Monday, April 4, 2011

लूट का प्रयास करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार, लूट में उपयोग की गई मोटरसायकल जप्त

इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को पलासिया थाना क्षेत्रांतर्गत फरियादीया नीलम पति विवेक फडके (२४) निवासी १४१ सी तिलक नगर एक्सटेंषन इंदौर ने रिपोर्ट किया कि कल वह शाम करीब २१.०० बजे जब संविद नगर सब्जी मंडी गली से जा रही थी तो अज्ञात तीन लडके मोटरसायकल पर सवार होकर आये तथा उसके गले से सोने की चैन खिचने का प्रयास किया । फरियादी द्वारा शोर मचाने पर तीनो लडके अपनी हिरोहोन्डा पेषन प्लस मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एनबी/६७२५ पर भाग गये। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर अपराध धारा ३९३ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जे.जी.चौकसे तथा उनकी टीम के आरक्षक पृथ्वी तथा उमाषंकर द्वारा फरियादीया के बताये हुलिया तथा मोटरसायकल के आधार पर कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से रवि पिता किषोर वर्मा (२४) को पकडा व पूछताछ की तो उसने अपने अन्य दो साथी राहुल तथा नितीन के साथ उक्त लूट के प्रयास की घटना कारित करना स्वीकार किया। रवि पिता किषोर वर्मा (२४) निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर की निषादेही पर उसके अन्य साथी राहुल पिता भगवान सिंह गेहलोत (२०) निवासी २६७ कुलकर्णी का भट्टा इंदौर तथा नितीन पिता विपुल जैन (२१) निवासी संविद नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट के प्रयास में उपयोग की गई उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन प्लस नं. एमपी-०९/एनबी/६७२५ जप्त की गई। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे और भी लूट की घटनाओ का पता चलने की प्रबल संभावना है।

सत्यानंद योग केन्द्र इंदौर, द्वारा संजीवनी बाल मित्र केन्द्र छत्रीपुरा पर ७ दिवसीय योग साधना शिविर का आयोजन

इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- दिनांक ४-४-२०११ से उपेक्षित बच्चों हेतु संचालित संजीवनी बाल मित्र केन्द्र पर बच्चों एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य रक्षा एवं योग प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया है। केन्द्र पर अध्ययनरत बालको एवं अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग समय रखा गया है। योग शिक्षा स्वामी श्रवणकुमार योग गुरू एवं श्री दीपक नागर जी द्वारा निशुल्क दी जा रही है। उक्त शिविर में मात्र आधा घंटे के प्रशिक्षण में सभी अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक निशुल्क शामिल होने हेतु सादर आंमत्रित है आयोजन सत्यानंद संस्था द्वारा किया गया है।
१. बच्चों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर :- शाम समय दिन ०५-०० से ०५-३० बजे तक नियमित एक सप्ताह के लिए बहु स्तरीय योग प्रणाली।
२. स्वास्थ्य रक्षा शिविर :- समय शाम ०५-४५ से ०६-१५ बजे तक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए, तनाव मुक्ति , समय प्रंबधन,  लम्बे समय तक तरोताजा रहना एवं अच्छे स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान एवं अस्थमा , गठिया , मधुमेह , पाचन संस्थान के रोगो और यौगिक प्रबंधन का शिक्षण नियमित एक सप्ताह के लिए शिविर का आयोजन उपरोक्त संस्था द्वारा किया गया है।

०४ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२३ स्थायी, ०१ फरारी, ७९ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को २३ स्थायी, ०१ फरारी, ७९ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेठी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले देवेन्द्र, रितेष, पप्पू, विनोद, मुकेष, रवि तथा रितेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४८५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे इमली बाजार इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विनोद, प्रवीण, अनोखीलाल, मोनी तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले राजाराम नगर इंदौर निवासी दीपक पिता नंदलाल तथा गोविंद नगर खारचा निवासी राजेन्द्र पिता जसवंत सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७६० रूपए कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १९.४५ बजे चमार मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले काकरिया निवासी अखलेष पिता मोहन (३२), हातोद निवासी राधेष्याम पिता चेनाजी (५५) तथा हाट मैदान निवासी भगवता बाई पति मेहरबान सिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये कीमत की १७ बॉटल बियर तथा २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १२.४५ बजे जूना रिसाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता लक्ष्मण लोधी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे चंद्रावतीगंज पोटलोद चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले इषान पिता कमल हरिजन (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे ग्राम पिवडाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रंजीत पिता भागीरथ भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू पिता नारायण मराठा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पगारा धरमपुरी निवासी मकसूद पिता जामगीर (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे षिवधाम मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी आषीष पिता दिलीप पाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खंजर बरामद किया गया।
          पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को १२.१५ बजे मच्छी बाजार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोयला बाखल निवासी दीपक पिता छोटेलाल (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०३ अप्रेल २०११ को २०.३५ बजे पडाव चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेहतर मोहल्ला निवासी प्रभू पिता बलराम (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।