Saturday, August 7, 2021

· घर में घुसकर मोबाइल चुराने वाला शातिर नकबजन, पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज की गिरफ्त में

 

·        सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की मदद से पकड़ में आया आरोपी।

 

·        आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन बरामद।

 

इंदौर दिनांक 7 अगस्त 2021 शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चन्द्रावतीगंज द्वारा घर में घुस कर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी पारदी को पकड़कर उससे 3 मोबाईल बरामद किये गये हैं ।

         विगत दिनो थाना क्षेत्र में रात्रि में घर में घुस कर 3 मोबाईल चोरी होने की सूचना फरियादी द्वारा दी गई थी।  जिस पर थाना चन्द्रावतीगंज पर अपराध क्र 76/2021 धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी चंद्रावतीगंज द्वारा टीम का गठन कर उसे लगाया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के कई CCTV फुटेज को बारिकी से देखते टी शर्ट के कलर के आधार पर आरोपी मुकुन्द पिता शंकर पंवार जाति पारदी निवासी पोटलोद रोड चन्द्रावतीगंज को पकड़ा गया । बाद  पुछताछ कर उससे चोरी गये  3 एंड्रॉयड मोबाईल क़ीमती 30200 रू बरामद किये गये । आरोपी मुकुन्द पंवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

         उक्त कार्यवाही में  थाना चंद्रावतीगंज के सउनि राधेश्याम परमार , प्र आऱ 1593 सुरेन्द्र शर्मा , आर 3037 कृष्ण कुमार, आर 927 नरसिह का सराहनिय योगदान रहा।

· साफ्टवेयर इंजिनियर के साथ लूट करने वाले लुटेरे, आए पुलिस की गिरफ्त में।

·        लूट करने वालो तीनों आरोपियों में एक अपचारी बालक भी हैं शामिल।

 

·        पुलिस थाना जूनी इन्दौर ने चंद घण्टो मे लूट के आऱोपियो को किया गिरफ्तार।

 

·        आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल व पर्स सहित घटना में प्रयुक्त चाकू एवं जुपिटर गाड़ी भी बरामद।

 

इंदौर दिनांक 07 अगस्त 2021 –पुलिस थाना जूनी इंदौर पर दिनांक 07/08/2021 को फरियादी जितेश ओचानी पिता रविन्द्र  ओचानी उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमनगर इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05/08/21 के रात्री करीब 9/30 बजे आफिस से घर जाते समय जैकब आवाद धर्मशाला के पास एक स्कूटर क्रमांक एमपी09यूके5578 पर सवार तीन लडको ने चाकू की नोक पर मोबाईल व पर्स छीन लिया था।  जिस पर तत्काल थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्रं. 333/21 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

            पुलिस थाना जो इंदौर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 07/08/2021 को मुखबीर की सूचना पर प्रकऱण के आरोपी 1. सागर उर्फ निखिल पिता मोहनलाल सोनेर उम्र 19 साल नि. 100 मुराई मोहल्ला थाना रावजी वाजार इंदौर 2. प्रमोद जादौन पिता स्व. भूरे सिहं जादौन उम्र 19 साल नि. 36 व्याल फाला थाना रावजी बाजार इंदौर  व एक अपचारी बालक को गिऱफ्तार किया गया ।

            प्रकऱण मे आरोपियो से लूटा हुआ मोबाईल , पर्स व घटना मे प्रयुक्त वाहन जूपीटर क्रमांक एमपी09यूके5578 जप्त किया गया तथा धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया ।

      उक्त कार्य मे थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया , उनि दीपक जामौद , आऱक्षक 1105 शैलेन्द्र व आऱक्षक 2429 विनित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

अंतराष्ट्रीय मूल्य 01 करोड़ 10 लाख की 01 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग के साथ मंदसौर के एक बड़ा तस्कर, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।

 

ऑपरेशन प्रहार के तहत इन्दौर क्राईम ब्रांच की दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही ।

 ·        पूर्व में 70 किलो से भी अधिक जप्त हुई एम.डी ड्रग्स में गिरफ्तार आरोपियों से है उक्त तस्कर का कनेक्शन ।

 

·        आरोपी स्थानीय मन्दसौर व आस-पास के जिलों में व सीमावर्ती राज्य राजस्थान व अन्य राज्य मुम्बई(महाराष्ट्र) व चैन्नई (तमिलनाडू) में दलालों के माध्यम से एम.डी ड्रग्स की करता था तस्करी 

 

·        अब तक करोड़ो रुपये कीमत की ड्रग्स मुम्बई व अन्य शहरों में खपा चुका है आरोपी, 2-5 किलो एम.डी ड्रग्स के क्रय-विक्रय की पुष्टी हुई है ।

 

इंदौर- दिनांक 07 अगस्त 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहारचलाया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में योजनाबध्द तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये थे एवं ड्रग्स माफिया की  गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

    

            इसी अनुक्रम में थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को अवैध मादक पदार्थ के संबंध में असूचना सकंलन हेतु निर्देशित किया गया था इसी तरतम्य में आज दिनांक 06/08/2021 को थाना क्राईम ब्रांच पर मुखबिर द्वारा उपस्थित आकर सूचना दिया कि मंदसोर जिले का एक बड़ा तस्कर अय्युब कल्लू शाह निवासी श्यामगढ जिला मंदसौर का अवैध मादक पदार्थ एम.डी ड्रग्स की बड़े पैमाने की  तस्करी में लिप्त है जो एम.डी माल लेकर मंदसौर से लेकर इन्दौर ग्राहको की तलाश में आने वाला है और छत्रीपति शिवाजी चैराह (भुट्टा चौपाटी ) सावेंर वायपास इन्दौर उज्जैन रोड पर डिलेवरी लेकर आयेगा और यदि माल डिलिवर हो गया तो तत्काल निकल भी जायेगा । जो सूचना पर स्वतंत्र साक्षियों के हमराह होकर एक चार पहिया वाहन पार्टी व दो मोटर साईकिल पार्टी तैयार की गई और रेड कार्यवाही के संबंध में  समझाईश देकर विवेचना किट के साथ थाना प्रभारी अपराध शाखा व उनकी टीम को तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए ।

           

            मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल छत्रपती शिवाजी चैराहा (भुट्टा चैराहा) सांवेर बायपास इन्दौर उज्जैन रोड थाना सावेंर जिला इन्दौर के पास पंहुच कर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति का इंतजार करने लगे तभी क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 साल के आसपास लग रही थी यात्री प्रतिक्षायल घटना स्थल पर घेराबंदी कर उक्त  सन्देही को हिरासत व कब्जे मे लिया गया । पूछने पर अपना नाम अय्यूब पिता कल्लू शाह उम्र 40 साल निवासी एकलव्य स्कूल के पास माकडी रोड श्यामगढ तहसील श्यामगढ थाना श्यामगढ जिला मंदसौर होना बताया । इसी क्रम में  समक्ष पंचान संदेही अय्यूब पिता कल्लू शाह के आधिपत्य वाला भूरे मटमैले रंग का पीट्टू बैग से बरामद थैली मे रखे क्रिस्टल नुमा व पाउडर नुमा संदिग्ध पदार्थ डम्च्भ्म्क्त्व्छम् डक् क्त्न्ळै को थैली सहित तोला गया जो कुल वजन 1.100 (01 किलो 100 ग्राम) होना पाया गया जिसकी समक्ष पंचान सैपल की कार्यवाही की गई । उक्त अवैध मादक पदार्थ के अलावा आरोपी के कब्जे से उपयोग किये जाने वाले 2 मोबाईल हैंडसेट नगदी 1450/- रुपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही कर वापसी कर थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर में अपराध क्र 22/2021 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंचीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

             प्रकरण की विवेचना की दौरान आरोपी अय्युब उर्फ मारसाहब पिता कल्लु शाह उम्र 42 साल नि तहसील रोड एकलव्य स्कुल के सामने श्यामगढ जिला मंदसोर से पुछताछ की गई जो बताया कि वह 70 किलो एम.डी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी रईसउद्दीन खान व दिनेश अग्रवाल को अच्छे से जानता है और एम.डी ड्रग्स के संबंध में इन्ही से बात-चीत होती थी और जेल जाने से पुर्व है दिनेश अग्रवाल और रईस व अन्य के माल दिया था जिसमें से उसके द्वारा स्थानीय व अन्य राज्यों में दलालों के माध्यम से खपाना बताया इसके पास दूसरे राज्यों के तस्कर संपर्क कर आते रहते है और उनके माध्यम से दिनेश व रईस के द्वारा दिया गया माल खपाया गया है । क्राईम ब्रांच द्वारा पुर्व में की गई कार्यवाही के बाद उक्त आरोपी अपने क्षेत्र से फरार हो गया था और बचे माल को इन्दौर तरफ ग्राहको की तलाश हेतु खापने आया था । उक्त आरोपी पर क्राईम ब्रांच की सतत् निगरानी में था और मुखबिर की सूचना की पुष्टी होने पर बड़ी कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से बैंड बाजे का कामकाज है और इसी काम के दौरान टैंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से मुलाकात हुई थी और एम.डी ड्रग्स के सिलसिले में रईस से मुलाकात हुई थी और आरोपी से जप्त माल का संबंध पुर्व में गिरफ्तार आरोपी वेदप्रकाश व्यास से भी है। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड ,चल-अचल संपति ,सौरत की जानकारी निकाली जा रही है । इन्दौर क्राईम ब्रांच के द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत दुसरी बड़ी कार्यवाही की गई है और एक और बड़े रैकेट को तोड़ने में इन्दौर क्राईम ब्रांच को सफलता मिली है जो उक्त आरोपी से जुड़े सभी लोगों का जानकारी निकाली जा रही है कि उक्त माल को किन किन व्यक्तियों के माध्यम से कहां-कहा खपाया गया।



पुलिस मित्र हेतु राजेंद्र नगर थाना इलाके में विभिन्न रहवासी संघ तथा सुरक्षा एजेंसी और उनके कर्मचारियों के बीच बैठक

 

                जनता-पुलिस सहयोगी होकर रोकेंगी अपराध


 इंदौर -दिनांक 07 अगस्त 2021-  शहर में सुरक्षित वातावरण हेतु जनता व पुलिस के बीच बेहतर आपसी संवाद व सामंजस्य का निर्माण हो इसी उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा   सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस को आम जनता से जुड़ाव हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 6/8/2021 को थाना क्षेत्र में स्थिति विभिन्न कॉलोनी में रहने वाले रहवासी और रहवासी संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

 

 इस बैठक का मूल उद्देश्य यह था कि इलाके में अपराध पर नियंत्रण हो और पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय और चर्चा का दौर बना रहे,  रहवासी संघ से जुड़े लोगो को थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के द्वारा यह सुझाव दिया गया कि जब भी उन्हें घर के आसपास कोई संदिग्ध नजर आता है जो यह प्रतीत होता है कि वह इलाके या किसी घर की रैकी कर सकता है तो उसे तत्काल वहा से हटाएँ तथा पुलिस को सूचना दे, इसके साथ ही अपने घरो में लगे सीसीटीव्ही कैमरे ठीक कार्य कर रहे या नही ये सुनिश्चित कर कालोनियो में सीसीटीवी कैमरे हो इस हेतु प्रयास करेंगे, इलाके में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसी को यह समझाइश दी की जब भी कोई नया गार्ड किसी टाउनशिप में काम करने आएगा उसका सत्यापन थाने में कराया ही जाए, साथ ही चौकसी से काम करे, पुलिस के साथ मिलकर गतिविधि पर नजर भी रखे।


 इस दौरान थाना प्रभारी ने इलाके के लोगो को अपना मोबाइल नंबर दिया, ताकि वह अपने रहवासी संघ के बने ग्रुप में जोड़े, इसमें महत्त्वपूर्ण सूचना का आदान प्रदान करे, तथा रात्रि गस्त में रहने वालों से समन्वय कालोनी के पुलिस मित्र से हो व किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल फोन कर सम्पर्क कर सकेताकि इलाके में किसी भी तरह की कोई बड़ी वारदात न हो सके , इस दौरान विभिन्न रहवासी संघ से जुड़े लोगो ने थाना प्रभारी को आश्वश्त किया, साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया की वह भी पुलिस के साथ मिलकर रात के वक़्त कुछ घंटे रात्रि गश्त में शामिल होंगे, ताकि रात में होने वाली वारदात पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 152 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 152 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

42 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

002 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2021 को 02 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अरशद, आमीन, आसिफ, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 430 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया चैराहे के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, खातीपुरा निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिज्जुखंेडा कांकड पुलिया के पास और 769 निरंजनपुर गांव इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लसुडिया कांकड निवासी बलवंत और 769 निरंजनपुर गांव निवासी मुकेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 को 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के पास नेहरु नगर राऊ के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नंेहरु नगर निवासी निवासी सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब पाल के पास ग्राम मुकाता सांवेर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम मुकाता सांवेर निवासी अंिकंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें स 400 रुपयें कीममत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुंकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल के पास इंदौर सें सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 58/01 फिरोज चैहान को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पास पार्ट के आफिस के पास स्कीम नं0 140ं इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, स्कीम नं 140 निवासी मोईन पिता शंेख को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेश्ंाीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोंतीबाबा मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, लाला का बगीचा बडा कुआं के पास से निवासी सूरज और पवन ठोसरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल माॅकेट गौरी नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 347 गौरी नगर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता नगर सरकारी स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, एकता नगर निवासी रितीक और मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पृथक- पृथक छुरे जप्त किया गया।

पुलिस थाना चंदननगरं द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कांें 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, चंदननगर निवासी सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कों 4.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी के  सिंधी कालोनी के पास से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मोहित जैसवानी और जयदीप कुकरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, पप्पु, निलेश, सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।