Monday, June 22, 2020

ट्रांसपोर्टर का 31 टन अनाज लेकर फरार हुआ ट्रक मालिक मय माल के गिरफ्तार




दिनांक 11.06.2020 को नागरमल पिता हनुमान सहाय पारिक  निवासी 69 ब्रहम्पुरी कालोनी इंदौर  ने थाने पर रिपोर्ट किया कि ट्रक क्रमांक एम एच 18 बी जी 8968 मे माल खाद्य सामग्री जिसमे  रवा मुंग , चना दाल, उडद मोगर , गेहु , तुवर दाल , काली चना , आदि 31 टन माल को इन्दौर से रायचूर कर्नाटक ट्रक मालिक गब्बर खान एवं चालक महेश के साथ भेजा गया था आरोपीयो द्वारा उक्त माल रायचूर कर्नाटक न भेज कर खुर्द बुर्द कर अमानत मे ख्यानत किया फरियादी नागरमल की रिपोर्ट पर थाना भँवरकुंआ इंदौर पर अपराध क्रं. 354/2020 धारा 406,34 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना की गई ।
                उक्त प्रकरण मे  माल बरामदगी व आरोपीयो की  गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन मे एंव पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी को टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थाना प्रभारी भँवरकुंआ व्दारा  उनि बृजेन्द्र पाठक , उनि बी के रघुवंशी , सउनि अतंरसिह , प्रआर ओमप्रकाश सोलंकी व आर अक्षयसिह रावत , आर कमलसिह  की टीम गठित कर उक्त आरोपीयो की पतारसी कराई गई टीम द्वारा काफी मेहनत कर उक्त आरोपीयो की जानकारी प्राप्त कर मुख्य  आरोपी ट्रक मालिक गब्बर खान पिता हबूखान उम्र 40 साल नि. ग्राम बलखड़ थाना बलकवाड़ा तह. कसरावद जिला खरगोन से हिरासत मे लेकर पुछताछ कर आरोपी गब्बर से जिला खरगोन के जगंल मे उक्त माल कीमती 1400000/- रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
                उक्त कार्यवाही में उनि बृजेन्द्र पाठक , उनि बी के रघुवंशी , सउनि अतंरसिह , प्रआर ओमप्रकाश सोलंकी व आर अक्षयसिह रावत , आर कमलसिह की सराहनीय. भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment