इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 61 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43
आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 02 अगस्त 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को
17 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 46
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुए/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांईराम होटल के पास कनाडिया बायपास
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, संविद नगर
इन्दौर निवासी चेतन पिता मुलचंद्र पंवार और शिव मंदिर के पास कनाडिया इन्दौर
निवासी गोलू उर्फ राजा पिता जीवन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर पालदा हनुमान मंदिर के पास और पुरानी
लखानी नेमावर रोड पालदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, अर्जुन पिता हरि वानखेडे, प्रघुमन्न
पिता बैज यादव, प्रदीप पिता अशोक और राजें पिता आजाद खान,
राहुल
पिता मांगीलाल कुम्हार, राजा पिता हीरालाल आर्य को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त 2018 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर
निगम रोड मसिह स्कुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
14/3
सुतार गली नगर निगम रोड इंदौर निवासी कमल पिता मदनलाल यादव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर चमार
मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 138
इशाक कालोनी खजराना इंदौर निवासी सलीम पिता अब्दुल रहमान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त 2018 को 23.20 बजें, देशी कलाली भमौरी इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 312/2 मालवीय नगर इन्दौर निवासी शैलेंद्र
पिता बाबूलाल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गूप्ती जप्त की
गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 02 अगस्त 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को
07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 56
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पंचमुर्ति नगर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर
से सट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी
कैलाश पिता बैद्यनाथ प्रसाद चौबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2400
रूपयें 580 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त 2018 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई
मंदिर के पीछे बिजली के पोल के पास जवाहर टेकरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, चंद्रभागा कुडाना रोड सांवेर इंदौर निवासी रफिक
पिता रसीद शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
नगर स्कुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव
नगर इंदौर निवासी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02
अगस्त 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर
रेडिसन ढाबा के सामनें छोटा बांगडदा रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए
मिलें, 18 रूकमणी नगर इंदौर निवासी अतुल पिता गणपत राव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।