Tuesday, March 21, 2017

आईआईटी मुम्बई की फर्जी डिग्री बनाकर, धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का चौथा आरोपी भी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी से साढे नौ लाख की राशि बरामद



इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा पूर्व में फरियादी जगदीश पिता रामचन्द्र बडोदिया द्वारा की गई शिकायत की जांच पर से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना पर आईआईटी मुम्बई की फर्जी डिग्री बनाने एवं माननीय सर्वोच्य न्यायालय दिल्ली के कूटरचित निर्णय आदेश बनाकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का भांडा फौड़ कर गिरोह के सरगना अखिलेश पिता गणेश मालवीय निवासी अल्कापुरी इंदौर के साथ उसके दो साथी नौशाद पिता इस्माईल खान निवासी मदीना नगर इंदौर तथा शफाकत हुसैन पिता ताहीर अली निवासी सैफी नगर इंदौर को गिरप्तार किया गया था जबकि इस गैंग का चौथा साथी फैसल पिता मोहम्मद मसूद अंसारी निवासी 109 स्कीम नम्बर-94 आईडीए कालोनी इंदौर फरार चल रहा था। उक्त फरार आरोपी को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़कर गिरप्तार किया गया है।

उक्त गैंग ने धोखाधड़ी पूर्वक फरियादी जगदीश पिता रामचन्द्र बडोदिया के खाते से इस आरोपी फैसल पिता मोहम्मद मसूद अंसारी के खाते मे साढे नौ लाख रूपये की राशि डलवाकर निकाल ली थी। पुलिस द्वारा उक्त राशि भी आरोपी फैसल मंसूरी से बरामद कर ली है। आरोपी फैसल मंसूरी से क्राइम ब्रांच की टीम व्दारा पूछताछ की जाकर यह पता किया जा रहा है कि इस गैंग ने ओर भी किसी को इस प्रकार से धोखाधड़ी का शिकार तो नहीं बनाया है।


अब तेज गति से वाहन चलाने पर नही मिलेगी कोई छूट


इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-विगत दिनों में जिला इन्दौर में हुई दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन कर, तेज व लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के नेतृत्व में यातायात पुलिस इन्दौर की टीम द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले 172 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
            आमजनता से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा से बचें ।

लोगों में यातयात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा व्यंकटेश कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत 200 बच्चों द्वारा यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त की, इस दौरान कॉलेज के पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें।




कुख्यात बदमाश जीतू बाबा के साथी भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार, दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक देशी कट्‌टा, 4 जिंदा कारतूस सहित दो दर्जन से ज्यादा चले हुए कारतूस के खोखे बरामद


इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैघ हथियारों की खरीद फरोखत एवं इन गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित कुख्यात बदमाश जीतू बाबा के दो साथियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
                शहर में अवैध हथियार की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 21.03.17 को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को सूचना मिलीं कि हाथीपाला रोड़ नाले के किनारे दो व्यक्ति खड़े है जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल है, वो दोनों वहां से आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर दबिश दी गयी तो दोनों बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, जिने हिकमतअमली से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1. अजय उर्फ मिथुन पिता अर्जुनलाल वर्मा (24) निवासी 9/2 दौलतगंज इन्दौर तथा 2. अभय उर्फ पिल्ला पिता अर्जुनलाल वर्मा (30) निवासी सदर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्‌टा व पिस्टल व .3 व .8 के चले हुए कारतूस के कुछ खोखे मिलें, जिनसे पूछताछ पर और भी अवैघ हथियार बरामद हुए। इस प्रकार इनके  कब्जे से कुल तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक देशी कट्‌टा, 4 जिंदा कारतूस  एवं 25 कारतूस 0.8 के तथा तीन कारतूस 0.3 के चले हुए खाली खोखें बरामद किये गये है। पूछताछ पर पता चला कि ये दोनों कुख्यात बदमाश जीतू बाबा के साथी है, जिसकी हत्या हो चुकी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उक्त अवैध हथियारों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री चन्द्रभान सिंह चड़ार, उनि लक्ष्मण सिंह, आर. 865 विक्रम सिंह तथा आर. 833 प्रदीप जाट की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

10 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार, आरोपी बाबा बनकर फरारी काट रहा था


इन्दौर 21 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आज दिनांक 21.03.17 को एक प्रकरण में 10 वर्षो से फरार स्थायी वांरटी सुरेश पिता कन्हैया दीक्षित निवासी सुदामा नगर इ सेक्टर इन्दौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत फरियादी परमजीतसिंह पिता एच.एस.डाबर निवासी 36 सि़द्धार्थ नगर इन्दौर से आरोपी सुरेश दीक्षित द्वारा 60 हजार रूपयें उधार लेकर चेक दिया था, लेकिन फरियादी के रूपयों का भुगतान नहींहोने से, फरियादी द्वारा न्यायालय में केस लगाया था। जिस पर मान. न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 138 एनआईए एक्ट के प्रकरण में आरोपी का स्थायी वारंट जारी किया गया था, जिसके बारे में आरोपी को पता चलने पर वह घर छोड़कर, बाबा बनकर वर्ष 2007 से फरार हो गया था। उक्त आरोपी की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपी के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया, इस दौरान प्रआर. आनंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा आरोपी के सबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बाबा बने उक्त आरोपी सुरेश दीक्षित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रआर. 2122 आनंद मिश्रा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2017 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा पर गुमटी की आड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले राय एकेडमी स्कूल के पास निवासी पप्पू पिता सदलसंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 हजार 110 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2017 को 22.10 बजे, एमएल टावर के पीछे अनाजमण्डी मालवा मील परदेशीपुरा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 260, रूस्तम का बगीचा निवासी राकेश पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 21 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

10 गैर जमानती व 18 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2017को 10 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओडी धारनाका महू, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सत्यनारायण पिता चुंदीलाल, विजय पिता मदनलाल तथा आकाश पिता सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालिया रोड नई आबादी के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी निवासी जीवन पिता राजारामबागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।