Tuesday, January 25, 2011

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर-दिनांक २५ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ के १३.३५ बजे ३९७ अनूपनगर इंदौर निवासी आषिफा पति सैयद शाह नवाज अली (३५) की रिपोर्ट पर १५४ विष्णुपुरी एनएक्स इंदौर निवासी इसके पति सैयद शाह नवाज अली पिता सैयद मोहब्बत अली, देवर सैयद इंतखाब अली पिता सैयद मोहब्बत अली तथा आयषा अली के विरूद्ध धारा ४९८ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि शादी मे फरियादिया आषिफा के पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद भी उपरोक्त सभी आरोपीगण दहेज की मांग को लेकर दिनांक ०१ जनवरी २००३ से आये दिन फरियादिया को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते हैं।
         पुलिस भवरकुऑ द्वारा फरियादिया आषिफा की रिपोर्ट पर इसके पति सैयद शाह नवाज अली पिता सैयद मोहब्बत अली, देवर सैयद इंतखाब अली पिता सैयद मोहब्बत अली तथा आयषा अली निवासी १५४ विष्णुपुरी एनएक्स इंदौर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२८ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को २८ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ जनवरी २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को १८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल गली परदेषीपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ६८/६ परदेषीपुरा इंदौर निवासी राजेष पिता हीरालाल चौहान (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ५०० रूपये कीमत की ५६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को १८.०० बजे इंदौर उज्जैन रोड बायपास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बामन पिपलिया निवासी तोलाराम पिता तेजराम बलाई (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जनवरी २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को १९.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साल्वी बाखल राजेन्द्र किराना दुकान से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता सोहनलाल जैन (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को १४.४५ बजे कडावघाट खाडी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले टाटपट्टी बाखल इंदौर निवासी मंजू पिता बिट्ठूलाल यादव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २४ जनवरी २०११ को १४.३० बजे ग्राम सिमरोल से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले ओमप्रकाष पिता गणपत प्रजापत (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।