Sunday, April 13, 2014

पुलिस और युवा सोच का संगम पुलिस अधिकारी बने शिक्षक

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रेल 2014- क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन एवं ट्रेफिक अवेरनेस प्रोग्राम के तहत जब पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक पूर्व जिला इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री विक्रम सिंह रघुवंशी एवं अरविन्द तिवारी वेकटेशर इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन रोड इन्दौर में 400 बच्चों से रूबरू हुये तो बच्चों द्वारा बडे गंभीर विषयों पर पुलिस अधिकारियों से प्रश्न किये गये ।  पुलिस अधिकारियों द्वारा न केवल बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया गया अपितु बच्चों को यह भी बताया कि वे कैसे पुलिस की मदद कर सकते है साथ ही अपनी हिफाजत भी कर सकते है ।  बच्चों द्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार है :-
प्रश्न क्र. 1 क्या पीसीआर वेन के लिये कोई पृथक नियम होते है ?
उत्तर नही सभी वाहन चालकों के लिये समान नियम है, जिनका पालन करना वाहन चालक का नैतिक दायित्व होता है, यदि आपको किसी से शिकायत है तो आप उनके फोटो खिचंकर हमेंभेज सकते है, यदि किसी शासकीय कर्मचारी द्वारा भी यातायात नियमों का पालन नही किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जायेगी ।
प्रश्न क्र. 2 प्रायः देखने में आता है रोड पर चलने वाले सिटी वेन/मैजिक में ओव्हर लोडिंग होती है उन वाहनों की स्थिति भी अच्छी नही होती तो इनका फिटनेस कैसा हो जाता है ?
उत्तर लोक परिवहनों के फिटनेस जारी करने हेतु अलग से आरटीओ विभाग है जिनके द्वारा वाहनों को फिटनेस दिया जाता है ।  इसके उपरान्त भी यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर चैकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर आरटीओ को फिटनेस निरस्तीकरण हेतु लिखा जाता है वर्तमान में लगभग 60 ऐसे वाहनों के फिटनेस निरस्तीकरण हेतु पत्राचार किया गया है । 
प्रश्न क्र. 3 पुलिस विभाग में आरक्षक का वेतन कम क्यों होता है ? विभाग वेलफेयर के लिये क्या-क्या करता है ?
उत्तर किसी भी शासकीय कर्मचारी का वेतन निर्धारण करना शासन का कार्य होता है, लेकिन विभाग द्वारा समय-समय पर हेल्थ कैम्प एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है । 
प्रश्न क्र. 4 पलासिया थाने पर साईबरक्राईम युनिट है और वह भी सप्ताह में 5 दिन काम करती है जबकि साईबर क्राईम लगातार बढ रहें है। 
उत्तर पलासिया थाने पर स्थित साईबर क्राईम युनिट पुलिस मुखयालय से संचालित होती है, जिस पर पूर्णतः नियंत्रण पुलिस मुखयालय का होता है, वे शिकायतें प्राप्त कर पुलिस मुखयालय भिजवातें है, जिसके उपरान्त उन पर कार्यवाही होती है ।  इसके अतिरिक्त जिला इन्दौर स्तर पर भी अपराध शाखा में साईबर अपराधों की पतारसी हेतु पृथक से टीम कार्यरत है, कोई भी अपनी शिकायत इस शाखा में दर्ज करवा सकता है। पुलिस को आप शिकायतें ई-मेल आदि से भी भेज सकते है । 
प्रश्न क्र. 5 पुलिस की उपस्थिति में भी अपराध हो जाते है तो भी पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है ?
उत्तर ऐसा नही होता है किन्तु यदि ऐसा होता है तो ऐसे दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाती है । 
प्रश्न क्र. 6 रिश्वत लेने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ?
उत्तर रिश्वत लेना एवं देना दोनो अपराध है, विभाग में इसके लिये बडे कठोर नियम है, कई बार ऐसे कर्मचारियों को सेवा से पृथक भी कर दिया जाता है। 

           इसके उपरान्त सर्वश्रैष्ठ प्रश्न पुछने वाले अमित वर्मा,शिवानी पुरूस्कृत किया ।  छात्रा स्वास्ती शास्त्री द्वारा बोले गये अंतिम संवाद को उपस्थित सभी गणमान्यजन द्वारा सराहा गया उनके द्वारा अपील की गई कि भारत सरकार की सभी विभागों में से पुलिस एक ऐसा विभाग है जिसके पास संसाधनों एवं बल की कमी होने के बावजूद काफी कठिन परिस्थितियों में कार्य करती है हमें अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाना चाहियें एवं पुलिस द्वारा किये जाने वाले अच्छे कार्यो को सराहना की जाना चाहियें । 
उप पुलिस अधीक्षक, यातायात विक्रम रघुवंशी ने इन्दौर पुलिस द्वारा चलाई जा रही सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के बारें में विस्तृत परिचय देते हुये बताया कि यह एप्लीकेशन किस प्रकार आपकी सहायता कर सकती है, विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार आप तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकते है इसके अलावा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सुचना आप किस प्रकार पुलिस को दे सकते है । 
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।  इस दौरान कॉलेज के शिक्षक श्री पवन पाटीदार एवं अंशुमन निमाडे द्वारा बताया कि वे सिविल इंजीनियर है और वे इन्दौर के चौराहों का भ्रमण कर चौराहों पर लगे सिग्नलों के टाईमर के निर्धारण में तकनीकी रूप से सहयोग करना चाहते है जिसे तत्काल पुलिस महानिरीक्षक, श्री माहेश्वरी द्वारा मंजूर करते हुये कहां कि आप कल से समय दें सकते है । 

35 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

33 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 144 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 33 स्थायी, 25 गिरफ्तारी तथा 144 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक12 अप्रेल 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रीकृष्ण रेस्टोरेंट के पीछे सांवेर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिले, सुुरेश राजपूत, राकेश, मो. उमर तथा अंकित यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 14.05 बजे, एचपी गोडाउन के पीछे माल रोड़ महूं से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिले, गौरीशंकर जाटव, आशीष कौशल, बबलू मिश्रा तथा अनिल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रेल 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवगुराड़िया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम उमरिया निवासी-पूनम पिता नत्थूलाल कौशल (34) तथा ग्राम देवगुराड़िया निवाासी-शैलू उर्फ जशमिंदर सिंह पिता त्रिलाकचंद सलूजा(34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9100 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 77 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 18.20 बजे, शिवसिटी मेनगेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले गौरी नगर निवासी नितिन पिता मदनसिंह सोलंकी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 18.30 बजे, लसूड़िया मोरी पंचायत भवन के पीछे से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं रहने वाले मनोज पिता सांवत परमार (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 17.45 बजे, ग्राम नोगांवा सर्फ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं रहने वाले लाखन पिता रामेश्वर कलौता (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 16.00 बजे, ग्रामजलोदिया ज्ञान मोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं रहने वाले मांगीलाल पिता नागूजी (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अप्रेल 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हवाबंगला चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, दिग्विजयसिंह नगर इन्दौर निवासी पं.मोहन हटकर पिता किशनलाल हटकर (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 01.50 बजे, चौधरी पेट्रोल पंप के सामने एबी रोड़ मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम फंफूद निवासी कालू पिता समंदरसिंह राजपूत (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 20.35 बजे, न्यूशीतल नगर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले नवीन पिता नंदकिशोर वर्मा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
      पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2014 को 13.00 बजे, अंसिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, आदर्श मौलिक नगर निवासी विजय पिता सीताराम यादव (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया । 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।