Sunday, January 1, 2012

23 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्‌घाटन

इन्दौर -दिनांक 01 जनवरी 2012- उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि 23वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्‌घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर व्दारा यातायात रैली को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया । यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता से सम्बधित बेनर्स एवं पोस्टर लिये आर.आई.ग्रुप के लगभग 200 बच्चों के साथ यातायात पुलिस का बल प्रातः 10 बजे एस.एस.पी.कार्यालय रानीसराय से होकर एम.टी.एच.कम्पाउण्ड यातायात कार्यालय में समाप्त हुआ,।
        यातायात पार्क में यातायात विद्गोषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोद्गाी व्दारा नगर के यात्री वाहन चालकों को यातायात सम्बन्धी प्रद्गिाक्षण दिया गया । इस प्रद्गिाक्षण केम्प के प्रथम चरण में 50-60 वाहन चालकों प्दारा यातायात वाहन चालन के गुरू सिखे । यातायात क्रेन वाहन व्दारा सम्पूर्ण सम्पूर्ण शहर में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार तथा एनाउन्समेट किया गया। सांयकाल समय पलासिया चौराहे पर तथा राजबाड़े पर यातायात से सम्बधित फिल्म प्रदद्गर्िात की जावेगी। ट्रेजर आयलैण्ड में यातायात पुलिस एवं कासलीवाल होण्डा के सहयोग से सेम्यूलेटर प्रद्गिाक्षण एवं सेफ्‌टी रायडिंग ब्रोसर कावितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ।

10 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2011 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 दिसम्बर 2011 को 04 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 जनवरी 2012- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2011 को 18.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर छोटी ग्वालटोली इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुन्ना, महेद्गा, मुन्ना तथा बिहारी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 हजार 245 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2011 को जबरन कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अमरसिंह, भैयालाल, रामू, महेन्द्र, दिनेद्गा, श्रवण, कैलाद्गा, मोहम्मद शेख तथा कोमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4470 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2011 को 18.00 बजे ग्राम खुड़ैल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हैदर पिता सत्तार खॉ (51) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 जनवरी 2012- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 31 दिसम्बर 2011 को 16.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुड़ैल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले परमानंद पिता राज पाल (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।