Thursday, September 1, 2011

यात्री बस वाहनों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के मार्गदर्षन में यातायात विभाग व्दारा यात्री बस वाहनों के विरूद्व संचालित अभियान के अन्तर्गत आज भी बिना परमिट ०४ बस वाहनों पर कार्यवाही की गयी विवरण निम्नानुसार है :- 

क्रमांक    वाहन     संचालित स्थान     वाहन क्रमाक  कार्यवाही करने का स्थान   कार्यवाही का कारण
१-    बस  इंदौर से बुरहानपुर मॉ. शारदा ट्रेवेल्स     एमपी०९-एफए-०३९९    छोटी लाईन     बिना परमिट
२-    बस इंदौर-उज्जैन, भाटिया ट्रेवेल्स    एम.पी.१३-बी-०५५५    छोटी ग्वालटोली    बिना परमिट
३-    बस इंदौर-देवास बालाजी ट्रेवेल्स     एमपी४१-एमजे-११११    नेहरू प्रतिमा    बिना परमिट
४-    बस  उपनगरी, इंदौर देवास    एमपी०९-एफए-०३३९    मधुमिलन     कागजात के अभाव में

            यातायात विभाग व्दारा अभियान के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी वाहनों के चालान  का निराकरण न्यायालय से कराया जावेगा ।

क्राईम ब्रांच द्वारा, एक लोडेड पिस्टल मय ४ राउंड तथा खुखरी सहित ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेंद्रसिंह को त्यौहारों के अवसर पर आदतन अपराधियों व अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर सतत निगाह रखने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में डीएसपी जितेंद्रसिंह ने निरीक्षक जयंत राठौड़ के नेतृत्व में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, मनोज राठौड़, मनीष तिवारी की टीम गठित कर मुखबीर से तथ्यात्मक सूचना हेतु टीम को पष्चिमी क्षेत्र में पाबंद किया ।
        सूचना प्राप्त हुई कि एक फरार व्यक्ति है जो किसी को जान से मारने की नियत से घूम रहा है। सूचना की तस्दीक एवं मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को सतर्कता से खोज करने पर एक मोटर सायकल पल्सर पर उक्त हुलिया के दो लड़के जाते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा उक्त मोटर सायकल को रोका गया तो मोटर सायकल चालक ने गाड़ी तेजीपूर्वक बढ़ा ली। गाड़ी का पीछा कर रोकने पर पीछे बैठा हुआ लड़का भागने लगा जिसे पकड लिया गया। उक्त दोनो लड़को से पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम १. राहुल उर्फ झटका पिता काषीराम मराठा (१९) निवासी पंचमुर्ति नगर तथा २. रवि पिता अनिल पारखे (२२) निवासी बाराभाई थाना छत्रीपुरा का रहना बताया एवं तलाषी लेने पर राहुल के कब्जे से एक पिस्टल लोडेड मय ४ राउंड तथा रवि के कब्जे से एक खुखरी तेजधारदार बरामद की गई। टीम द्वारा सख्ती से हथियारों के बारे में पूछताछ की गई तो राहुल झटका ने बताया कि पंचमुर्ति में अवैध शराब बेचने वाले माफिया गिरोह राकेष घूघरू,दिलीप,भूरू शर्मा एवं विजय साल्वी से राहुल तथा उसके साथी विनोद मराठा, नवीन गुड़वा,मोंटी भावसार व राजू पटेल का विवाद दिनांक १४/०८/११ को हो गया था। जिसमें दोनों गिरोह की रिपोर्ट थाना चंदन नगर में हुई थी तथा कायमी दिनांक से ही राहुल, विनोद मराठा, नवीन गुड़वा,मोंटी भावसार व राजू पटेल फरारी में चल रहे थे।
        राहुल ने पूछताछ में टीम को बताया कि विनोद मराठा और राजू दो दिन पहले ही थाने से गिरफ्तार होकर जेल चले गये है। विनोद ने षड़यंत्र पूर्वक जेल जाने के पूर्व राकेष घूंघरू की हत्या कराने लिए उसे नवीन तथा मोंटी को फरारी काटने के लिए सुंदर नगर में गणेष पहलवान के मकान में ठहराया था एवं खर्च के लिए दो हजार रूपयें भी देकर गया था।
        राहुल के विरूद्व थाना चंदननगर एवं मल्हारगंज में अपराध पंजीबद्ध है। वह पूर्व में मल्हारगंज में हत्या के मामले में बंद हो चुका है एवं वर्तमान में वारंट में फरार है। आरोपी आदतन अपराधी है। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदननगर के सुपुर्द किया गया है, आरोपियो से पूछताछ जारी है।

०१ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ६९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गांधी पैलेस इंदौर निवासी मोनू पिता आनंद मकवाना (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १७.५० बजे बिजलपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले महादेव नगर इंदौर निवासी राजेष पिता ओंकार (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ अगस्त २०११ को १६.०० बजे ग्राम दतोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता हाना (४२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।