Tuesday, June 19, 2012

गार्ड की हत्या कर तिजोरी लूटने की घटना का पर्दाफाश

 रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस 16/1,सुन्दरम टावर थाना तुकोगंज, कंपनी में की थी वारदात।
 घटना में शामील 05 बदमाशो में से दो बदमाश पूर्व में कंपनी में कार्यरत।
 कम्प्युटर केबल से गला घोटकर की थी हत्या।
 क्राइम ब्रांच इंदौर व तुकोगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
इन्दौर -दिनांक 19 जून 2012- वरिष्ठ पुलिस अधक्षीक इंदौर श्री ए सांई मनोहर ने बताया कि दिनांक 17/06/2012 दिन रविवार को रेसकोर्स रोड़ पर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस 16/1,सुन्दरम टावर फर्स्ट फ्लोर पर अज्ञात बदमाशो द्वारा गार्ड नंदकिशोर यादव पिता गर्जनलाल यादव निवासी ग्राम बनिया पो. सहजार थाना घुंगरी जिला मंडला की हत्या कर कंपनी की अलमारी में रखी तिजोरी को कांच का दरवाजा तोड़कर उठाकर ले गये थे। घटना के संबंध में अज्ञात बदमाशो के विरूद्व थाना तुकोगंज में अप. क्र. 431/12 धारा 460 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ एस.एस.पी. महोदय ने प्रकरण जांच हेतु क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह व नगरपुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर के साथ एक संयुक्त टीम गठित की। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कंपनी के ही कुछ कर्मचारी घटना वाले दिन घटना स्थल के आसपास देखे गये थे। सूचना की तस्दीक होते ही टीम ने घेराबंदी कर न्यु पलासिया क्षेत्र के बदमाशो को पकड़कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम द्वारा पूछताछ की गई तो चौकाने वाली जानकारी मिली जिसमें बदमाशो द्वारा बताया गया कि रविवार के दिन हम सभी ने मिलकर शराब पी फिर रिलायंस ऑफिस पहुंचकर आरोपियों द्वारा गार्ड से झगड़ा करा जो कि पूर्व नियोजित था, उसके साथ मारपीट कर पीछे से कम्प्युटर केबल निकाल कर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी व लाश को घसीटकर कंपनी के किचन में ले गये। फिर बदमाशो द्वारा कांच का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखी तिजौरी उठाकर ले गये।
आरोपियों के नाम :-
1. रवि पिता स्व. चांदमल दिल्लीवाल (18) निवासी 38 हरिजन कॉलोनी न्यु पलासिया।
2.गजेंद्र उर्फ सन्नी पिता सत्यनारायण चुटेले (18) निवासी 31 हरिजन कॉलोनी न्यु पलासिया।
3.अरूण पिता प्रदीप पथरोड़ (19) निवासी 39 हरिजनकॉलोनी।
4.अम्मू उर्फ अमित पिता राजू वेद्य (18) निवासी हरिजन कॉलोनी जूनीइंदौर
5. सोनू भगत निवासी हरिजन कॉलोनी
उक्त अरोपियों में से रवि दिल्लीवाल का मारपीट व अवैध वसूली के दो प्रकरण थाना तुकोगंज पर दर्ज है एवं अरूण, सन्नी, अम्मू उर्फ अमित के भी अपराधिक रिकार्ड है।
बरामद मश्रुका :-
दो तिजौरी 51 हजार 500 रूपयें नगद व मोटर सायकल ।
      उपरोक्त घटना का पर्दाफाश करने में क्राइम निरीक्षक जयंत राठौर के साथ प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, दीपक पंवार, रज्जाक खान, अनिल सिलावट, आरक्षक रणवीरसिंह, रामप्रकाश वाजपेयी, रविन्द्र चौधरी (थाना तुकोगंज), धर्मेन्द्र शर्मा, श्याम पटेल, मनोज राठौर, जितेंद्र सेन, संतोष सेंगर, देवेन्द्र परिहार, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा।

02 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीयवारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2012 को 13 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
     पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को 22.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी खजराना इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, दुर्गाप्रसाद, लक्ष्मीनारायण तथा रवि को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को 16.00 बजे पीर की दरगाह गौतमपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें शकील, असलम तथा कालू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को13.00 बजे परदेद्गाीपुरा चौराहा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें परदेद्गाीपुरा निवासी जगदीद्गा पिता गणेद्गा (46) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2012- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जलोदिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले बनेसिंह पिता मनोहर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1480 रूपये कीमत की 47 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को 21.10 बजे कुदंन नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मटन मार्केट लाबरिया भैरू निवासी अनिल पिता मुरारी सोनी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड़ मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रिंगरोड़ मूसाखेड़ी निवासी मनोज तथा ईद्गवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 जून 2012 को 09.15 बजे काकरिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आबादी हातोद निवासी सुफर उर्फ सुफरिया पिता भोलेनाथ (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।