Monday, June 9, 2014

मोबाईल चोर गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 जून 2014- थाना हातोद क्षैत्रांतर्गत दिनांक 03 जनवरी 2014 को फरियादी सुशील पिता जगदीश शर्मा निवासी 30 खातीपुरा जेल रोड़ इंदौर ने रिपोर्ट किया कि उसका सैमसंग टेब-2 मोबाईल, हनुमान चौक कुण्ड हातोद से चोरी हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हातोद पर अपराध क्रं. 05/2014 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी हातोद व उनकी टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी विनोद उर्फ नाना पाटेकर पिता नंदराम (19) निवासी चमार मोहल्ला हातोद को गिरफ्तार कर इससे उक्त सेमसंग टेब-2 मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी विनोद उर्फ नाना पाटेकर इससे पूर्व भी 02 बार चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है।

13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गिरफ्तारी, 77 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2014 को 13 गिरफ्तारी तथा 77 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 जून 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 जून 2014 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली वाली गली जल्ला कालोनी खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मुबारिक, इब्राहिम तथा शेख सद्‌दाम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10015 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जून 2014 को 19.50 बजे, श्रीकृष्ण संगीत विघालय एमआईजी कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल, कुलदीप तथा चेतन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कलदिनांक 08 जून 2014 को 10.20 बजे, बीमा अस्पताल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजय पोरवाल तथा वासुदेव महल्ले को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 जून 2014 को 21.30 बजे, नया पीठा बालवाड़ी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें शाबीर, जयप्रकाश, मुजफ्‌फर, अनिस तथा सलीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2014 को 14.50 बजे, नाइन नाईस ढाबे के पीछे उमरीखेड़ा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें उमरीखेड़ा में रहने वाले जितेन्द्र, लालचंद, शशिकांत तथा मुकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा  कल दिनांक 08 जून 2014 को 11.50 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इदरिश नगर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम पोरवखुर्द थाना पंधाना जिला खण्डवा हाल मयूर नगर निवासी-जयप्रकाश उर्फ बबलूू पिता कन्हैयालाल देवड़ा (24), मयूर नगर निवासी-नीरज पिता गणपत ठाकुर (20), ग्राम बाडीगॉंव तह.-गुलामा जिला शाजापुर निवासी-रितेश पिता बसंतीलाल ठाकुर (19) तथा चौहान नगर इंदौर निवासी-मुकेश पिता जगदीश देवड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01-01 देशी पिस्टल मय 01-01 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।