Wednesday, November 13, 2019

यातायात नियमों का का पालन कर रखें स्वयं एवं अपने शहर को सुरक्षित



·        ''आदर्श मार्ग'' पर  Prestige Institute एवं Oriental university  के वालेंटियर्स ने, वाहन चालकों को दी यातायात नियमों से चलने की सलाह ।

इंदौर- दिनांक 13 नवम्बर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

 इसी क्रम में आज दिनांक 13.11.19, बुधवार को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर Prestige Institute एवं Oriental university के वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।
आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, स्टॉप लाइन और रेड सिगनल  आदि यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी और कहा कि इसके द्वारा केवल हम हमारी ही नहीं, अपितु दूसरे की भी सुरक्षा का ख्याल रखते हैं। वालेंटियर्स ने रोड़ पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।





:: यातायात सलाह ::


दिनांक 14.11.2019 से 18.11.2019 तक उषाराजे होल्कर स्टेडियम इन्दौर मे ं भारत और बाग्लादेश के बीच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच(5 दिवसीय) का आयोजन होगा इस कार्यक्रम मे ं लगभग 27 हजार लोगो ं के आने की संभावना है, आवागमन के मार्ग एवं पार्किं गयोजना निम्नानुसार रहेगी।
पार्किग स्थल :-
1. बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग
2. जी.एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किग
3. विवेकानंद स्कूल पार्किग
4. पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग

दर्शकों हेतु वाहन पार्किग व्यवस्था :-
1. भण्डारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर एवं एस.जी.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्क कर सकेगे ।
2. अटल द्वार, पलासिया, इण्डस्ट्री हाउस, ए.बी. रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फेल स्थित पार्किग में पार्क कर सकेगे ।

सामान्य वाहनो ं हेतु यातायात व्यवस्था :-
आम जनता से अपील की जाती है कि आवश्यकतनुसार वे इण्डस्ट्री हाउस से लेन्टर्न चौराहे ं की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग न करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें । इसी प्रकार से लेन्टर्न चौराहे की ओरसे जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले एम.जी. रोड का उपयोग कर सकते है । जंजीरवाला चौराहे से लेन्टर्न चौराहे का उपयोग केवल पासधारक वाहन ही कर सकते है अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। उक्त व्यवस्था दिनांक 14नवम्बर 2019 से 18 नवम्बर 2019 तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावशील रहेगी । आमजनता से अपील की जाती है कि असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों एवं लोक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें । अत्यावश्यक वाहनों को छूट रहेगी।





· बस आपरेटर तथा एजेण्ट के मध्य चल रहे विवाद में हत्या की सुपारी लेकर मारूति वैन से रवाना हुई गिरोह, वारदात से पूर्व ही क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · कुल 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुपारी देकर आपराधिक षणयंत्र रचने वाले आरोपी की तलाश जारी। · हत्या से पूर्व पेट्रोल पंप को लूटने वाले थे आरोपी, लूट से मिलने वाले पैसों से फरारी काटता गिरोह। · थाना भंवरकुआ के नामचीन बदमाश ने रची थी साजिश। · आरोपियों के कब्जे से 02 देशी कट्‌टे मय कारतूस, 02 बड़े धारदार चाकू, 02 टॉमी व वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वैन की गई जप्त। · महू के बस एजेंट को मारने की थी साजिश, बसों के परिचालन को लेकर लम्बे समय से चल रहा था विवाद। · सभी आरोपीगण नशा करने के हैं आदि, नशे का सेवन कर हुये थे रवाना।



      
इन्दौर दिनांक 13 नवबंर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा जघन्य सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाली गिरोहों पर नजर रखने, बेहतर आसूचना संकलन के माध्यम से ऐसी गिरोहों को वारदात से पूर्व ही दबोच कर, घटनाओं पर अंकुश पाने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा, क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको शहर के नामचीन गुण्डों तथा बदमाशों की निगरानी रखने तथा अपराधों को आसूचना संकलित कर रोकने के संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंभीर नदी पुलिया एबी रोड के पास हथियारों से लैस होकर फ्लाईंग जंक्शन, पेट्रोल पंप पर किसी बड़ी जघन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये, क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना किशनगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की जहां मौजूद हथियारों से लैस सभी बदमाश पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे परन्तु पुलिस की घेराबंदी व धरपकड़ में सभी बदमाश दबोच लिये गये जिन्होंनें अपने नाम (1) मनोज वर्मा पिता लालू वर्मा उम्र 20 साल निवासी मकान नम्बर 265 जीत नगर, भंवरकुआ इन्दौर (2) रोहित कोकसे पिता राजनाथ कोकसे उम्र 16 साल निवासी जीतनगर, भंवरकुआ इन्दौर (3) लखन पंचोली उर्फ नाना पिता कडवा पंचोली उम्र 20 साल निवासी राहुल गांधी नगर भंवरकुआ इन्दौर (4) शिवा वर्मा पिता बलीराम वर्मा उम्र 19  साल निवासी जीत नगर भंवरकुआ इन्दौर (5) सुनील पिता मांगीलाल भालेकर उम्र 22 साल निवासी भवरकुआ इन्दौर (6) जितेन्द्र बदामे पिता सीताराम उम्र 20 साल निवासी जीत नगर भंवरकुआ इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों से की गई प्रांरभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वे पेट्रोल पंप लूटने के बाद महू के बस एजेण्ट अशोक वर्मा की हत्या को अंजाम देने की नियत से एकत्रित हुये थे।
        तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 02 देशी कट्‌टे (मय कारतूस), 02 धारदार छुरा (बड़े चाकू) , 02 टॉमी,  आदि हथियार बरामद हुये हैं। इस प्रकार डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिये योजनाबद्ध तरीके से एकत्रित हुये सभी 06 आरोपियों को आसूचना संकलन के माध्यम से घटना से पूर्व ही पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है जिनके विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध क्रमाँक 564/19 धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
         पूछताछ में खुलासा हुआ कि भंवरकुआ के रहने वालेनिब्बू पहलवान तथा महू के बस एजेण्ट अशोक वर्मा के मध्य लम्बे समय से बसों के परिचालन को लेकर, परमिट के समय तथा अन्य कारणों से विवाद चला रहा था। चँूकि निब्बू पहलवान का भाई बस ऑपरेटर है तथा अशोक वर्मा बस एजेण्ट अतः उन दोनों के मध्य चल रही दुशमनी में अशोक वर्मा को खत्म करने की निब्बू पहलवान ने मन में ठान ली तथा उसकी हत्या करने के लिये अपने परिचित मनोज वर्मा को सुपारी दी जिसके विरूद्ध थाना भंवरकुआ में 04 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। निब्बू पहलवान पर दर्जन भर से अधिक प्रकरण दर्ज हैं जिस पर हत्या का प्रकरण दर्ज होने से वह विगत दिनों में जेल में निरूद्ध किया गया था जोकि वर्तमान में जेल से जमानत पर बाहर आया है अतः वह स्वयं इस घटना को अंजाम नहीं देना चाहता था इसलिये उसने गिरोह के जरिये घटना को अंजाम दिलाने की साजिश रची।
          आरोपी मनोज वर्मा, निब्बू पहलवान के भाई की बसों पर पूर्व में कन्डेक्टर था इसलिये जान पहचान होने से तथा सुपारी की मोटी रकम मिलने से उसने इस घटना को अंजाम देने के लिये हामी भर दी तथा अपनी गिरोह तैयार कर वारदात को अंजाम देने के लिये मारूति वैन वाहन क्रमांक एमपी 09 बीडी 1270 में सवार होकर निकले थे जोकि सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल पंप को लूटने से पूर्व ही पकड़ लिये गये तथा हत्या की वारदात को भी पुलिस टीम ने गिरोह को दबोच कर घटित होने से बचा लिया। सभी आरोपीगण नशे की हालत में निकले थे ताकि बेझिझक, घटना को कारित कर सकें।
         आरोपी रोहित कक्षा 8 वी तक पढा है तथा हम्माली करता है जिसके विरुध्द थाना भंवरकुआ मे झगडे़ व मारपीट के 02 अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी लखन पंचोली, रोहित व शिवा हम्माली का काम करते हैं जोकि शराब तथा अल्प्राजोलम का नशा करने के आदी हैं। नशे की हालत में वह पेट्रोल पंप की लूट तथा सुपारी के माध्यम से मिलने वाले पैसे की चाह में गिरोह के साथ वारदात करने के लिये निकले थे। आरोपियों से मारूति ओमनी वैन को भी जप्त किया गया है। आपराधिक षणयंत्र रचने के लिये निब्बू पहलवान की तलाश की जा रही है जिसे प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 13 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिल्यापुरा गली के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रेम, गोविंद, मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उपडीनाथा ब्रीज के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम उपडीनाथा निवासी राजेंद्र सिंह को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2841 रूपयें कीमतकी 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल मैदान मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 352 शीलनाथ केंप कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी राजेश को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 80 खदान खामोद आंजना सडक किनारें से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम 80 खदान खामोद आंजना थाना चंद्रावतिगंज निवासी कन्हैय्या मीना को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुऐं मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशवंत तिराहा पीपल के पेड के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराबपितें हुए मिलें, बजरंगपुरा बेटमा निवासी तरूण उर्फ अरूण को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय एच पानी के प्याऊ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, ग्राम मालीखेडी थाना खुडैल निवासी दीपक सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा और खेडापति मंदिर के सामनें भट्‌टे के पास में से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, शारदा टिम्बर के सामनें झुग्गी झोपड जीएनटी झु मार्केट निवासी दिनेश और यादव किराना दुकान के पास लक्ष्मीनगर निवासी मो जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध संतुर जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 12 नवबंर 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तुर नगरआम रोड पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 36 कस्तुर नगर निवासी दीपक पिता दुर्गाप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।