Wednesday, July 8, 2020

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे जुंए के अड्डे का भंडाफोड़


·
·         29 आरोपियों को पुलिस थाना बेटमा ने पकड़ा

इंदौर- दिनांक 08 जुलाई 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा अवैध गतिविधियों यथा शराब, सट्टा-जुंआ व आदतन अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए |
 दिनांक 7-7- 2020 को थाना बेटमा क्षेत्र के ढाबा, रेस्टोरेंट व संदिग्ध स्थानों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट का संचालक परसराम श्रीवास्तव अपने रेस्टोरेंट के ऊपर बने हॉल में रुपया पैसों से हार-जीत का दांव लगवा कर नाल काटकर ताश पत्तों से जुंआ खिला रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा द्वारा एक टीम गठित कर मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पर दबिश दी, जिसमें कुल 29 आरोपी पकड़े गए व एक आरोपी परशुराम मौके से फरार हो गया । मौके से कुल 89,390/-  रुपए जप्त किए गये ।
 पूछताछ में यह जानकारी मिली की परशुराम उर्फ पर्शिया थाना चंदन नगर इंदौर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है जिसके ऊपर हत्या लूट जैसे संगीन अपराध पंजीबद्ध है । सभी जुंआरी इंदौर के रहने वाले हैं जिनसे रेस्टोरेंट का संचालक परसराम अवैध रूप से नाल काटकर जुंआ खिला रहा था | उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बेटमा पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया  है |
        
       उक्त कार्यवाही में उत्कृष्ट स्तर का आसूचना संकलन कर सफलता अर्जित करने में थाना प्रभारी बेटमा निरीक्षक श्री संजय शर्मा, उप निरी. बिहारी सांवले, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक 2418 मुकेश नागर, प्रधान आरक्षक 36 जगदीश भावर, प्रधान आरक्षक330 रंजीत परमार, प्रधान आरक्षक 2866अरविंद सिंह, आरक्षक 2924राजेश पटेल, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आरक्षक 3000 ज्ञानेंद्र सिंह, आरक्षक 3785 कमलेश बौद्ध व आरक्षक 486 नरेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 245 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 245 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

193 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 193 आदतन एंव 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती व 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 12 गैर जमानती व 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जिंसी हाट मैदान और बाबा रामदेव मंदिर के पीछे जिंसी हाट मैदान इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियोें में लिप्त मिलें, 02 सरकारी रोडवेज क्वाटर जिंसी हाट मैदान मल्हारगंज निवासी अजय उर्फ अज्जु और 18/2 मल्हार पल्टन मल्हारंगंज निवासी शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा मेन रोड इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रामप्रसाद, जगदीश दरियावसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि गली माता जी मंदिर के पास सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हेमंत, ओमप्रकाश, संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोटस चैराहा बिजनेश पार्क के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 80 आदर्श मेघदुत नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता भगवान राव और 73 गंगादेवी न्रर निवासी कमल पिता चिमनालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की गुमटी की आड मे सुभाष नगर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 43/01 सुभाष नगर निवासी अविनाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवदर्शन नगर मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिवदर्शन नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी श्रीमति संगीता कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्र भागा हनुमान मंदिर के पीछे इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 3/4 चंद्रभागा मेन रोड निवासी विनोद और 75 गरीब नवाज कालोनी निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कासलीवाल के खेत मैदान इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 75 गरीब नवाज कालोनी निवासी सन्नी पिता राजकुमार भास्कर और 7/3 परदेशीपुरा निवासी राजेश कुमार पिता शांतिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 51 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम निहालपुर मुंडी पुलिया के पास थाना राजेंद्र नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम निहालपुर मुंडी निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झोपडपट्टी लकडी मंडी के सामनें चदंन नगर निवासी गोपाल उर्फ खोदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1520 रूपयें कीमत की 19 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किराना दुकान के पास नई आबादी हातोद इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबदी हातोद निवासी ओम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा सांची पांइट इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 09 नया बसेरा सांची पांइट निवासी रशिदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर मंदिर के पास परदेशीपुरा और मालवा मिल सब्जी मंडी इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 396/3 सर्वहारा नगर निवासी गोलु उर्फ नितेश और 122/7 फिरोज गांधी नगर निवासी हेमंत उर्फ भैय्यु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 19.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के तीन इमली बस स्टेंड के पास रोड इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राजकुमार मल्टी के सामनें 107 त्रिवेणी नगर चितावद निवासी सतीश उर्फ सत्या पिता गंगाराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे एयरपोर्ट रोड सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 295 आराधना नगर निवासी विनेश उर्फ वीनू विलायधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग गेट और विकास सेव भंडार के आगे सुदामा नगर झोपड पट्टी सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 5/12 बैराठी कालोनी जुनी इन्दौर निवासी विशाल और 90 श्रद्धा सबुरी कालोनी थाना द्वारकापुरी निवासी शांतिलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर चैराहा टंकी के पास सुलभ काम्पलेक्स के सामनें इन्दौर और सुलभ काम्पलेक्स के पास दिग्विजय मल्टी सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बी 82 दिग्विजय मल्टी निवासी सोनू और मणिक बाग जुनी इन्दौर निवासी राजु भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध एक छुरा और एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।