Monday, April 4, 2011

सत्यानंद योग केन्द्र इंदौर, द्वारा संजीवनी बाल मित्र केन्द्र छत्रीपुरा पर ७ दिवसीय योग साधना शिविर का आयोजन

इन्दौर - दिनांक ०४ अप्रेल २०११- दिनांक ४-४-२०११ से उपेक्षित बच्चों हेतु संचालित संजीवनी बाल मित्र केन्द्र पर बच्चों एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य रक्षा एवं योग प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया है। केन्द्र पर अध्ययनरत बालको एवं अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग समय रखा गया है। योग शिक्षा स्वामी श्रवणकुमार योग गुरू एवं श्री दीपक नागर जी द्वारा निशुल्क दी जा रही है। उक्त शिविर में मात्र आधा घंटे के प्रशिक्षण में सभी अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक निशुल्क शामिल होने हेतु सादर आंमत्रित है आयोजन सत्यानंद संस्था द्वारा किया गया है।
१. बच्चों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर :- शाम समय दिन ०५-०० से ०५-३० बजे तक नियमित एक सप्ताह के लिए बहु स्तरीय योग प्रणाली।
२. स्वास्थ्य रक्षा शिविर :- समय शाम ०५-४५ से ०६-१५ बजे तक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए, तनाव मुक्ति , समय प्रंबधन,  लम्बे समय तक तरोताजा रहना एवं अच्छे स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान एवं अस्थमा , गठिया , मधुमेह , पाचन संस्थान के रोगो और यौगिक प्रबंधन का शिक्षण नियमित एक सप्ताह के लिए शिविर का आयोजन उपरोक्त संस्था द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment