Wednesday, January 24, 2018

किसानों को सायबर अपराधों एवं ऑनलाइन ठगी से बचाने के उद्‌देश्य से, एडीजी इन्दौर द्वारा ली गयी ज़ोन के मंडी अधिकारियों की बैठक


इन्दौर-दिनांक 24जनवरी 2018-किसानों को डिजिटल तकनीक से भुगतान करने तथा ऑनलाइन सायबर अपराधों एवं आर्थिक अपराधों से बचाने के उद्‌देश्य से, किसान कनेक्ट योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा की अध्यक्षता में, आज दिनांंक 24.01.18 को कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इन्दौर, जोऩ के सभी जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुराहनपुर के पुलिस अधीक्षकगण, सायबर सेल इंदौर जोन पुलिस अधीक्षक,अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जिला इन्दौर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन के साथ ही, ज़ोन के सभी जिलों के मण्डी सचिव एवं सायबर नोडल थानों के प्रभारी सम्मिलित हुए। 
               बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए, एडीजी श्री अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि, किसानों के साथ ऑनलाइन ठगी व उनके साथ आर्थिक अपराध के घटित होने की सूचनाएं मिलती रहती है। ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों के लिये किसान आसान शिकार होते है, क्योकिं वे डिजिटल तकनीक आदि के ज्यादा जानकार नही होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मंडी अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को सायबर अपराधों से बचने के लिये किसान कनेक्ट योजना के तहत जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को सायबर अपराधों व ऑनलाइन ठगी जैसे- किसान क्रेडिट व एटीएम कार्ड के उपयोग, इंटरनेट बैंकिंग, वित्तीय लेनदेन के समय फ्रॉड आदि से बचने के लिए ध्यान रखने वाली जानकारियां दी गयी साथ ही सभी मंडी अधिकारियों को बताया गया कि, मंडियों में किसान द्वारा व्यापारियों से लेनदेन करते समय एक ही मोबाइल नं को रजिस्टर्ड करावें, किसानों की आर्थिक जानकारी सार्वजनिक न हो तथा सायबर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, किसानों के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। 
           उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए, सायबर सेल इन्दौर ज़ोन के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा योजना की रूपरेखा एवं उद्‌देश्य के प्रभावी क्रियान्वयन के सबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी।





अवैध माद्‌क पदार्थों के खिलाफ इंदौर पुलिस द्वारा जारी अभियान के अंतर्गत गांजा बेंचने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
                क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाणगंगा क्षेत्र में  वृन्दावन कॉलोनी की ओर से रेल्वे क्रॉसिंग की तरफ गांजा लेकर कहीं सप्लाई देने के लिये जा रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना गाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अगरबत्ती कम्पलेक्स के पास रेल्वे क्रॉसिंग की तरफ से आते हुए  बाणगंगा थाना क्षेत्र से एकव्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल निवासी वृन्दावन कॉलोनी का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध गाँजा बरामद किया गया।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी अपने वृन्दावन कॉलोनी स्थित घर से अवैध रूप से गांजा रखकर गांजे की पुडियां बनाकर 100-100 रुपये मे बेंचता था। आरोपी अजय तिवारी के विरूध्द थाना बाणगंगा में एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी अजय से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि वह यह माद्‌क पदार्थ कहां से लाता है। आरोपी द्वारा अवैध माद्‌क पदार्थ बेचकर युवा पीड़ी को नशे की लत में डालकर और नशा करके शहर में अपराध घटित करने वालो पर, इन्दौर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से अंकुश लगेगा । आरोपी से पूछताछ पर बडे पैमाने पर अवैध माद्‌क पदार्थ बेंचने वालो का खुलाशा होने की संभावना है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 03 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफकुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23.01.18 को रात्रि में 21.45 बजे, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत देवास नाका की पान की गुमटी की आड में से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें बजरंग नगर काकड इन्दौर निवासी गब्बर उर्फ राज पिता भगवानसिंह ठाकुर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23.01.18 को रात्रि में 23.00 बजे, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत मित्र बंधु नगर के पास खाली मैदान में से अवैध रूप से मादक पदार्थगांजे नशा करते हुए मिलें सोहेल पिता आसिफ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार एक और कार्यवाही में पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23.01.18 को रात्रि में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत आनंद मोहर माथुर सभागृह के पास इंदौर से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें 45 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी विनोद पिता रमेश मेहरा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से गांजा पीने सिगरेट व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, तीनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।     

पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों केविरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 102 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 51 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 51 आरोपियों, इस प्रकार कुल 102 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 रोड टावर के पास खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गांधीग्राम खजराना इन्दौर निवासी इमरान पिता छोटेखान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15120 रूपयें कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 12.30बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुएं के पास शिवाजी नगर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 502 स्कीम न. 91 मालवा मिल अनाज मंडी इन्दौर निवासी संजू पिता ईश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 56 दुकान वन सेंटर के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 7 हरिजन कालोनी न्यु पलासिया इंदौर निवासी मिथुन पिता मुकेश नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उज्जैन गेट सरवटे बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बडोदिया खान सांवेर इंदौर निवासी गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह सांखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकचाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 कों 21.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के सामने चंचल भोजनालय के पास रिंग रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1239 द्वारकापुरी महालक्ष्मीनगर परिसर के पीछे इन्दौर निवासी राजेश पिता रामराज और 68 अम्बीकापुरी पिपल्याराव इन्दौर निवासी शरद पिता मोडीराम ओसतवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1130 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 कों 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुवंशी कालोनी के पास झाडियों में मांगलिया थाना क्षिप्रा  इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लखन पिता चंदरसिंह प्रजापत, रामचरण पिता भागीरथ, जितेंद्र पिता मांगीलाल, जितेंद्र पिता लाडसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1130 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयीहैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 जनवरी 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टैंकर वाली गली प्रजापत नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, परस्पर गार्डन के सामनें झोपड पट्‌टी गुमास्ता इन्दौर निवासी राम उर्फ भय्यु पिता रमेश ठाकुर और ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी रोश पिता कालू वानखेडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चौराहा इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 66 सुभाष मार्ग इन्दौर निवासी रतन पिता दादाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बरलई जागीर रेल्वे क्रांसिग के पास और केवलसिंह की दुकान ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पीरकराडिया क्षिप्रा इन्दौर निवासी लखन पिता जितेंद्र शर्माऔर ग्राम डकाच्या नई आबादी सर्विस सेंटर इन्दौर निवासी केवलसिंह पिता भागसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम जगजीवनग्राम इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जगदीश पिता प्रेमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।