Thursday, December 23, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की अपाचे मोटरसायकल बरामद

 
इन्दौर -दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर महेषचंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति जो कि मेकेनिक हैं एक महंगी अपाचे गाडी मे घूम रहा हैं सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक सोमा मलिक व उनकी टीम के आरक्षक सुरेश मिश्रा, सुरेश यादव व जितेन्द्र सिंह परमार द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अपाचे गाडी सहित पकडा । उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरूण पिता नरेश यादव (२२) निवासी स्कीम नं. ७८ एएस-४, ४३ विजयनगर इंदौर का बताया तथा पटवा अभिकरण देवास नाका मे मैकेनिक का काम करना बताया । अपाचे गाडी के संबंध में पूछताछ करने पर पूर्व में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोषिष करते हुये बताया कि यह गाडी उसके एक मित्र जो देवास मे रहता हैं के द्वारा दी गई हैं । मोटरसायकल अपाचे नंबर एमपी-०९/एमबी/५२०३ का पुलिस टीम द्वारा पता लगाने पर गाडी विकास पिता नरेश पाटीदार २२ साल नि० मेन रोड खजराना इंदौर की होना ज्ञात हुआ। विकास पाटीदार से पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक १९.१२.१० को विकास पाटीदार पटवा मोटर अभिकरण देवास नाका में स्कार्पियो गाडी खरीदने गये थे तब अपनी मोटर सायकल पार्किंग मे खडी कर गये थे, वापस आकर देखा तो गाडी पार्किंग स्थान पर नही थी, संभवतः किसी अज्ञात बदमाष द्वारा उक्त गाडी चोरी कर ली गई थी।
        पुलिस द्वारा पकडे गये संदिग्ध अरूण यादव से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पटवा अभिकरण देवास नाका मे मेकेनिक हैं, इसके पूर्व वह आयसर व महेन्द्रा में भी काम कर चुका हैं उसने ही उक्त मोटरसायकल अपाचे नंबर एमपी-०९/एमबी/५२०३ चुराई हैं। उसने बताया कि मैने ही अपने शौक के लिये गाडी चुराई ताकि दोस्तो में अपनी इज्जत बना सकूं । गाडी का नंबर बदलता इससे पूर्व ही पुलिस के हत्थे चड गया। अरूण यादव को थाना लसूडिया पर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया है , अरूण यादव द्वारा आयसर, महेन्द्रा इत्यादि कंपनीयो से चोरी गई गाडियो की भी जानकारी ली जा रही हैं जिससे अन्य चोरी के वाहनो की जानकारी मिलने की संभावना हैं।

ठेकेदार द्वारा कामगार की सूचना थाने पर नही देकर, जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेष का उल्लंघन किया, प्रकरण दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना बाणगंगा द्वारा १०३ प्राईम सिटी इंदौर निवासी कमल पिता सूरज सोलंकी (४२) तथा मालवा मील कंपाउंड इंदौर निवासी विकास पिता छोटेलाल कुषवाह (४८) के विरूद्व धारा १८८ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया है।
        उल्लेखनिय है कि पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी दिनेष पिता बामसिंह मकवाना (२०) निवासी ग्राम गुडहा तहसील कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम झुग्गीझोपडी नंदबाग बाणगंगा इंदौर को थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत स्मृतिनगर इंदौर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से चांदी के छत्र लूटने के संबंध में डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई विवेचना में ज्ञात हुआ कि दिनेष पिता बामसिंह मकवाना अपराधिक प्रवृत्ति का होकर २१ दिसम्बर २०१० के पूर्व से ठेकेदार कमल पिता सूरज सोलंकी तथा विकास पिता छोटेलाल कुषवाह की ठेकेदारी में काम कर रहा था। 
        आरोपी ठेकेदार कमल पिता सूरज सोलंकी तथा विकास पिता छोटेलाल कुषवाह ने जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेष के अनुसार थाने पर इसकी सूचना नही देकर आदेष का उल्लघंन किया। पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी ठेकेदार कमल पिता सूरज सोलंकी तथा विकास पिता छोटेलाल कुषवाह को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

न्यायालय परिसर से चेकिंग के दौरान देषी कट्टा व कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम पुरूस्कृत

इन्दौर - दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को कोर्ट चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्व नरेन्द्र पिता केदारसिंह परिहार (२२) निवासी ८५ खातीपुरा थाना हीरानगर इंदौर को संदेहास्पद स्थिति में पकडा गया एवं उससे एक देषी कट्टा व कारतूस बरामद किये गये। इस संबंध में पुलिस थाना एमजी रोड में अपराध क्रमांक ५५३/१० धारा २५ आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व किया गया। चेकिंग कार्य सर्तकता से कर आग्नेय शस्त्र बरामद करने का कार्य मेहनत एवं लगन से करते हुये तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने के लिये अपराध शाखा इंदौर की उपनिरीक्षक सोमा मलिक व आरक्षक सुरेष मिश्रा को पॉच-पॉच सौ रूपये नगद पारितोषिक से पुरूस्कृत किया गया है।

११ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६९ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को ६९ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ६९ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को ०८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पालिया हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता जगदीष यादव (३३), श्याम पिता गोकुल प्रसाद पासी (४०) तथा हातोद निवासी अंतरसिंह पिता रणछोड बागरी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२४० रूपये कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १७.०० बजे ग्राम खरवाडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता कान्हा गारी (२०) तथा ग्राम अराहेडा निवासी शंकर पिता अम्बाराम खाती (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की २० क्वाटर तथा ४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को २१.४५ बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता प्रतापसिंह भील (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १९.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गुड्डा, शाकिर, शरीफ, संजय तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को २१.२० बजे गोकुल सेठ किराना दुकान राजेन्द्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हीरा पवांर, अर्जुन बंजारा, मुकेष बंजारा तथा निलेष तंवर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेष मालवीय तथा तोताराम कुर्मी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे ११९१ बूट गली महूॅ से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले विजय पिता नंदलाल जाजू (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे कल्याण मील इंदौर सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले १४४ वीणा नगर इंदौर से मनोज पिता महेष प्रसाद तिवारी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे कुषवाह नगर सब्जी मंडी इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले ५६/२ सेक्टर बी कुषवाह नगर निवासी महेष पिता हजारीलाल तंवर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १२.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृदांवन कॉलोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५२/१ महेष यादव नगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ छेला पिता ओमसिंह (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गंडासा बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे निरंजनपुर पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५७/२ परदेषीपुरा इंदौर निवासी दषरथ पिता धन्नालाल (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे महूॅ फाटा तलाई नाका सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सेंडल निवासी गेंदालाल पिता सज्जन कोरकू (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।