Saturday, December 4, 2010

घरेलू गैस टंकियो का व्यवसायिक उपयोग करते हुये दो के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर - दिनांक ०४ दिसम्बर २०१०-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० के १८.५० बजे खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रदीप पिता सुदंरलाल जैन (४९) की रिपोर्ट पर मोहनलाल पिता शंकरलाल (३२) निवासी गणेष गंज इंदौर के विरूद्व धारा ३/७ ईसी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी मोहनलाल अपनी ४/६ नार्थ राजमोहल्ला इंदौर स्थित नमकीन दुकान में घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग करते हुये पाया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० के १४.३० बजे खाद्य आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर राजेष पिता राधाकिषन जोषी (३५) निवासी १०४ संविद नगर इंदौर के विरूद्व भी ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी राजेष जोषी अपनी दूध की दुकान में घरेलू गैस टंकीयो का व्यवसायिक उपयोग कर रहा था।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले मॉ विहार कॉलोनी इंदौर निवासी बलवीरसिंह पिता काषीराम ठाकुर (४०) तथा महेष पिता मांगीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ९६ क्वाटर, ६ बॉटल अंग्रेजी शराब तथा २४ बॉटल बीयर बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को २०.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले अर्जुनपुरा इंदौर निवासी विजय पिता मन्नूलाल जाटव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपये कीमत की ९० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को १९.०० बजे आरटीओ रोड घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कृष्णा पिता षिवराम कामले (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे ग्राम बागोदा तलाई से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता दुलीचंद ठाकुर (३५) तथा ग्राम चरवाडा निवासी बाबू पिता नरपतसिंह कलोता (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को १५.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेती मण्डी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्रम, विजय, दिलीप, हरीष, षिवराम तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०३ दिसम्बर २०१० को १३.३० बजे नाकेवाला रोड ७ वी गली इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले गंगानगर इंदौर निवासी गौरव पिता सुभाष सोलंकी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।