इन्दौर दिनांक ०७ जनवरी २०११ - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस व्दारा जल भूतल परिवहन मंत्रालय नई-दिल्ली, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार दिनांक १ जनवरी-२०११ से ७ जनवरी-२०११ तक ÷÷सड़क सुरक्षा सप्ताह'' के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रत्येक दिवस की गतिविधिया निम्नानुसार हैं।
दिनांक ०१ जनवरी- को इंदौर पुलिस व्दारा आर.आय.ग्रुप के लगभग २०० बच्चों व्दारा रैली का आयोजन कर सप्ताह का अनोपचारिक शुभारंभ किया गया। २-यातायात पार्क में यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी व्दारा सिटी बस के ६० चालकों को यातायात नियमों का प्रषिक्षण दिया गया। ३-एन.सी.सी.के ४०० कैडेट व्दारा मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के अन्तर्गत चलने की समझाईष एवं साहित्य वितरण किया गया। ४-यातायात एज्युकेषन विंग राजबाड़ा,महूनाका पर फिल्म प्रदर्षन किया गया।
दिनांक ०२ जनवरी-को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ४० वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा यातायात पार्क में स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिताआयोजित की गयी जिसमें प्रमुख-प्रमुख स्कूलों के १०० बच्चों व्दारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। ३-अरिहन्त हॉस्पीटल में डॉ. तनेजा के मार्गदर्षन में यातायात कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण केम्प एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में मौके पर किये जाने वाले उपचार के सम्बन्ध में प्रषिक्षित किया गया। ४-आर.आय.गु्रप के बच्चों व्दारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं साहित्य वितरण की कार्यवाही की गयी। ५-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ६-यातायात पार्क में यातायात विभाग एवं यातायात विषेषज्ञ प्रफुल्ल जोषी व्दारा ७० स्कूली बच्चों को सिमूलेटर व्दारा वाहन प्रषिक्षण षिविर सम्पन्न किया गया। ७-सांयकाल समय फिल्म प्रदर्षन किया गया ।
दिनांक ०३जनवरी- को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ५४ वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-यातायात पार्क में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। ३-आर.आय.ग्रुप व्दारा आय.टी.आय.नन्दानगर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईष दी गयी। ४-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ५-यातायात थाना पष्चिम थाना बल व्दारा ४८ मोटरसायकल पर ९७कर्मियों व्दारा हेलमेट रैली का आयोजन कर हेलमेट का प्रचार-प्रसार किया गया। ६-आर.आय.गु्रप के ४० बच्चों व्दारा प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने बाबत् समझाईष दी गयी तथा साहित्य वितरण किया गया।
दिनांक ०४ जनवरी-को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ५४ वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-यातायात पार्क में यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रमुख स्कूल एवं आर.आय.ग्रुप के ३०० बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ३-आर.आय.ग्रुप के ५० बच्चों व्दारा नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों पर चलने की अपील की गयी तथा साहित्य वितरण किया गया। ४-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ५-यातायात पार्क में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी वि.वि.की बहनों व्दारा आटोरिक्षा चालकों को यातायात नियमों के पालन करने तथा अच्छे आचरण का अनुसरण करने के व्याख्यान दिये गये। ६-यातायात पार्क में नगर के प्रमुख-प्रमुख स्कूलों ४६ बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ७-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ८-पुलिस कर्मियों को मानसिक तनावमुक्ति हेतु विंध्या इंस्टिट्यूट में स्ट्रेस मैनेजमेन्ट पर तीन दिवसीय कार्यषाला का आयोजन कर लगातार तीन दिवस तक लगभग २८१ पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को तनावमुक्ति के सम्बन्ध में विषेषज्ञों व्दारा महत्वपूर्ण गुरू सिखाये गये। ९-प्रमुख चौराहो पर यातायात विभाग तथा प्रदूषण विभाग के संयुक्त रूप से निःषुल्क रूप से वाहन प्रदूषण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी। १०-गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा एवं यषवन्त प्लाजा में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया।
दिनांक ५ जनवरी -नगर पुलिस समिति परेदषीपुरा एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा श्री जयबीरसिंह भदोरिया एवं यातायात विभाग के नेतृत्व में प्रातः ९ बजे हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। इसी दिवस दषहरा मैदान से वाहन विक्रेताओं व्दारा हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। २- को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ४० वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। ३-आर.आय.ग्रुप चौराहों व्दारा नगर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर ३० बच्चों व्दारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। ४-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ५-व्हाईट चर्च एवं यातायात थाना पष्चिम के सामने यातायात विभाग तथा प्रदूषण विभाग के संयुक्त रूप से निःषुल्क रूप् से वाहन प्रदूषण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी। ६-गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा एवं यषवन्त प्लाजा में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया। ७-यातायात अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र के स्कूलों में जाकर यातायात षिक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गये। ८-यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम रिम्वुअल गेंग व्दारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु संयुक्त मुहिम चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी ।
दिनांक ०६ जनवरी - को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ४० वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-आर.आय.ग्रुप व्दारा एल.आय.जी.,विजयनगर,मालवामील जैसे व्यस्त चौराहों पर नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया तथा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। ३-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ४-गीता भवन एवं बड़ा गणप्रति चौराहे पर यातायात विभाग तथा प्रदूषण विभाग के संयुक्त रूप से निःषुल्क रूप से वाहन प्रदूषण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी। ५-गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा एवं यषवन्त प्लाजा में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया। ६-नगर के यातायात के मान से सर्वाधिक ६ मुख्य चौराहों पर पी.ए.सिस्टम के माध्यम से यातायात विभाग व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। ७-यातायात अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र के स्कूलों में जाकर यातायात षिक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गये। ८-यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम रिम्वुअल गेंग व्दारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु रेसकोर्स रोड़ तथा बंगाली चौराहे पर संयुक्त मुहिम चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। ९-उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित व्दारा यातायात पार्क में २३ मूकबधिर बच्चों के बीच यातायात नियमों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। १०-बंगाली चौराहा,मालवी पैट्रोल पम्प,एम.आर.९,खजराना चौराहा, पर यातायात नियमों पर आधारित फिल्म का आयोजन किया गया ।