Monday, January 18, 2021

o ए.बी बायपास रोड पर चाकु मारकर लूट करने वाले बाईक सवार, दो बदमाश पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में।

 


o   आरोपियान से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की अपाचे मो.सा व चाकु जप्त ।

o   आरोपीगण से थाना तेजाजी नगर क्षेत्र की नकबजनी के 05 प्रकरणों में हुआ खुलासा ।

o   आरोपियान के विरुद्ध इंदौर शहर के थाना एमआईजी, लसुडिया, कनाडिया व क्षिप्रा व जिला देवास , उज्जैन में पूर्व से दर्ज है कई अपराध 

o   तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा सादा वर्दी में एक महीने लगातार रैकी कर पकडा गया बदमाशों को ।

o   आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला इंदौर (पूर्व) द्वारा 10,000 रुपये के ईनाम की गई थी उद्घोषणा।

 

इन्दौर दिनांक 18 जनवरी 2020 - इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड करनें हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक जोन-3 इंदौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तेजाजी नगर पुलिस टीम द्वारा रूपये छीन कर फरार हुए दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।

     थाना तेजाजीनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित रालामंडल चैराहे के पास बायपास रोड इंदौर पर दिनांक 18.12.2020 को रोड के किनारे एक लोडिंग रिक्शा मे एक महिला व पुरुष बैठे थे। तभी पीछे से दो अज्ञात बदमाशो द्वारा बिना नबंर की मोटर सायकल से आकर चाकू व पिंचिस दिखाकर उनसे 06 हजार रुपये व दो चांदी की अंगुठी छिन ली। पुरुष द्वारा विरोध करने पर , उसके पेट में चाकु मारकर फरार हो गये। उक्त घटना पर थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 611/2020 धारा 307, 294, 34, 394, 397 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

                प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी तेजाजीनगर को एक पुलिस टीम बनाकर,त्वरित कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया तथा अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , जिला इंदौर (पूर्व) द्वारा 10,000 रुपये की उद्घोषणा की गई है। इसी क्रम पुलिस टीम द्वारा रोजाना शाम 06 से 10 बजे के बीच बायपास एबी रोड पर चिंहीत स्थानों पर प्रायवेट वाहन व सादा वर्दी में एम्बुस लगाये गये। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आर. विजेन्द्र को कार मे बैठाकर बायपास पर खडा कर दिया गया तथा अन्य बल के साथ बायपास के किनारे बैठ गयें। इसी दौरान कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक मो.सा. से आये और उनके द्वारा कुछ दूर पहले से अपनी मो.सा. की लाइट बंद करते हुये कार के पीछे मो.सा. को खडा कर दिया गया। तथा दोनो व्यक्तियों द्वारा कुछ देर इधर उधर देखा गया। तभी प्रआर मनोज दुबे द्वारा, सउनि दिनेश कुमार को जरिये मोबाइल संदेहीयान के होने की सूचना दी उसी समय संदेहीयान द्वारा कार मे बैठे आर. विजेन्द्र को दोनो ओर से घेरकर उससे कार के शीशे खुलवाने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्धों को घेरकर पकड लिया गया। उपरोक्त दोनो संदेहीयान की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक खटकेदार चाकु तथा अन्य सामान व नगदी रुपये मिले। दोनों बदमाशो से नाम पता पूछा तो उन्होने अपने अपने नाम क्रमशः 1. मोहन उर्फ सुरेश चैधरी पिता भागीरथ चैधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खोखरिया थाना बरोठा जिला देवास हाल मंजू बाई का मकान नट बोल्ट चैराहा मांगलिया जिला इंदौर तथा 2. कान्हा उर्फ कन्हैया मोगिया पिता नगदीराम मोगिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लेकोडा थाना नीलगंगा जिला उज्जैन हाल मालनवासा त्रिवेणी विहार कालोनी थाना नागझिरी जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपियो के कब्जे से एक बिना नम्बर की अपाचे मोटर साईकल भी जप्त की गई। आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर पर क्रमशः अपराध क्रमांक 43/2021 ,44/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्द किये जाकर, विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से पुछताछ करनें उनके द्वारा दिनांक 18.12.2020 को रालामंडल चैराहे के आगे लोडिंग रिक्शा चालक को चाकु मारकर, उससे 06 हजार रुपये नगदी व चांदी के आभुषण छीन लेना स्वीकार किया। जाने पर आरोपिगणों को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया जाकर, घटना में प्रयुक्त चाकु व मो.सा तथा चांदी की अंगुठी जप्त की गयी। आरोपीगणों से पुछताछ करनें पर उनके द्वारा थाना तेजाजीनगर क्षेत्र के अनुराधा नगर, तेजाजी नगर, लिम्बोदी, लोटस गार्डन कालोनियों में 05 घरो के ताले तोडकर सोने व चांदी के आभुषण चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपीगणों द्वारा स्वीकार किये गये अपराधों में चोरी गये मश्रुका की बरामदगी की जा रही है।

      उक्त कार्यवाही मे आरोपियों को पकङने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया, सउनि दिनेश कुमार, प्रआर 1215 मनोज दुबे, आर.3167 विजेन्द्र सिंह चैहान , आरक्षक देवेन्द्र परिहार , आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा, आर 348 नितीन बिल्लौरिया की सराहनीय भुमिका रही ।

 

o 70 किलो एम0 डी0 कीमती 70 करोड़ की खेप के साथ पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की संलिप्तता हुई उजागर,

 


o   मामले की छानबीन करते हुये आरोपी वेद प्रकाश व्यास व दिनेश अग्रवाल के खुलासे पर क्राईम ब्रांच इन्दौर ने इन्दौर व मंदसौर के 05 अन्य ड्रग्स पेडलर को दबोचा।

o   गिरोह के तार अब तक इन्दौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, एवं अन्य राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,से जुड़े।

o   गिरफ्तार आरोपियो ंसे पूछताछ पर एक दर्जन से भी अधिक ड्रग्स पेडलरों के संबंध में मिले सुराग,पतारसी जारी।

o   प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी।

 

इन्दौर दिनांक 18 जनवरी 2020 - मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु एसआईटी के गठन के साथ ही क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जिला इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्दंेश जारी किये गये थे।  

 

 

      ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2020 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के कुल 05 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी तथा 13 लाख नगदी सहित 02 चार पहिया वाहनों को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया था। गिरफ्तार किये गये आरेापियों के नाम निम्नानुसार थेरू वेदप्रकाष व्यास, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल, दिनेष अग्रवाल ववेंकटेष आईलहिया है। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर उनका साक्ष्य संकलन व पूछताछ हेतु 07 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक कार्यालय द्वारा क्राईम ब्रांच के अधिकारियों को नामांकित कर विशेष विवेचना दल गठित किया गया है। पुलिस रिमाण्ड में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ हुई जिसमें कुछ अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ जिनकी ड्रग्स की खपत व तस्करी कराने में संलिप्तता भी पाई गई। ऐसे ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी की गई व अन्य 05 आरोपियों को दिनांक 17.01.2021 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशूदा -

 

1 - आरोपी मो0 अशफाक खान उर्फ ए.सी. राज पिता अब्दुल कादर खान उम्र 45 साल निवासी म.न. 437 आजाद नगर पुरानी जेल के पीछे (सुर्जीत किराना के पास) थाना आजाद नगर इन्दौर

02 - तबरेज उर्फ गबरु पिता इजाहिद अलीउम्र 38 साल निवासी 69 जूना पीठा बडवाली  चैकी थाना सदर बाजार इन्दौर हाल 100 जूनीपीठा बडवाली चैकी इन्दौर

03- मोहम्मद कासीम पिता अब्दुलबशीर उम्र 31 साल निवासी 26 गफुर खाँ की बजरिया  थाना सदर बाजार इन्दौर                     

04- मोहम्मद सरदार खान पिताहाजीवली मोहम्मद खान उम्र 42 साल निवासी म.न. 42 शहर

    भौईबाडा कांच की मज्जिद केपास थाना सिटी कोतवाली मंदसौर     

05- रईस उद्दीन उर्फ रईस पितासुलतान सलाउद्दीन उम्र 48 साल निवासी भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इन्दौर

 

 

          उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह अपनेसाथी प्रमोद ककनानी निवासी मंदसौर एवं अन्य के साथ पूर्व में बाम्बे में नारकोटिक्स थाने पर वर्ष 2000 में पकडाया था जिसमे उसे 10 साल की सजा हुई थी एवं वर्ष 2013 में जेल से रिहा हुआ है। आरोपी सरदार पर मंदसौर जिले में 05-06 अपराध पंजीबद्ध है जिसमें कुछ मामलों में वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है।इसकी करीबी राजस्थान प्रतापगढ़ व म0प्र0 के मंदसौर के ड्रग माफियाआंे से भी होना ज्ञात हुआ है।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गेैर जमानती एवं 18 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 01 गैर जमानती एवं 18 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 23.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल स्वरूप इन स्कीम न 54 विजय नगर इंदौर स ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पवन पिता अयोध्या प्रसाद तिवारी, सचिन पिता महेश पटेल, कमलेश पिता लखनलाल, शुभम पिता धमेंद्र धामंडे, सुनील पिता नेमीप्रसाद, कमल पिता बुरखीलाल, इस्लामुद्दीन पिता नुरूद्दीन, शेखर पिता रणछोण मंडलोई, अशोक पिता लखनलाल इग्लें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 54500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा पहाडी के पीछे इंदौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, कुलदीप, जितेंद्र उर्फ सोनू पाटिल, नवीन, निर्मल प्रजापत, शुभम सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4070 रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 613 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी निलेश निहोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1615 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर आम रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 666 न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी गोलु सिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुखलिया इन्दौर निवासी रेखाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चैकी रंगवासा राऊ और नयापुरा रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चांदनी चैक रंगवासा इन्दौर निवासी कमलाबाई चैहान पति छोटु चैहान और नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी नादानबाई पति प्रहलाद चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 620 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वाला ग्राउंड भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 28 भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी आदित परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 1 प्रजापत नगर इन्दौर निवासी गोलु पिता लालु अचाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 कों 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला धारनाका मंहु इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 14 पेशंनपुरा मंहु इन्दौर निवासी रवि यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोदरिया ठंडी सडक इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कोदरिया इन्दौर निवासी कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पंचडेरिया इन्दौर निवासी सावित्री बाई पति स्व बाबुलाल और ग्राम पंचडेरिया तह सांवेर इन्दौर निवासी चिंतामण और ग्राम पंचडेरिया इन्दौर निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 12.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेणुका ढाबा के पास थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रेणुका टेकरी ग्राम सातमिल थाना खुडैल निवासी सुमेरसिंह पिता सुखलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 कांे 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी चस्का पिपल्याराव इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 122 ई सेक्टर ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी इन्दौर निवासी दीपक पिता प्रकाश चैहान को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 कांे 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गली न 2 इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 198/2 नया बसेरा इन्दौर निवासी विजय पिता पंढरीनाथ सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल चैराहा आगे बायपास रोड मोड पर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मंजु बाई का मकान नट बोल्ट चैराहा मांगलिया इन्दौर निवासी मोहन उर्फ सुरेश चैधरी और उज्जैन निवासी कांहा उर्फ कन्हैय्या मोगिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध करतुस जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 कांे 10.10 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पास इदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एकता नगर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कम्युनिटी हाल के पास जुना रिसाला इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गली न 1 जुना रिसाला गम्मु पोपो का मकान इन्दौर निवासी सुभान खांन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नुरानी नगर चैराहा सार्वजनिक शौचालय के पास धार रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजकुमार सिरपुर बाक इन्दौर निवासी रफीक और राजकुमार नगर सिरपुर बाग इन्दौर निवासी अतीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।