इन्दौर-दिनांक
23 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22
दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 23 दिसंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 33
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 87 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22
दिसंबर 2019 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 87
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआॅ खेलते हुए
मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें ताश पत्तो
द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, सुरेश पिता रतन सिंह सोलंकी, अर्जुन
पिता रमेश सिसोदिया, घनश्याम पिता गणपति सोलंकी, राधेश्याम
पिता मायाराम, पूनमचंद्र पिता गोरेलाल, शिवा पिता विजय
वर्मा, नवरतन, द्वारिका प्रसाद, नवल, अजय,
आकाश
पिता कैलाश सिंह, सूरज पिता मांगीलाल राजपूत, त्रिभुवन,
रामाश्रय,
साबिर,
रामकृपाल,
सोनू
ठाकुर, रामचंद्र उर्फ भूरा, कालू कैथवास, लोकेश, विशाल,
विनोद,
पप्पी
उफ्र तेजबहाुदर, राजेश, अंकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4025
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब
ले जातें/बेचतें हुए मिलें, देव श्री कालोनी सुखलिया इंदौर निवासी
रामकन्या पति गोविंद चैहान, देव श्री कालोनी सुखलिया निवासी हरि
पिता देवीलाल चैहान, शिव नगर निवासी सूरज गोस्वामी, ग्राम
भौरासला निवासी भगवानसिंह, ग्राम अलवासा बासूबाई पति विक्रम तथा
टिगरिया बादशाह कांकड़ निवासी प्रकाश पिता आत्माराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को 20.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गंगाघाटी से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गंगाघाटी इंद्रानगर निवासी मोहन
भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1320 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम दर्जी कराड़िया आम रोड़ से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम दर्जी
कराड़िया इंदौर निवासी ईश्वर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जम्बुखोदरा बड़िया के पास से अवैध
रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बड़िया निवासी सेवाराम भील को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के सामने भमौरी से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 224 सी सेक्टर
स्कीम न. 78 इंदौर निवासी पंकज चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा दरवाजा गेट के पास खजराना से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, चमार मोहल्ला
खजराना इंदौर निवासी धन्नालाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को 23.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीसीएम हाईट्स के पीछे से अवैध
हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 15 मूसाखेड़ी मयूर नगर इंदौर निवासी नीरज
ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।