Friday, August 3, 2018

शासकीय कार्य में बाधा डालकर, धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने के चिन्हित प्रकरण में, एक वर्ष से फरार बदमाश सुरेश यादव धारदार छुरे के साथ पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में



इन्दौर- 03 अगस्त 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा थानों के विभिन्न प्रकरणों में फरार अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ के लिये विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों व वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान, पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालकर, पुलिस आरक्षक पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने के चिन्हित प्रकरण में, एक वर्ष से फरार आरोपी सुरेश यादव धारदार छुरे के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
      क्षेत्र में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परिक्षेत्र जूनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा विशेष अभियान चलाने के लिये थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कुखयात आदतन अपराधी सुरेश पिता रामनारायण यादव निवासी लालबाग लाईन इन्दौर को पकड़ा गया। उक्त बदमाश के विरुद्ध चोरी, लूट, अवैध वसूली करने, मारपीट आदि जैसे विभिन्न प्रकार कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के व्दारा वर्ष 2013 में कानून व्यवस्था ड्‌यूटी के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस आरक्षक पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया था जिस पर से आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर पर चिन्हित प्रकरण अपराध क्र. 109/13 धारा 307,353,332 भादवि व धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, जो पिछले एक वर्ष से मान. न्यायालय की कार्यवाही में उपस्थित न होकर फरार चल रहा था।  जिसे आज दिनांक 03.08.18 को मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर धारदार छुरे सहित पकडा गया।
    उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र कुमार, उनि. एस.एल. भंवर, तथा आरक्षक राजू सिंह व नीरज की सराहनीय भूमिका रही।



अबोध बालिका के साथ किये गये वीभत्स अपराध में, त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले, डीआईजी इन्दौर व उनकी टीम हुई माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित



इन्दौर- 03 अगस्त 2018- बच्चों व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने व इन अपराधों के अन्वेषण व अनुसंधान में उच्च स्तरीय व त्वरित कार्यवाही कर, इनमें संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की दिशा में कार्य करते हुए, जिला इन्दौर के पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत राजवाड़ा पर अबोध बालिका के साथ हुए, जघन्य एवं घृणित अपराध में प्रकरण की उच्च स्तर की विवेचना कर, अपराधी को रिकार्ड समय में फांसी की सजा दिलवाने मे अहम भूमिका निभाने वाली इन्दौर पुलिस टीम के मुखिया उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र सहित उक्त टीम के सदस्यों को आज दिनांक 03.08.18 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

                पुलिस थाना सराफा जिला इन्दौर के अप. क्रं. 50/18, जिसमें आरोपी द्वारा एक अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य कर, उसकी हत्या कर एक जघन्य व घृणित अपराध को अंजाम देकर, घटना स्थल से फरार हो गया था। उक्त वीभत्स घटना को अंत्यत गंभीरता से लेकर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा एक विशेष टीम को लगाकर, तत्काल प्रकरण के आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्त में लिया व उक्त घृणित कृत्य कर मानवता को शर्मसार करने वाले, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिये निर्देशित किया गया। इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एक टीम भावना के साथ तत्परता व वैज्ञानिक सोच के साथ प्रकरण के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की उच्च स्तर की विवेचना कर, अपराधी को रिकार्ड समय में फांसी की सजा दिलवाने मे अहम भूमिका निभायी।
                उक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम के मुखिया श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर सहित टीम के सदस्यों- डॉ. बाबूलाल मंडलोई, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, सीन ऑफ क्राईम जिला इन्दौर, श्री हरीश मोटवानी, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुर, जिला इन्दौर, श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, निरीक्षक थाना प्रभारी भंवरकुआं जिला इन्दौर,  श्री मो. अकरम शेख, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला इन्दौर, श्री रविराजसिंह बैस, सहायक उप निरीक्षक थाना भंवरकुआं जिला इन्दौर, श्री प्रतीक शर्मा, उप निरीक्षक थाना रावजी बाजार इन्दौर, आरक्षक जवाहर सिंह थाना एमजी रोड़ इन्दौर तथा आरक्षक बलराम थाना सराफा इन्दौर को आज भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध नियत्रंण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए, उक्त अपराध में की गयी उच्च स्तर की त्वरित कार्यवाही के लिये, पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया।




कूड़े के ढ़ेर के पास मिली लावारिस नवजात बच्ची को, पुलिस की डायल-100 टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पहुंचाया अस्पताल




इंदौर- 03 अगस्त 2018- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल पर्वदिनांक 02   03-08-18 की मध्य रात्रि को  एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर  थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत मालवीय नगर मे कूड़े ढ़ेर के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है । उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना किशनगंज एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को मोके पर रवाना किया गया। डायल-100 की टीम व्दारा मौके पर पहुँचकर  नवजात को अपने संरक्षण मे लिया तथा बिना देर किये तत्काल उस बच्ची को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल महू मे भर्ती कराया । 
       उक्त नवजात बच्ची के संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि, मालवीय नगर मे कूड़ा कचरा के ढ़ेर के पास ये नवजात बच्ची लावारिस हालत मे मिली थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों व्दारा देखे जाने पर डायल-100 पर कॉल किया गया । डायल-100 एफ़आरवी मे ड्यूटी  पर मौजूद पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक जीवन राम बोरा तथा आरक्षक सुभाष गुर्जर के व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा शासकीय अस्पताल महू  मे भर्ती कराया जहाँ नवजात बच्ची का  स्वास्थ्य परीक्षण कर,उपचार किया जा रहा है । उक्त लावारिस बच्ची कहां से आई व कौन इसे यहां छोड़ गया आदि के संबंध में पुलिस थाना किशनगंज  द्वारा जाँच की जा रही है ।




पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षकों ने बचाई एक नवयुवक की जान



इंदौर- 03 अगस्त 2018-  पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 02.03.18 को रात्रि में लगभग 10 बजे इलाका गश्त में निकले हुए पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षक 3588 मनोज पटेल और 3381रेवाशंकर को बीट भ्रमण के दौरान उनकी नजर  एमआर-१० ब्रिज के पास रेल पटरियों के पास खड़े एक नवयुवक पर पड़ी, तो उन्होंने  शंका होने पर उसके पास जाकर उक्त युवक को विश्वास में लेकर बात की, तो उस युवक ने अपना नाम राहुल यादव निवासी गौरी नगर बताते हुए बताया कि अपना अच्छा कैरियर न बन पाने जैसी बातों से निराश होकर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, वह आत्महत्या करने के इरादे से एमआर-१० ब्रिज के पास रेल पटरियों के पास पहुंच कर रेल का इंतजार कर रहा था और अपनी जीवनलीला खत्म कर लेने के इरादे से ही घर से आना बताया।उक्त युवक चूहा मार दवा भी साथ मे लिए था। दोनो पुलिस आरक्षकों ने युवक के नकारात्मक विचारों से उसे उबारकर उसे उचित समझाइश दी व थाना लेकर आये। जहाँ युवक के परिजनों को बुलाकर उनके पुत्र को उन्हें सुपुर्द किया गया और उसका ध्यान रखने का कहा गया। युवक राहुल के परिजनों ने पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए, पुलिस के प्रति  कृतज्ञता प्रकट की व कहा कि आज पुलिस के कारण ही उनका बच्चा जीवित है औऱ सुरक्षित उन्हें वापस मिला है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 61 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 43 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 17 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांईराम होटल के पास कनाडिया बायपास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, संविद नगर इन्दौर निवासी चेतन पिता मुलचंद्र पंवार और शिव मंदिर के पास कनाडिया इन्दौर निवासी गोलू उर्फ राजा पिता जीवन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर पालदा हनुमान मंदिर के पास और पुरानी लखानी नेमावर रोड पालदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अर्जुन पिता हरि वानखेडे, प्रघुमन्न पिता बैज यादव, प्रदीप पिता अशोक और राजें पिता आजाद खान, राहुल पिता मांगीलाल कुम्हार, राजा पिता हीरालाल आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम रोड मसिह स्कुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14/3 सुतार गली नगर निगम रोड इंदौर निवासी कमल पिता मदनलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैधशराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 138 इशाक कालोनी खजराना इंदौर निवासी सलीम पिता अब्दुल रहमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 23.20 बजें, देशी कलाली भमौरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 312/2 मालवीय नगर इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता बाबूलाल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गूप्ती जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ति नगर हनुमान मंदिर के पास  इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी कैलाश पिता बैद्यनाथ प्रसाद चौबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2400 रूपयें 580 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे बिजली के पोल के पास जवाहर टेकरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चंद्रभागा कुडाना रोड सांवेर इंदौर निवासी रफिक पिता रसीद शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव नगर स्कुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव नगर इंदौर निवासी  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर रेडिसन ढाबा के सामनें छोटा बांगडदा रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 18 रूकमणी नगर इंदौर निवासी अतुल पिता गणपत राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

दस हजार रुपये का इनामी व फरार बदमाश, पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में।




इंदौर -दिनांक 02 अगस्त 2018- शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों के फरार व इनामी   आरोपियों की पतारसी कर उनकी  गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आज़ाद नगर की टीम द्वारा प्रकरण में फरार एक दस हजार के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
     पुलिस थाना आज़ाद नगर पर फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 05.06.18 को आरोपी पिंटू उर्फ रामतिरन पिता रामबदन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी 84 सी गली न 16 मयूर नगर मूसाखेड़ी और अन्य  के विरुद्ध अपराध क्र 220/18 धारा 452, 427, 323, 294 ,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जिसमे पुलिस द्वारा तीन आरोपियो की गिरफ्तारी की जा चुकी थी व आरोपी पिंटू घटना दिनांक से फरार था तथा आरोपी पिंटू के विरुद्ध फरियादी की रिपोर्ट पर एक अन्य प्रकरण अपराध क्र 222/18 धारा 376 भादवि का पंजीबध्द किया गया था, जिसमे भी आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक  द्वारा दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे पुलिस थाना आजाद नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 02.08.18 को मयूर नगर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे 03.08.18 को न्यायालय में पेश किया जावेगा।
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री दिलीप पूरी, उनि कृष्णा राठौर, आर रविन्द्र, चंदन, पंकज, प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।