Tuesday, February 5, 2019

'' बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर '' '' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह '' (सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)



इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 05 फरवरी 2019 को इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम किये गये-

·         सड़क सुरक्षा सप्ताह मे आज आईपीएस स्कूल में यातायात पुलिस व्दारा यातायात नियमों प्रति जागरूकता हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा कालेज के 1000 छात्र-छात्राओंएवं उनके स्टॉफ को यातायात नियमों का पालन करने आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आयसर ग्रुप, आर.आई गु्रप व्दारा पेरेन्टस अवेर्नेस प्रोग्राम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

·         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात महेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.ठाकुर एवं सूबेदार प्रेमसिंह ठाकुर, सूबेदार नोवेन्द्र सिह व्दारा प्रदूषण विभाग की टीम के साथ सयुक्त रूप से रेडिसन चौराहे पर 54 वाहनों को चैक किया गया।

·         सूबेदार बृजलाल अजनार व्दारा रीगल चौराहे पर ऑटो रिक्शा पर यातायात जागरूकता के पोस्टर व बैनर लगाये गये एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (गुजराती वाण्ज्यि महाविद्यालय) के छात्रों द्वारा सेफ्टी जैकेट के साथ यातायात व्यवस्था में सहयोग किया गया।

·         उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुनील शर्मा, निरीक्षक श्री अर्जुनसिंह पंवार एवं यातायात के कर्मचारियों के व्दारा गंगवाल बस स्टैण्ड पर वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 158 वाहन चालकों व्दारा ऑखों की जॉच करायी गई।

·         यातायात सप्ताह के अन्तर्गत यातायात पुलिस व्दारा यातायात पार्क में यातायात से संबंधित विषय पर चित्रकलाप्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें शहर के 39 स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 12वी तक के लगभग 1200 बच्चों व्दारा उत्साहपूर्वक चित्रकला भाग लिया गया।

·         इसी क्रम में आर.आई गु्रप व्दारा भॅवरकुआ चौराहा, महूनाका चौराहा,राऊ चौराहें पर यातायात नियमों का पालन करने हेतु नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।

·         आईटीआई नन्दानगर में सूबेदार कुलदीप सिंह एवं आयसर कम्पनी व्दारा वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।

यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 06.02.2019 को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम-
·         स्कूल/कॉलेज के छात्र छात्राओं का क्विज कॉन्टेस्ट - अभय प्रशाल में 10:00 से 14:00 बजे तक।
·         नापतोल विभाग के साथ पलासिया एवं वायरलेस टी पर मीटर चैकिंग।
·         नुक्कड़ नाटक,आयसर कम्पनी व्दारा चालकों का प्रशिक्षण।
·         यातायात फिल्म प्रदर्शन,सेम्यूलेटर प्रशिक्षण आदि प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।











इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 114 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 06 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 114 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपक सायकल के सामनें कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शशिकांत पिता विन्दावन दुबे, सतीष पिता रामप्रसाद सुर्यवंशी, राहूल पिता महेश हनूमंत,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालासुरा फाटा बेटमा इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुएमिलें, आशिष पिता जगदीश, फिरोज पिता शौकत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी राजीव नगर बल्ला बंगाली कालोनी खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजीव नगर निवासी सलमान पिता भाई खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 340 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नरेंद्र पिता सुमेरसिंह, मुकेश पिता काशीराम पगारें, आकाश पिता यशवंत राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 कों 18.00 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिशा होटल के पीछें बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दिशा होटल के पीछे हरदास का मकान बाणगंगा निवासी बंटी उर्फ रघुवीर सिंह परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदंर मटन वालें के सामनें गोमा की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 40/4 गोमा की फेल निवासी राहुल पिता किशोर नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड कालोनी के पास अहमद नगर खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मसुरी बंगलें के सामनें हाजी बाबा का मकान अभी कालोनी निवासी शेख असलम कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राहुल पिता दिनेश यादव, रोहन पिता दिनेश यादव, हेमंत उर्फ भय्यु पिता सदाशिव, सागर पिता मच्छिनंदर मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीपी शेखर नगर बगीचा अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, एम ब्लाक 201 गौमटगिरी गांधी नगर निवासी साहिल पिता जीतू बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
               पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीवार के पीछे इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स औररेडीमेड काम्पलेक्स दीवार के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 126 आदीनाथ गौरी नगर निवासी ओमप्रकाश पिता रामआश्रय यादव और 106 न्यु गौरी नगर जाम का बगीचा निवासी विजय पिता कैलाश नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।