Monday, May 2, 2011

यातायात विभाग के द्वारा राजबाड़ा बाजार क्षैत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्ययोजना की तैयारी

मध्य प्रदेश की औधोगिक राजधानी, इन्दौर की हृदय स्थली, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, व प्रदेश स्तर का पर्यटन स्थल, राजबाड़ा क्षेत्र शहर का अत्यन्त व्यस्ततम क्षेत्र है। इसके आस-पास प्रदेश स्तर के बड़े बाजार जैसे बर्तन बाजार, खजूरी बाजार, सराफा बाजार, पीपली बाजार, शक्कर बाजार, कपड़ा बाजार, मारोठिया बाजार, बोहरा बाजार, सीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, नलिया बाखल, आदि स्थित है । इन बाजारो के उत्तर में एम.जी.रोड़, दक्षिण में जवाहर मार्ग, पूर्व में राजबाड़ा, पश्चिम में मल्हारगंज, का लोहार पटटी क्षेत्र स्थित है। जवाहर मार्ग से ७-मार्ग,एमजी रोड़ से ८- मार्ग, लोहार पटटी से -३ मार्ग, एवं राजबाड़ा की ओर से-२ मार्ग, इस प्रकार कुल-२० मार्ग इन बाजारो को आपस में जोड़ते है। इसके अतिरिक्त अन्दर ही अन्दर इन बाजारो को ८ अन्य मार्गो से जोड़ा गया है। इन मार्गो से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाले लगभग ५०००० हजार थोक व्यापारी प्रतिदिन आवागमन करते है।
विगत दिवस क्षैत्र के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा बाजार क्षैत्र की विभिन्न समस्याओ जिनमें अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या आदि को लेकर श्रीमान पुलिस महानिरिक्षक को ज्ञापन दिया गया था जिस पर से यातायात विभाग के द्वारा उक्त बाजार क्षैत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जा रही हैै। यातायात विभाग ने बाजार क्षैत्र के सभी प्रमुख एवं छोटे बड़े व्यापारिक संगठनो से आग्रह किया है कि वे अपने अपने बाजार में यातायात तथा अन्य संबधित जानकारी तथा समस्याओं के निराकरण के संबध में अपने सुझाव पत्र द्वारा दिनांक ०८.०५.११ तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय यातायात, उप पुलिस अधीक्षक पश्चिम या थाना प्रभारी सराफा के कार्यालय में भेज सकते है। यातायात तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके भेजे गयी जानकारी तथा समस्याओं पर विचार कर उनका निराकरण कार्य योजना के तहत वृहत बैठक में संबंधित विभागो व लोगो के साथ चर्चा उपरांत योजना बद्ध रुप से किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment