Monday, September 23, 2013

कुखयात नकबजन क्राईम ब्रांच की पकड में

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर मे बढ रही नकबजनी की वारदातों को रोकने एवं अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भारत ंिसह यादव की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति चोरी के बर्तन बेचने की फिराक में घूम रहे है। मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्तियों को पकडा। जिससे पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम किशोर उर्फ पप्या पिता गौरव हिंगोले नि गोमा की फेल इंदौर एवं दूसरे ने कमलेश उर्फ रामजाने मीणा नि शिवाजी नगर इंदौर का रहना बताया। गहन पूछताछ करने पर दोनों ने सेंट जोसफ स्कूल के सामने पाटनीपुरा स्थित बर्तन की दुकान के गोडाउन से पीतल के बर्तन जिसमें छोटे बडे दीपक, सेवई मशीन वजन करीब 72 किलो कीमत लगभग 50 हजार का चुराना बताया। कडी पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पूर्व में भी थाना तुकोगंज,परदेशीपुरा, एमआईजी एवं आरपीएफ इंदौर में भी चोरी के प्रकरणों में बंद होना बताया है। जहां थानों में आरोपियों के विरूद्ध कई प्रकरणों के वांरट भी है। आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के है। आरोपीयों को पकडकर मय मश्रुका के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया। आरोपीयों से अन्य प्रकरण के संबध में भी पूछताछ जारी है जिसमे अन्य घटनाओं के संबध में भी खुलासा होने की संभावना है। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक सोमा मलिक टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर तेज सिंह, आर रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, रणवीर सिह, नरेन्द्र तोमर, भीम ंिसह का सराहनीय योगदान रहा।

06 आदतन व 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आतदन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 08 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को 02 स्थायी, 08 गिरफ्तारी व 146 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलतें मिलें 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नरवल 15 नंबर स्कूल मैदान रामबाग से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें संजय तथा राकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2140 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को 17.30 बजे, कब्रस्तान के पास पीठ रोड से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें राकेश, अनिल, अशोक, दिलीप तथा सुधीर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कलदिनांक 22 सितंबर 2013 को 18.50 बजे, तेजपुर गडबडी खंबे के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें गोलू, नरेश, राकेश, दीपक तथा मुकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को 15.30 बजे, नाले किनारे अमर टोकरी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें संतोष, कुलदीप, आकाश, दिनकर तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1278 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी नल के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मोहन पिता तुकाराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2013 को 15.30 बजे, प्रतीक्षा ढाबा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी वीरेन्द्र उर्फ खतम उर्फ धमेन्द्र पिता राजनाथ (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।