Friday, June 4, 2021

· कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना आज़ाद नगर की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्त्तार।

 ·        आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2010 से वर्ष अब तक 14 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमे कई गंभीर अपराध तथा 08 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हैं शामिल।

·        आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु किया गया था 06 माह के लिये जिलाबदर, जिसका उल्लंघन करने पर क्राईम ब्रांच इंदौर ने लिया गिरफ्त मे।

 

इंदौर -दिनांक 04 जून 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मैं फरार, ईनामी एवं जिलाबदर अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आज़ाद नगर क्षेत्र मे एक जिलाबदर मुसाखेड़ी कलाली के सामने घूम रहा है, मुखबिर की सुचना पर विश्वास करते थाना आज़ाद नगर व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को घर मे घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम नितेश सिद्दू उर्फ निप्पी पिता कैलाश  उम्र 32 साल निवासी शांति नगर इंदौर का होना बताया।

     उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद नगर  के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला-इन्दौर द्वारा दिनांक 08.03.2021 से 06 माह की अवधि के लिये जिला-इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का निष्काषन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना करने पर क्राईम ब्रांच व आजाद नगर पुलिस द्वारा पकडा गया । उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना आज़ाद नगर में अपराध क्र. 405/21 धारा-म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 की धारा 14 के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी पर पहले से 14 आपराधीक रिकार्ड होना पाया गया है, जिसमे  हत्या , अवैध वसूली , भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी करना ,अवैध हथीयार, रखना , मारपीट ,आदि गंभीर अपराध तथा 08 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां शामिल है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के अंतर्गत एंबुलेंस सर्विस के सफल क्रियान्वयन में निरंतर रूप से अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए आरक्षक 3224 श्री पवन जाट एवं आरक्षक 766 श्री कुलदीप बिरला को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 

CHAMPION OF THE DAY

04 JUNE, 2021

DRP line Covid Care Centre, Ambulance team

Mr. Pawan Jaat

Mr. Kuldeep Birla

 


 

इनके द्वारा वर्तमान समय के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों को सही समय पर उचित उपचार एवं  देखभाल हो सके, इसके लिए पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए, सेंटर के लिए संचालित एंबुलेंस सर्विस में   निरंतर रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

 

इस गंभीर बीमारी से संक्रमित मरीजों को सही समय पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो जाए,  यह अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती हैं और इस चुनौती को इन्होनें सहर्ष स्वीकार किया और सभी ने इस कार्य में तत्परता दिखाते हुए दिन-रात अपने घर परिवार की चिंता किए बिना 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए अलर्ट मोड पर हमेशा उपस्थित रहे। इनका यही उद्देश्य था कि हमें मानव जीवन की रक्षा करनी है। इसी बात को अपने मन में रखते हुए पूरी लगन एवं मेहनत से इस कार्य में लगे रहे।

               

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में कोविड केयर सेंटर की एम्बुलेंस सेवा के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूरी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए इन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 04 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 46 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 46 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2021 को 03 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंे 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोनगीर थाना हातोद इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेनतें हुए मिलें, लाखन, अरविंद, गोपाल, राहुल, भूपेंद्र, बहादुरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5200 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान पानी की टंकी के नीचें मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शेषराव, सुनिल वर्मा, रंजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 440 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

  पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम के पेड के नीचे तालाब के पास बजरंगपुरा थाना मानपुर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, उमेश, सतीश, आम्बाराम, रवि और बबलु, राजु, मानसिंह, धर्मेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1190 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईओसी डिपो पार्किंग के अंदर मांगलिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नंदा नगर परदेशीपुरा इन्दौर निवासी आयुश पिता अजय सिंह जादौन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 9770 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 को 19.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 318 चमार मोहल्ला खजराना निवासी मंजू सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रुपयें कीमत की 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी अमन उर्फ ऋषिराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंे 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी संजुबाई सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंें 20.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू झोपड पट्टी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू झोपड पट्टी निवासी राहुल पिता राजेश खतादिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2500 रूपयें कीमत की 255 देशी मसाला अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंे 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम नगर भोलेनाथ मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 66 रामनगर निवासी अर्जुनसिंह और पंचशील नगर निवासी करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंे 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सानमें ग्राम श्याणा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्याणा निवासी रमेश पिता बापु परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंे 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम चैराहा अंग्रेजी शराब दुकान के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, अमर पैलेस कालोनी चैथी गली निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2021 कोंे 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गोम्मटगिरी मल्टी के सामनें रोड पर गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 207 गोम्मटगिरी मल्टी गांधी नगर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।