Monday, May 2, 2011

विश्व अस्थमा दिवस पर यातायात नियंत्रण कार्यालय एम.टी.एच. कम्पाउण्ड मे स्वास्थ शिविर कार्यक्रम

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि विश्व अस्थमा दिवस ३ मई के अवसर पर यातायात नियंत्रण कार्यालय एम.टी.एच. कम्पाउण्ड मे प्रात: ८ बजे से १२ बजे तक मेकलिओड्स फर्मासिटिकल्स लिमिटेड के सौजन्य से अस्थमा स्वास्थ शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में डॉ. योगेश्वर मालवीय व उनकी टीम के द्वारा अधुनिक यंत्रो से विभिन्न जॉच की जायेगी तथा उक्त बीमारी से बचाव व इलाज के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी।
अस्थमा स्वास्थ कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व प्रदीप चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम महेन्द्र जैन, यातायात थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व मेकलिओड्स फर्मासिटिकल्स लिमिटेड से विवेक शर्मा, संजय सिंह, राजनिश द्विवेदी, वाशी अहमद अंशारी मौजूद होंगे। यातायात विभाग द्वारा समय समय पर पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ हेतु स्वास्थ निरिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है। यह शिविर भी उक्त कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।

यातायात विभाग के द्वारा राजबाड़ा बाजार क्षैत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्ययोजना की तैयारी

मध्य प्रदेश की औधोगिक राजधानी, इन्दौर की हृदय स्थली, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, व प्रदेश स्तर का पर्यटन स्थल, राजबाड़ा क्षेत्र शहर का अत्यन्त व्यस्ततम क्षेत्र है। इसके आस-पास प्रदेश स्तर के बड़े बाजार जैसे बर्तन बाजार, खजूरी बाजार, सराफा बाजार, पीपली बाजार, शक्कर बाजार, कपड़ा बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, सीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, नलिया बाखल, आदि स्थित है । इन बाजारो के उत्तर में एम.जी.रोड़, दक्षिण में जवाहर मार्ग, पूर्व में राजबाड़ा, पश्चिम में मल्हारगंज, का लोहार पटटी क्षेत्र स्थित है। जवाहर मार्ग से ७-मार्ग,एमजी रोड़ से ८- मार्ग, लोहार पटटी से -३ मार्ग, एवं राजबाड़ा की ओर से-२ मार्ग, इस प्रकार कुल-२० मार्ग इन बाजारो को आपस में जोड़ते है। इसके अतिरिक्त अन्दर ही अन्दर इन बाजारो को ८ अन्य मार्गो से जोड़ा गया है। इन मार्गो से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाले लगभग ५०००० हजार थोक व्यापारी प्रतिदिन आवागमन करते है।
विगत दिवस क्षैत्र के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा बाजार क्षैत्र की विभिन्न समस्याओ जिनमें अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या आदि को लेकर श्रीमान पुलिस महानिरिक्षक को ज्ञापन दिया गया था जिस पर से यातायात विभाग के द्वारा उक्त बाजार क्षैत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जा रही हैै। यातायात विभाग ने बाजार क्षैत्र के सभी प्रमुख एवं छोटे बड़े व्यापारिक संगठनो से आग्रह किया है कि वे अपने अपने बाजार में यातायात तथा अन्य संबधित जानकारी तथा समस्याओं के निराकरण के संबध में अपने सुझाव पत्र द्वारा दिनांक ०८.०५.११ तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय यातायात, उप पुलिस अधीक्षक पश्चिम या थाना प्रभारी सराफा के कार्यालय में भेज सकते है। यातायात तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके भेजे गयी जानकारी तथा समस्याओं पर विचार कर उनका निराकरण कार्य योजना के तहत वृहत बैठक में संबंधित विभागो व लोगो के साथ चर्चा उपरांत योजना बद्ध रुप से किया जायेगा।


म.प्र. पुलिस संयुक्त सेवा प्रकल्प एवं रोटरी क्लब्स काउसिंलिंग सेंटर का उद्घाटन




 
इन्दौर - दिनांक ०२ मई २०११- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल, पुलिस महानिदेष श्री एस.के.राउत एवं रोटरी मण्डल ३०४० के मण्डलाध्यक्ष (०८-०९) आलोक बिल्लौट के संयुक्त प्रयासो से म.प्र. पुलिस एवं रोटरी सदस्यो के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत काउसिंलिंग सेन्टर का गठन किया गया। इसके पूर्व भोपाल में यह केन्द्र स्थापित होकर कार्य करना आरम्भ कर चुका है।
        इस श्रंखला में अब इन्दौर में सर्वप्रथम सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत काउसलिंग सेन्टर आरम्भ किया जा रहा है इस केन्द्र में विशेषज्ञ मनोचिकित्सको के द्वारा समय-समय पर पुलिस बल और उनके परिवार के सदस्यो का परामर्ष दिया जावेगा, इससे पुलिस के जवानो से लेकर अधिकारियो तक स्ट्रेस निदान की समस्याओ से लाभान्वित हो सकेगें। प्राथमिक तौर पर यह सेवा सप्ताह में एक दिन के लिए प्रति शनिवार उपलब्ध कराई जावेगी। अध्यक्ष कर्नल वटस जो कि इस कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार है, ने बताया कि इन्दौर में समय-समय पर परामर्ष केन्द्र में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ उनके द्वारा सेमिनार आयोजित किये जाएगें।
        पुलिस सदस्यो के परिवार खास कर उनके बच्चो के लिए रोटरी सदस्यो द्वारा केरियर काउसिलिंग के कार्यक्रम भी तैयार किये जा रहे है। इस कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री एस.के. भार्गव है। समय-समय पर विभिन्न व्यवसाय के विषेषज्ञ पुलिस सदस्यो के बच्चो का भविष्य में किस दिषा में उनकी पसन्द योग्यता व षिक्षा में अपना क्षेत्र चुन सकते है।
        परामर्ष केन्द्र का शुभारम्भ आज दिनांक ०२/०५/२०११ को पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर झोन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कर कमलो द्वारा किया गया। इसी श्रंखला में प्रथम दिवस पर ही सौ परिवारो का परामर्ष कार्यक्रम रखा गया। रोटरी मनोवैज्ञानिक विषेषज्ञ माया बोहरा द्वारा परिवार के सदस्यो से विस्तृत चर्चा का सत्र रखा जावेगा।
       उद्घाटन समारोह का संचालन रोटरी क्लब भोपाल के संस्थापक कर्नल भारत भूषण ने किया । समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, रोटरी क्लब के मुख्य रोटेरियन डिप्टी गर्वनर रोटेरियन अतुल गार्गव, डिप्टी गर्वनर नोमिनी रोटेरियन लोकेन्द्र पापालाल, पीडीजी रोटेरियन रमेष तिवारी तथा करीबन ३० रोटेरियन उपस्थित थे।

०६ आदतन, २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थायी, २९ गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ मई २०११ को ११ स्थायी, २९ गिरफ्तारी व ९४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ मई २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रतवी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इमरान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद बषीर तथा मोहम्मद शाकिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को २०.५० बजे न्यू प्रकाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सजन, दिलीप तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १६.२५ बजे इन्द्रा कॉलोनी महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले चंद्रपाल, मुक्तासिंह, चिन्टू, इन्द्र बहादुर, अजय तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १८.४० बजे लुनियापुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष पिता अंबिकाप्रसाद तथा राजेष पिता सुदंरलाल को पकडा।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को ०२.१० बजे घड़ी वाली मस्जिद के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद इप्तियार तथा मोहम्मद हारून को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ मई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गब्बर पिता शंकरराव हटकर (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ हजार ७५० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १४.३० बजे न्यू गौरीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता राजू जतेरिया (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १७.३५ बजे हतुनिया फाटा के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कड़ाड़िया निवासी अखलेष पित सीताराम (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपए कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १३.३० बजे ग्राम धामनोद आंजना से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हिन्दू पिता हेमजी बागरी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १७.०० बजे हनुमान चौक हातोद से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गुरदाखेड़ी निवासी मानसिंह पिता प्रहलाद (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १५.१० बजे चौपाटी चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अमजद पिता अफजल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपए कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को २०.३० बजे नोलाना आमरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही नोलाना निवासी महेन्द्र पिता शंकरलाल मालवीय (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपए कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०२ मई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १७.३० बजे प्रजापत नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी संदीप पिता देवेन्द्र सोनी (२३) तथा विजयश्री नगर इंदौर निवासी विनीत पिता राजेन्द्र शर्मा (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १०.३० बजे घोड़ाबड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले चैनसिंह पिता रायसिंह भील (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को पलासिया चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महावर नगर इंदौर निवासी गणेष पिता मनोज पिपलोदिया (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।