Sunday, October 9, 2011

पटाखा दुकानो तथा फैक्ट्रीयों पर कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि इंदौर शहर में पटाखा दुकानो तथा फैक्ट्रीयों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है व पटाखा विक्रेता/फैक्ट्री के लायसेंसियों की जानकारी ली जा रही है। इस संबंध में कार्यवाही करते हुये प्रषासन की मदद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-१ राकेष सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा पटाखा व्यवसायियों की फैक्ट्री/दुकानो व घर की तलाषी लेते हुये आज दिनांक ०९.१०.११ को निम्न माल जप्त कर सिमरोल के मैग्जीन में रखवाया गया है -
१.    हारून पिता गम्मू खॉ के यहॉ से ५५ बोरियों व १२ कार्टूनों में पटाखा ।
२.    इस्माईल पिता इब्राहिम के यहॉ से १२ बोरी सुतली बम।
३.    अकरम मंसूरी के यहॉ तलाषी लेते माल नही मिला गोडाउन सील किया गया।
        उक्त पटाखे जप्त कर विस्तृत जांच की जा रही है, जांच पश्चात्‌ अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागते दो महिलाये पकड़ी गयी

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पी.वी. शुक्ल ने बताया कि कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०११ को महू थाना क्षैत्रांतर्गत शांती नगर महूॅ गॉव निवासी धनखेड़ी पति सोमदत्त (२८) हाट मैदान महूॅ से १७.०० बजे जा रही थी तभी भीड़ का फायदा उठाकर उसके गले से दो महिलाओ ने एक सोने की चैन छीनकर भागने लगी। फरियादीया के देख लेने तथा शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से चैन छिनने वाली दोनो महिलाओ को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
        पुलिस द्वारा उक्त दोनो पकड़ी गयी महिलाओ के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. अनिता पति राजू उम्र (३५) निवासी रेल्वे स्टेषन के पास झोपड़पट्टी देवास तथा २. भावना पति राजू जाति बलाई निवासी सदर बताया। फरियादीया धनखेड़ी की रिपोर्ट पर थाना महूॅ पर अपराध धारा ३९२,३४ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व कर उक्त दोनो महिलाओ को सदर अपराध में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादीया के गले से छिनी गयी सोने की चैन कीमती २५ हजार की बरामद की गई। पुलिस द्वारा उक्त दोनो महिलाओ से पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी अन्य वारदातो के संबंध में पता चलने की संभावना है।

०४ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१६ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०११ को १६ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०११ को १९.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड़ महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिले यही के रहने वाले सुरजीत पिता ललीत (२८) तथा कालाकुण्ड सिमरोल निवासी लक्ष्मण पिता चुन्नीलाल (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।