Monday, September 28, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 17 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को 03 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी, वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहे के पास खाली मैदान खजराना और नाहर शाह वली दरगाह मैदान खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत कर जुआ खेलते हुए मिलें, फिरोज, तबरेज, नासिर, युसुफ और रईस खान, अय्युब खान, महबुब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे  6000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे दीपमाला रोड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत कर जुआ खेलते हुए मिलें, बालचंद्र, मनोज पाल, मुकेश, बिहारी, सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत कर जुआ खेलते हुए मिलें, अनिल जाधव, लखन राठौर, अमृत, सुरेश, राकेश भालसे, सुरेश निहाल, कालुराम रोकडे, राधेश्याम बिल्वे, सोनू भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 का 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड शौचालय के पास इंन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फुटफाथ की दुकान बडवानी प्लाजा के सामनें निवासी बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को 13.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहे स्कीम न 134 खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 207 ए आईडिया मल्टी बिल्डिंग स्कीम न 134 खजराना निवासी राजकमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25000 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को 11.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वंश एव्हरफ्रेश किराना की दुकान के पास तेली खेडा मंहु और पेड के निचे जेल रोड तेलीखेडा मंहु इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न 95 तेलीखेडा जेल रोड निवासी विशाल शकन्य और म न 18 तेलीखेडा निवासी सचिन ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगदीश का घर के सामने नोमील इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नोमिल निवासी श्रीनिवासी पिता नारायण सिंह गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलावली चांदा पेट्रोल पंप के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिल, ईट भट्टा कालोनी नर्सरी ढाबा निवासी हिरदेश गुनवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 सितबंर 2020 को 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार भुजा चैराहा के पास बजरंग नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 979 बजरंग नगर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


चोरी की योजना बनाते हुए 04 सदस्यीय नाबालिग किशोरों की गैंग इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में।


·        आरोपियों से पूर्व में चोरी किये गए 12 एंड्राइड मोबाइल फोन, तथा चोरी करने में प्रयुक्त औजार टॉमी, स्क्रू ड्राइवर, पेंचकस आदि बरामद।

·        नशा तथा शौक पूरा करने के लिए राहगीरों से झपट्टा मार छीन लेते थे मोबाइल।

·        पूछताछ जारी, अन्य घटनाओं के खुलासा होने की सम्भावना।

 

इंदौर - दिनांक 27 सितम्बर 2020 -क्राइम ब्रान्च इंदौर को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना परदेशी पुरा क्षेत्र में कल्याणी मिल परिसर के पीछे झाड़ियों में चोरी की योजना बना रहे हैं, जिनके द्वारा पूर्व में कहीं घटना कारित करने की आशंका है तथा उनके पास चोरी का मश्रुका भी हो सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राइम ब्रान्च की एक टीम का कार्यवाही हेतु गठन किया गया।

 

क्राइम ब्रान्च की गठित टीम ने थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ, संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल्याणी मिल परिसर के पीछे से चार नाबालिग आरोपियों को दुकानों में चोरी करने की योजना बनाते हुए पकड़ा जोकि परस्पर  रैकी करने, ताला तोड़कर चोरी करने, और भागने के सम्बध में गपशप कर रहे थे। पकड़े गए सभी 04 आरोपी  15 से 17 वर्ष के किशोर हैं जोकि शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12 महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए जोकि उन्होंड राहगीरों से छीने थे अथवा  कुछ चोरी किये थे, साथ ही स्क्रू ड्राइवर, टॉमी पेंचकस आदि औजार बरामद हुए

आरोपीगणों को थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रमांक 601/20 धारा 401 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से बरामद मश्रुका के सम्बंध में तफ्तीश की जा रही है।




· थाना एरोड्रम क्षेत्र में गत वर्ष अप्रैल में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपीगण गिरफ्तार।

·        आरोपियों ने नशे के दौरान विवाद में कर दी थी, अपने ही दोस्त की हत्या।

 

 इंदौर- दिनांक  27 सितंबर 2020 -  लंबित मर्गो के निराकरण हेतु पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री योगेश देशमुख , पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन द्वारा निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में थाना एरोड्रम के मर्ग सदर की समीक्षा के दौरान पाया गया कि घटना दिनांक 02.04.2019 को मृतक योगेश पिता यादवराव बाघमारे उम्र 35 वर्ष निवासी प्रजापत नगर थाना द्वारिकापुरी इंदौर की मौत उसके शरीर पर आयी चोटों के कारण हुई थी, जो कि प्रथम दष्ट्या धारा 302 भादवि. का अपराध प्रतीत हो रहा था। तत्समय नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एवं थाना प्रभारी एरोड्रम द्वारा उक्त तथ्य पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन के संज्ञान में लाया जाकर  निर्देशानुसार मर्ग सदर में धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

          थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा उनकी टीम द्वारा मृतक के परिजन एवं उसके दोस्तों से पुछतांछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतक नशा करने का आदि था तथा दोस्तों के साथ नशा करता था घटना के एक दिन पूर्व आरोपियों का नशा (टिकट) की बात को लेकर मृतक योगेश से विवाद हुआ था।  उक्त तथ्य प्रकाश में आने पर मृतक के दोस्तों  आकाश उर्फ बिट्टू पिता मांगीलाल तंवर उम्र 27 वर्ष निवासी पंचवटी नगर इंदौर एवं कालू उर्फ मूलचंद्र प्रजापत उम्र 26 वर्ष निवासी रामवली नगर इंदौर से घटना के संबंध में पुछतांछ की गई। जो उनके द्वारा मृतक योगेश के साथ पंचवटी नगर आरएपीटीसी रोड़ पर मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया

आरोपीगण द्वारा घटना के समय इनके साथ एक अन्य आरोपी राकेश मसल्टी थाना छत्रीपुरा का भी साथ होना बताया गया है। उक्त आरोपी वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से अवैध शराब के प्रकरण में जेल में निरूध्द है। आरोपी आकाश ने हत्या की शंका से बचने के लिए मृतक योगेश को स्वयं ऑटों में एमवाय अस्पताल ले जाना भी स्वीकार किया है।

          तीनों आरोपीगण शातिर किस्म के आदतन अपराधी है । आरोपी आकाश के विरूध्द विभिन्न थानों में करीबन आधा दर्जन अपराध पंजीबध्द है आरोपी कालू के विरूध्द थाना मल्हारगंज में हत्या का एक प्रकरण एवं आरोपी राकेश मसल्टी थाना छत्रीपुरा इंदौर का निगरानी बदमाश होकर विभिन्न थानों में एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है।

 

         उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन- 02 पश्चिम श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा, उनि. बी एस राठौर, सउनि. रविराज सिंह बैस, आरक्षक 2864 कृष्णा पटेल, आरक्षक 1990 पवन पाण्डेय, एवं आरक्षक 2252 अरविन्द सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा उक्त टीम को नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।