Tuesday, May 15, 2018

ट्रक को चोरी करने वाला आरोपी, चोरी के ट्रक सहित पुलिस थाना तेजाजीनगर गिरफ्त में।




इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा चोरी, नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री संध्या राय के द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती को दिशा निर्देश दियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 09.05.2018 को फरियादी हमीद पिता मुबीन के द्वारा अपने ट्रक क्रमांक RJ 27/GC 3738 चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रमांक 182/2018 धारा 379 भादवि का दर्ज किया जाकर विवेंचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा खातेगांव, देवास आदि क्षैत्र में कंजर गिरोह द्वारा ट्रक चोरी किये संभावना को देखते हुवे अपनें मुखबिर तंत्रको सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.05.2018 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे जय अम्बे ढाबा , सिमरोल के पास खंडवा रोड इंदौर से आरोपी नवाब पिता रमजान खान उम्र 28 साल निवासी कोयला मोहल्ला वार्ड नं 05 मंडी गेट के सामने खातेगांव थाना खातेगांव जिला देवास को उक्त चोरी गया ट्रक क्रमांक RJ 27/GC 3738 के साथ पकडा गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह ट्रक को कंजर गिरोह धानीघाटी जिला देवास सुपुर्द करने जा रहा था। आरोपी ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी के कारण पैसों के लालच में कंजर गिरोह के कहने पर ट्रक चोरी किया था। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण सदर में आरोपी से कंजर गिरोह के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
 उक्त कार्यवाही मे वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री गिरीश कवरेती, सउनि दशऱथ मण्डलोई, प्र.आर 2675 रामप्रकाश , आर.1072 संदीप ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितीन की सराहनीय भुमिका रही ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 15 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 44 आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 आदतन, 19 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मई 2018 को 04 आदतन, 19 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 मई 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पीछे रविन्द्र नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 108 सूरज नगर इंदौर निवासी पप्पू पिता बालकिशन रेवाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 490 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 13.00 बजे, एमआर-9 रोड़ दरगाह के पास मालवीय नगर सेसट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 9/2 श्रद्धा श्री कालोनी इंदौर निवासी नर्मदा पिता मदन यादव तथा 264 श्रद्धा श्री कालोनी इंदौर निवासी आशिक पिता मुन्ना शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1160 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाड़ी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाड़ी मोहल्ला राऊ निवासी अनिता बाई पति तेजराम जाटव तथा ममताबाई पति धर्मेन्द्र चौहान निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड़ पालीवालधर्मशाला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 16 महावर नगर थाना अन्नपूर्णा इंदौर निवासी राजा उर्फ राजकुमार उर्फ डॉन पिता कमल सिसोदिया तथा 465-सी प्रजापति नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर निवासी यश सिसोदिया पिता कमल सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक देशी कट्‌टा एवं एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 13.45 बजें, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 155/2 नंदा नगर इन्दौर निवासी अर्पित पिता महेन्द्र सिंह मौरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 21.20 बजें, विकास नगर बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 39 विकास नगर इंदौर निवासी आशीष उर्फ शूटर पिता सुनील तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 13.00 बजें, सुलभ कॉम्पलेक्स के पास राजकुमार सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 239 शिवाजीनगर इंदौरनिवासी सागर सस्ते उर्फ टेमरी पिता मछिन्दर मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति टॉकिज के सामने सुभाष मार्ग से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 13 शुभम नगर संगम नगर इंदौर निवासी दीपक पिता नन्दराम कुमरावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 13.45 बजे, रिजलाय फाटा दिलीप नगर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जवाहर टेकरी इंदौर निवासी अरूण पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को ग्राम जलोदिया ज्ञान एवं ग्राम छड़ौदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम जलोदिया ज्ञान निवासी भंवर पिता अम्बाराम अंजाना एवं ग्राम जलोदियाज्ञान निवासी रणछोड़ पिता नागुजी नट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मई 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति टॉकिज के सामने सुभाष मार्ग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 315 नार्थ गफूर खां की बजरिया इंदौर निवासी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।