इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि शहर में महिलाओं से चेन लूटने की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए चेन लुटेरों की पतारसी करने बाबत अति० पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के निर्देषन में मोटरसायकल सवारों व पुराने चेन स्नेचरों को चेक करने बाबत टास्क दिया गया था । नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि १. मनीष पिता लीलाधर शर्मा (३१) निवासी १०७ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर २. ष्याम पिता रमेष पण्डित (२९) निवासी ५६/२ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर चेनस्नेचिंग करने में लिप्त है, जिन्हें पुलिस द्वारा पकडा जाकर लगातार दोनों आरोपियों सें विस्तृत पूछताछ की गई, जिन्होने अपने साथी हर्षित बुन्देला, सोनू डागर व चेनसिंह के साथ चैनस्नैचिंग व मोटरसायकल चोरी की अनेक घटनाओं का खुलासा किया । उपरोक्त दोनो आरोपियो की निषादेही से हर्षित बुन्देला, सोनू डागर व चेनसिंह को पकड़ा गया ।
उपरोक्त चेन स्नेचर गिरोह से २५ सोने की चेन व ५ चोरी की मोटरसायकले बरामद की गई। उक्त घटनाएॅ थाना संयोगितागंज, पलासिया, तुकोगंज, एमआयजी, खजराना व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य घटनाएॅ खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ व जप्ती में थाना संयोगितागंज के उपनिरीक्षक प्रदीप वाल्टर, आर० दिनेष, आर० शांतिलाल, आर. योगेन्द्र, आर. रमेष, आर. शेरसिंह तथा थाना महूॅ के आर. देवेन्द्र का विषेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
आरोपियों के नामः-
१. मनीष पिता लीलाधर शर्मा (३१) निवासी १०७ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
२. ष्याम पिता रमेष पण्डित (२९) निवासी ५६/२ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
३. हर्षित पिता रामगोपाल बुन्देला (१९) निवासी बजरंग मौहल्ला उज्जैन ।
४. सोनू उर्फ भरत पिता रामप्रसाद डागर (१९) निवासी शांतिनगर साउथ महू ।५. चेनसिंह पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय (२७) नि० ८७/१ यादवनंदनगर बाणगंगा।