Friday, January 7, 2011

बिना हेलमेट लगाये बायपास एवं रिंगरोड़ पर चलते पाये जाने पर जुर्माना किया जावेगा

इन्दौर दिनांक ०७ जनवरी २०११ - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम कार्यवाही के अन्तर्गत प्रथम चरण में रिंगरोड़ तथा बाय-पास मार्गो पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों की  लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं पर नियन्त्रण लगाने के उद्देष्य से सोमवार १० जनवरी-२०११ से मो.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत वर्णित प्रावधान के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देष यातायात पुलिस को दिये गये है।
        उपरोक्त निर्देष के परिपेक्ष्य में जानकारी देते हुए यातायात डी.एस.पी. पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक १ जनवरी-२०११ से ७ जनवरी-२०११ तक इंदौर पुलिस व्दारा मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत इंदौर नगर के सभी प्रकार के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता एवं दुर्घटना के समय हेलमेट से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में लगातार  समझाईष देने की कार्यवाही की गयी है । यातायात पुलिस व्दारा नगर के समाज सेवी संगठन के सहयोग से पूरे सप्ताह रैली के आयोजन के माध्यम से पम्पलेट्स तथा स्ट्रीकर्स के माध्यम से, चौराहों पर एनाउन्समेन्ट तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  व्यापक स्तर पर दुपहिया वाहन चालकों से अपील कर हेलमेट लगाने हेतु समझाईष देने की कार्यवाही की गयी है।  
        यातायात पुलिस इंदौर नगर के सीमान्तर्गत लगने वाले वायपास तथा रिंगरोड़ के सभी प्रमुख चौराहों पर उपस्थित रहकर बिना हेलमेट लगाये किसी भी दुपहिया वाहन चालक को आवागमन करते पाये जाने पर १० जनवरी- से मो.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही प्रारम्भ की जावेगी ।

२२ सड़क सुरक्षा सप्ताह, १ जनवरी-७ जनवरी-२०११

इन्दौर दिनांक ०७ जनवरी २०११ - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस व्दारा जल भूतल परिवहन मंत्रालय नई-दिल्ली, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार दिनांक १ जनवरी-२०११ से ७ जनवरी-२०११ तक ÷÷सड़क सुरक्षा सप्ताह'' के रूप में मनाया गया। जिसमें प्रत्येक दिवस की गतिविधिया निम्नानुसार हैं।

दिनांक ०१ जनवरी- को इंदौर पुलिस व्दारा आर.आय.ग्रुप के लगभग २०० बच्चों व्दारा रैली का आयोजन कर सप्ताह का अनोपचारिक शुभारंभ किया गया। २-यातायात पार्क में यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी व्दारा सिटी बस के ६० चालकों को यातायात नियमों का प्रषिक्षण दिया गया। ३-एन.सी.सी.के ४०० कैडेट व्दारा मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के अन्तर्गत चलने की समझाईष एवं साहित्य वितरण किया गया। ४-यातायात एज्युकेषन विंग राजबाड़ा,महूनाका पर फिल्म प्रदर्षन किया गया।

दिनांक ०२ जनवरी-को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ४० वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा यातायात पार्क में स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिताआयोजित की गयी जिसमें प्रमुख-प्रमुख स्कूलों के १०० बच्चों व्दारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। ३-अरिहन्त हॉस्पीटल में डॉ. तनेजा के मार्गदर्षन में यातायात कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण केम्प एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में मौके पर किये जाने वाले उपचार के सम्बन्ध में प्रषिक्षित किया गया। ४-आर.आय.गु्रप के बच्चों व्दारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं साहित्य वितरण की कार्यवाही की गयी। ५-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ६-यातायात पार्क में यातायात विभाग एवं यातायात विषेषज्ञ प्रफुल्ल जोषी व्दारा ७० स्कूली बच्चों को सिमूलेटर व्दारा वाहन प्रषिक्षण षिविर सम्पन्न किया गया। ७-सांयकाल समय फिल्म प्रदर्षन किया गया ।

दिनांक ०३जनवरी- को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ५४ वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-यातायात पार्क में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। ३-आर.आय.ग्रुप व्दारा आय.टी.आय.नन्दानगर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईष दी गयी। ४-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ५-यातायात थाना पष्चिम थाना बल व्दारा ४८ मोटरसायकल पर ९७कर्मियों व्दारा हेलमेट रैली का आयोजन कर हेलमेट का प्रचार-प्रसार किया गया। ६-आर.आय.गु्रप के ४० बच्चों व्दारा प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने बाबत्‌ समझाईष दी गयी तथा साहित्य वितरण किया गया।

दिनांक ०४ जनवरी-को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ५४ वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-यातायात पार्क में यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रमुख स्कूल एवं आर.आय.ग्रुप के ३०० बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ३-आर.आय.ग्रुप के ५० बच्चों व्दारा नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों पर चलने की अपील की गयी तथा साहित्य वितरण किया गया। ४-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ५-यातायात पार्क में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी वि.वि.की बहनों व्दारा आटोरिक्षा चालकों को यातायात नियमों के पालन करने तथा अच्छे आचरण का अनुसरण करने के व्याख्यान दिये गये। ६-यातायात पार्क में नगर के प्रमुख-प्रमुख स्कूलों ४६ बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ७-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ८-पुलिस कर्मियों को मानसिक तनावमुक्ति हेतु विंध्या इंस्टिट्यूट में स्ट्रेस मैनेजमेन्ट पर तीन दिवसीय कार्यषाला का आयोजन कर लगातार तीन दिवस तक लगभग २८१ पुलिस कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को तनावमुक्ति के सम्बन्ध में विषेषज्ञों व्दारा महत्वपूर्ण गुरू सिखाये गये। ९-प्रमुख चौराहो पर यातायात विभाग तथा प्रदूषण विभाग के संयुक्त रूप से निःषुल्क रूप से वाहन प्रदूषण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी। १०-गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा एवं यषवन्त प्लाजा में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया।

दिनांक ५ जनवरी -नगर पुलिस समिति परेदषीपुरा एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा श्री जयबीरसिंह भदोरिया एवं यातायात विभाग के नेतृत्व में प्रातः ९ बजे हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। इसी दिवस दषहरा मैदान से वाहन विक्रेताओं व्दारा हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। २- को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ४० वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। ३-आर.आय.ग्रुप चौराहों व्दारा नगर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर ३० बच्चों व्दारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। ४-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ५-व्हाईट चर्च एवं यातायात थाना पष्चिम के सामने  यातायात विभाग तथा प्रदूषण विभाग के संयुक्त रूप से निःषुल्क रूप् से वाहन प्रदूषण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी। ६-गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा एवं यषवन्त प्लाजा में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया। ७-यातायात अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र के स्कूलों में जाकर यातायात षिक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गये। ८-यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम रिम्वुअल गेंग व्दारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु संयुक्त मुहिम चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी ।

दिनांक ०६ जनवरी - को आय.टी.आय.प्रषिक्षण संस्थान नन्दानगर तथा यातायात विभाग व्दारा संयुक्त रूप से यात्री वाहन चालकों का प्रषिक्षण केम्प आयोजित कर ४० वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया। २-आर.आय.ग्रुप व्दारा एल.आय.जी.,विजयनगर,मालवामील जैसे व्यस्त चौराहों पर नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया तथा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। ३-यातायात विभाग विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से चलित मोबाईल वाहन व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण शहर में किया गया। ४-गीता भवन एवं बड़ा गणप्रति चौराहे पर यातायात विभाग तथा प्रदूषण विभाग के संयुक्त रूप से निःषुल्क रूप से वाहन प्रदूषण केम्प का आयोजन कर २५७ वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी। ५-गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा एवं यषवन्त प्लाजा में यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया। ६-नगर के यातायात के मान से सर्वाधिक ६ मुख्य चौराहों पर पी.ए.सिस्टम के माध्यम से यातायात विभाग व्दारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। ७-यातायात अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र के स्कूलों में जाकर यातायात षिक्षा कार्यक्रम आयोजित किये गये। ८-यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम रिम्वुअल गेंग व्दारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु रेसकोर्स रोड़ तथा बंगाली चौराहे पर संयुक्त मुहिम चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। ९-उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित व्दारा यातायात पार्क में २३ मूकबधिर बच्चों के बीच यातायात नियमों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। १०-बंगाली चौराहा,मालवी पैट्रोल पम्प,एम.आर.९,खजराना चौराहा, पर यातायात नियमों पर आधारित फिल्म का आयोजन किया गया ।

चोरी के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का बैग बरामद

इन्दौर दिनांक ०७ जनवरी २०११ - पुलिस थाना सराफा क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को ११.४५ बजे फरियादी सुरेष पिता रामेष्वर चौधरी (३७) निवासी खुडैल बुजुर्ग की रिपोर्ट पर ग्राम कडिया थाना पचोर राजगढ ब्यावरा निवासी सरबी बाई पति भगवानसिंह (३५) के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेष पिता रामेष्वर चौधरी अपने परिवार के साथ बडा सराफा इंदौर स्थित ज्वेलरी की दुकान पर गया था वहॉ पर पास ही उसने अपना बैग रख दिया तथा ज्वेलरी देखने लगा इतने में उक्त महिला सरबी बाई ने मौका पाकर फरियादी का बैग चुरा लिया। फरियादी द्वारा देख लेने पर तथा शोर मचाने पर उक्त महिला सरबी बाई को पकडा गया।
        पुलिस सराफा द्वारा आरोपिया सरबी बाई पति भगवानसिंह (३५) निवासी ग्राम कडिया थाना पचोर राजगढ ब्यावरा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का चुराया गया बैग जिसमें १० हजार रूपये नगदी तथा ड्रायविंग लायसेंस रखा था बरामद किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१० किलो ४०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक ०७ जनवरी २०११ - पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को ग्राम हीरापुर थाना भगवानपुरा जिला खरगोन निवासी पाताराम पिता नामसिंह सोलंकी के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
        पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहा मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी पाताराम सोलंकी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से १० किलो ४०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी पाताराम पिता नामसिंह सोलंकी निवासी ग्राम हीरापुर थाना भगवानपुरा जिला खरगोन को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

डकैती की योजना बनाते हुए ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ जनवरी २०११- पुलिस थाना बडगौदा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक ०६ जनवरी २०१० को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एबी रोड नंदलाई घाटी जामली के पास कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बडगौदा जे.पी. शाक्य व उनकी टीम के प्रआर. गुजरा बारिया, जंगवीरसिंह, जितेन्द्रसिंह, परमानंद, आरक्षक राकेष, योगेष, मुकेष तथा शब्बीर द्वारा उपरोक्त घटना स्थल एबी रोड नंदलाई घाटी जामली से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. करणसिंह पिता कालू भील (२५) निवासी गुराडिया टांडा जिला धार, २. षिवराम पिता षिवडिया भील (१९) निवासी जानुपुरा थाना बाग जिला धार, ३. सुकराम पिता कमरू भील (२५) निवासी पिपरिया थाना बाग जिला धार तथा ४. मांगू पिता सुबसिंह भील (४५) निवासी ग्राम नवाली बाग जिला धार को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक चाकू, एक फालिया तथा एक टार्च बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान एबी रोड नंदलाई घाटी जामली स्थित डेरीफार्म मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनके दो साथी सोमा एवं रेजन फरार है जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाष की जा रही है।
        पुलिस बडगौदा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४१ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को ४१ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ जनवरी २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पित्र पर्वत के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बडा बांगडदा निवासी सुभाष पिता राधेष्याम कलोता (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३० पाव देषी मसाला शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को १३.३० बजे चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गोंदीवाला कुऑ के पास चंदननगर इंदौर निवासी कालू पिता रामप्रसाद (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को १०.०० बजे सांवरिया ढाबा फोरलेन अवलाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता छीतर गवली (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ जनवरी २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार कलाली के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १४१७ गीतानगर थाना चंदननगर इंदौर निवासी आसिक पिता बाबूखान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०७ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल गांधीनगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता कालूराम बलाई (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।