Sunday, October 11, 2020

★ *डकैती की योजना बनाते हुये गैंग क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ी।*



★ *थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर, गिरोह को दबोचा, 04 आरोपी गिरफ्तार, 01 अंधेरे का फायदा उठाकर भागा तलाश जारी।*


★ *गाड़ी अड्डा ट्रांसपोर्ट नगर में लूटने की नियत से एकत्रित हुये थे आरोपी।*


★ *आरोपियों से 13 मोबाईल फोन सहित एक रिवाल्वर, लोहे का फालिया व डण्डे भी बरामद।*


*इंदौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2020* पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में पतासाजी करने व आसूचना संकलन के माध्यम से वारदातों पर अंकुश पाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रान्च श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीम को समुचित निर्देश जारी किए गए थे 


दिनांक 11.10.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना रावजी बाजार क्षेत्र में कब्रिस्तान के पीछे वाली गली मसानिया रोड के पास अस्त्र शस्त्र लेकर कहीं बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये उपरोक्त पते लुनियापुरा के पीछे कब्रिस्तान क्षेत्र में घेराबंदी की तो 05 लड़के सामान्य कद काठी के आपस में गाड़र अड्डा वालों के यहां लूट करेने की तथा रैकी में ज्ञात जानकारी की चर्चा कर रहे थे तथा पाया कि वह लोग रात में वारदात कर माल मश्रूका बांटकर भाग जाने वाले थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने 04 आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुये पकड़ा तथा अंधेरे का फायदा उठाकर 01 आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। जोकि 04 आरोपी मौके से गिरफ्तार किये गये उनके नाम *1. रोहित उर्फ बिट्टू पिता रतन सिंह सिंगारे उम्र 18 वर्ष निवासी जबरन कॉलोनी मरीमाता बगीचा इंदौर, 2. राजू उर्फ चां पिता मुकेश खीचीं उम्र 25 वर्ष निवासी  जबरन कॉलोनी मरीमाता इंदौर, 3. राजू गौड़ पिता मोहनलाल गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी आलापुरा  इंदौर, 4. गोपाला उर्फ करन जाधव पिता रवि जाधव उम्र 21 वर्ष निवासी पागनीस पागा  इंदौर* है तथा जो आरोपी मौके से भागने में सफल रहा उसका नाम रोहित भाटिया निवासी चन्द्रभागा है। 


पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किये जाने वाले औजार 01 रिवाल्वर 06 राउण्ड वाली, 01 हुक, बांस के डण्डे, लोहे का फालिया व 13 मोबाईल फोन बरामद हुये हैं। सभी आरेपियों के विरूद्ध थाना रावलीबाजार इंदौर में अपराध क्रमांक 400/20 धारा 399, 402, भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।





"शारीरिक स्वास्थ्य के समान ही मानसिक स्वाथ्य के महत्व को समझाने" हेतु आयोजित की गई ऑनलाइन कार्यशाला।


इंदौर दिनांक 11 अक्टूबर 2020- कल  दिनांक 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय, इंदौर  के द्वारा गुरु दक्षिणा समूह, इंदौर मानसिक स्वास्थ्य संस्था तथा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना जिला, इंदौर (म. प्र.) के सहयोग से ऑनलाइन  वार्ता आयोजित की गई, जिसका मुख्य उदेश्य "शारीरिक स्वास्थ्य के समान मानसिक स्वाथ्य के महत्व को समझना" था।

 

वार्ता का विषय -

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना तथा नवीन सामान्य को समझना (covid -19,  वर्तमान परिस्थिति के अनुसार )

 

इस ऑनलाइन वार्ता की अध्यक्ष - डॉ रेखा आचार्य, एच.ओ.डी., स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज, डी.ए. वि.वि. इंदौर तथा मुख्य अतिथि - श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, ए.एस.पी. हेड क्वार्टर, इंदौर रही तथा मुख्य वक्ता की भूमिका डॉ. राहुल माथुर, असिस्टेंट प्रोफेसर, (साइक्याट्री), एम. जी. एम. कॉलेज, इंदौर तथा डॉ. रेखा आर्या, पी.एच.डी. क्लिनिक साइकोलॉजी, रिहाबिलिटेशन साइकोलॉजी (आर.सी.आई.) ने निभाई।

 

कार्यक्रम का प्रांरभ श्रीमती मनीषा  पाठक सोनी जी के उदबोधन द्वारा हुआ जिसमे उन्होंने गुरु दक्षिणा समूह तथा इंदौर मानसिक स्वास्थ्य संगठन की लॉकडाउन के समय में प्रभावित पुलिस कर्मियों को मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा वार्ता द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी एक इंसान है तथा लगातार विपरीत और कठिन परिस्थिति मे काम करते हुए उनके मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है जितना की उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना।  उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता.परस्थिति, वातावरण उसे अपराधी बना देती है. यदि हम प्रत्येक बच्चे के बचपन से ही  उसके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे तो अपराध और अपराधी बहुत कम हो सकते है।

 

मुख्य वक्ता डॉ. राहुल माथुर के अनुसार वर्तमान परिस्थिति मे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर इसलिए अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव आया है क्यों कि इस महामारी ने मनुष्य से मनुष्य की सामाजिक दूरी को बड़ा दिया है, पर हमारे  लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है कि भवनात्मक दूरी नहीं बढ़ानी है।

डॉ माथुर ने मानसिक स्वास्थ्य कें साथ ही मानसिक बीमारी, उसके मुख्य प्रकार जैसे - डिप्रेशन, सीवियर डिप्रेशन, एंजायटी, आत्महत्या, व्यसन,ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर, इटिंग डिसऑर्डर  को अत्यंत स्पष्ट तथा सरल शब्दों मे समझाया।

डॉ माथुर के अनुसार डब्लू.एच,ओ.  के अनुसार डिप्रेशन विश्व मे मृत्यु का दूसरा कारण हो गया है, यदि हम प्राथमिक अवस्था मे ही जागरूक होकर चिकत्स्कीय तथा मनोविज्ञानीक  परामर्श ले तो हम स्वयं तथा दूसरों को भी समय रहते बचा सकते है। डॉ माथुर ने आत्महत्या से बचाने के प्रांरभिक अवस्था की सहायता को तथा तकनीक को चरणों द्वारा स्पष्ट किया।

 

डॉ  रेखा आर्या ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के साथ इससे जुड़े हुए व्यतिगत, सामाजिक झिझक, असामन्य या मानसिक बीमारी के नामांकन का भय पर सरल और स्पष्ट शब्दों मे प्रकाश डाला। उनके अनुसार प्र्तेयक व्यक्ति, विद्यालय,  संस्थान की स्वयं की जिम्मेदारी है कि वह मानसिक स्वास्थ्य पर उतना हीं ध्यान दे जितना अन्य उन्नत बदलाव तथा  वृद्धि पर ध्यान देते है। डॉ रेखा आर्या ने मानसिक स्वास्थ्य तथा मानसिक अस्वास्थय के अंतर को मुख्य लक्षणों के द्वारा उदाहरणों से स्पष्ट करते हुए, मानसिक बीमारी  को पहचानने के समान्य लक्षणों को भी चरणों मे, समान्य उदारहणो से समझाया।

 

डॉ माथुर तथा डॉ आर्या  के अनुसार डब्लू.एच.ओ.  के अनुसार डिप्रेशन विश्व मे मृत्यु का दूसरा कारण हो गया है यदि हम प्राथमिक अवस्था मे ही जागरूक होकर चिकत्स्कीय तथा मनोविज्ञानीक  परामर्श ले तो हम स्वयं तथा दूसरों को भी समय रहते बचा सकते है।

डॉ राहुल माथुर तथा डॉ रेखा आर्या द्वारा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रकाश डाला गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ रेखा आचार्य ने सभी का धन्यवाद करते हुए, सभी को अपने भूत काल व भविष्य की चिंताओं से हटकर वर्तमान मे जीने की सलाह दी।  उनके अनुसार भूतकाल बदल नहीं सकते, भविष्य नियंत्रित नहीं कर सकते तो यदि हम विचारों से वर्तमान मे रहेंगे तो हम ज्यादा स्वस्थ तथा खुश रह पाएंगे।

 

कार्यक्रम की समन्वयक आयुषी मिश्रा जी  रही तथा समूह समन्वयक की भूमिका श्री गोविन्द नारायण शर्मा जी  ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्री बतुल सैफी जी के द्वारा किया गया वहीं श्रीमती ज्योति खोचे जी के आभार प्रदर्शन के साथ उक्त ऑनलाइन वार्ता सम्पन्न हुई।




· आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 06 आरोपी थाना राजेंद्र नगर इंदौर की गिरफ्त में।

 


·          ओमेक्स हिल्स बायपास क्षेत्र के फ्लेट में चल रहा था अवैध सट्टा।

·         आरोपियों से 18 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी,7 लाख से अधिक रू के हिसाब किताब के रजिस्टर  बरामद, 41,000 रूपये नगदी भी जप्त।

·          सभी आरोपी रतलाम,झाबुआ के हैं, पुलिस से बचने के लिये चुनते थे बायपास की जगह

 

इंदौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2020 अवैध रूप से जुआ, सट्टा तथा आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना राजेन्द्र नगर को निर्देशित किया गया।

 

उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा आई पी एल मैचों पर आनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जिसके अनुक्रम में थाना राजेन्द्र नगर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत बायपास के आगे ओमेक्स हिल्स में फ्लैट में आईपीएल मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार आनलाईन कर रहे हैं। सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बायपास के आगे ओमेक्स हिल्स  के फ्लेट नम्बर 604 में मुताबिक सूचना के दबीश दी जहां 06 लोग अवैध सट्टे का आनलाईन कारोबार करते  मौके से आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1.संतोष पिता ऋषभ जैन उम्र 53 वर्ष  निवासी झाबुआ

2.नितेश पिता प्रवीण कुमार तलेरा उम्र 38 वर्ष निवासी रतलाम 3 चिराग पिता संतोष जैन उम्र 28 वर्ष नि. झाबुआ

4.राकेश पिता मन्नालाल सकलेचा  50 वर्ष नि रतलाम 5 हेमंत पिता शिवप्रसाद जोशी उम्र 42 वर्ष निवासी रतलाम 6.ऋषभ पिता प्रकाश बराड़िया उम्र 21 वर्ष नि. रतलाम का होना बताया जोकि सभी फोन कॉल के माध्यम से  मैच के लिये ऑनलाईन ग्राहकों से सट्टे के लिये पैसे प्राप्त कर रहे थे तथा मैच के भाव के आधार पर कीमत तय कर, लोगों से सट्टे का आनलाईन लेन देन कर हार जीत का दाव लगाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया आरोपियों ने बताया कि वह किराये के मकान में सट्टे का काम कर रहे थे,आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 एलईडी,7 लाख से अधिक रू के हिसाब किताब के रजिस्टर  बरामद, 41000 रूपये नगदी भी जप्त की हैं।

 

 सभी आरोपियों ने अवैध रूप से आपई पी एल मैचों के सट्टे पर हार जीत के दाव लगाने का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया है, जिनसे मश्रूका जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक   549/20 धारा 3/4 पब्लिक गेंम्बलिंग म0प्र0 एक्ट तथा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर निरीक्षक श्रीमतीअमृता सोलंकी,स उ नि नरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक,मनीष, विनोद, संजय, सतीश, प्रदीप, रविकांत, ऋषिकेश की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 35 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन एवं 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


14 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 14 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी, 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानसिक हास्पीटल के पीछे दिवाल की आड मे और 55/2 विजयवर्गीय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रोहन, राजेश, रितिक और सुरज, शुभम, राहुल, निलेश, सन्नी उर्फ योगेश, संदीप, विशाल, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट अरनाॅल्ड स्कुल के पास लालाराम नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 480 विनोबा नगर इन्दौर निवासी मुकुल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बेगमखेडी थाना कनाडिया और तालाब की पाल पर झोपडी के पीछे ग्राम बेगमखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बेगमखेडी निवासी बारमसिंह डाबर और संतोष उर्फ सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रूपयें कीमत की 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लेटे हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शांति नगर कांवेट स्कुल के सामनें मुसाखेडी निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 22 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हजारी मकान के पास नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा राऊ निवासी संतोष पिता झामरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 15.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचवटी नगर बगीचे के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 107 पंचवटी नगर निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 12.50 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झोपड पट्टी सुदामा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भांग कारखाना के सामनें की गली झोपड पट्टी सुदामा नगर निवासी सुनिल उर्फ पटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 11.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम पालिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पालिया निवासी विक्रांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नीम पेड के पास ग्राम पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला ग्राम पलासिया क्षिप्रा निवासी रवि देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी घनश्याम खिंची का मकान ग्राम सेमल्या चाऊ मार्ग और ताराग्राम पिवडाय तारा घाटी थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सेमल्या चाऊ निवासी घनश्याम खिंची और उद्योग नगर मुसाखेडी निवासी जितेंद्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2225 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 23.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज मरीमाता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 460 पंचम की फेल निवासी राहुल उर्फ थापा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 कों 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी सर्विस रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 291 महालक्ष्मी नगर निवासी राजु पिता निम्बा बारसकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आइरिस पार्क के पास काकड तलावली चांदा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 227 बापु गांधी इन्दौर निवासी विकास उर्फ पानू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के सामनें नावदा पंथ धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम श्रीराम तलावली धार रोड इन्दौर निवासी कपिल पिता गंगाराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।