Sunday, July 26, 2015

Rs 9.96 Lakhs seized in suspected Hawala Transaction




Indore 26th July 2015:- On 25th July, 2015, Police received intelligence regarding transaction of Hawala Money at Laxmi Motors near Jawahar lal Nehru Stadium. Upon the directions received from senior officers, a team was formed under SHO Sanyogitaganj Shri D S Baghel and SHO Mahila Thana Smt. Jyoti Sharma along with adequate Police force.
Upon reaching the Laxmi Motors, a lady was seen coming out of Laxmi motors carrying a bag. On enquiry done by SHO Mahila Thana, the lady told her name as Meghna Pandey and Rs 9 Lakh 96 Thousand were found in the bag. On further enquiry about the money, Mrs Meghna Pandey told that the money belonged to Mr. Ankush Pahuja, the owner of Laxmi Motors and that he had given the money to her. On enquiry, Mr. Ankush Pahuja has denied that the money belonged to him and said that he doesn’t know anything about the money recovered.
          The money Rs 9 Lakh 96 Thousand, recovered upon Mrs. Meghna Pandey has been duly seized and statement of Mrs. Meghna Pandey has been duly recorded at Mahila Thana. After her  statement, the statement of Mr. Ankush Pahuja has also been duly recorded, who has denied anything to do with the money recovered upon Mrs. Meghna Pandey. Police is doing further enquiry into the matter and the concerned departments are being informed.

हवाला की शंका में 09 लाख 96 हजार रूपये जप्त

इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015- कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को शाम के समय, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम इंदौर के सामने लक्ष्मी मोटर्स के पास हवाला के लेन-देन की सूचना प्राप्त होने पर, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ लक्ष्मी मोटर्स के पास पहुॅचकर एक अज्ञात महिला लक्ष्मी मोटर्स से एक थेला लेकर आते हुये दिखाई दी। महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम मेघना पाण्डे बताया तथाबैग में 09 लाख 96 हजार रूपये पाये गये। श्रीमती मेघना पाण्डे से उक्त रूपयों के विषय में पूछने पर उसने उक्त रूपये लक्ष्मी मोटर्स के मालिक श्री अंकुश पाहूजा के होना बताया तथा उक्त रूपयें श्री अंकुश पाहूजा द्वारा उसे देना बताया। जब श्री अंकुश पाहूजा से उक्त रूपयों के बारे में पूछा गया तो उन्होने उक्त रूपये अपने होने से इन्कार किया एवं उक्त रूपयो से अपना कोई संबंध होना नही बताया। अतः उक्त राशि को संदिग्ध मानते हुये पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा वैधानिक रूप से जप्त किया गया है।

          श्रीमती मेघना पाण्डे से जप्त उक्त रूपयों के संबंध में पूछतांछ कर कथन महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा लिये गये है एवं लक्ष्मी मोटर्स के मालिक श्री अंकुश पाहूजा के कथन थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा लिये गये। श्री अंकुश पाहूजा के कथन मे उक्त राशि के विषय में अपना कोई संबंध होना नही बताया जाकर उक्त राद्गिा से उनका कोई लेना देना नही है ऐंसा बताया गया। इस प्रकार उक्त राशि को संदिग्ध मानते हुये पुलिस थाना संयोगितगंज द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है। उक्त संदिग्ध राशि के विषय में पुलिस थाना संयोगितगंज द्वारा आयकर विभाग एवं अन्यसंबंधित विभागों को लिखित में सूचना भेजी जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 26 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए  आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -


                                            06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               08 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को 08 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                            सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 2/14 नंदा नगर के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले पंकज पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                         अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कटारिया कॉम्पलेक्स के सामने देवास नाका इंदौरसे अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, श्रीराम नगर कांकड़ निवासी विजय पिता दीना मालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 26 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


                                              08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                      21 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को 21 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 80 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चोईथराम सब्जी मण्डी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, परसराम नागर, करामत, अनिल सिंह, रफीक खान, धर्मेन्द्र परमार, मनोज राव, संजय वाग, सोहन कटारिया, हेमन्त उईके तथा काजू भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                          अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015-पुलिस थानाहातोद द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिम्बोदागारी रेल्वे क्रासिंग के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राधाकृष्ण कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी मनोज पिता शिवलाल साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2490 रूपये कीमत की 52 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।