Monday, March 15, 2021

शहर के रहवासी संघों के पदाधिकारियों के साथ, डीआईजी इन्दौर द्वारा की गयी बैठक

 कालोनियों के सुरक्षा मापदंडो पर की गयी महत्वपूर्ण चर्चा

 

इंदौर - दिनांक 15 मार्च 2021-शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा आज दिनांक 15.03.21 को डीआरपी लाईन इन्दौर में शहर के विभिन्न रहवासी संघों के पदाधिकारियों की एक बैठक ली गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद्र जैन की उपस्थिति में अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण व शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारीगण सहित जिला इन्दौर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कालोनियों, टाउनशिपों व रहवासी बिल्डिगों के रहवासी संघो के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।

                उक्त बैठक में शहर के रहवासी क्षेत्रों में चोरी/लूट आदि अपराधिक घटनाओं व असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों पर रोकथाम हेतु आवश्यक सुरक्षा मापदंडो, जरूरी प्रावधानों व ध्यान में रखने वाली सावधानियों एवं की जाने वाली कार्यवाहियों पर चर्चा की गयी।

               इस अवसर पर डीआईजी इन्दौर श्री मनीष कपूरिया जी द्वारा बैठक में आयें सभी रहवासी संघों के पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि सुरक्षित समाज व परिवेश का निर्माण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। शहरवासियों को अपनी सुरक्षा का उत्तरदायित्व स्वंय भी समझना होगा और इसमें अपना सहयोग भी देने के लिये हर समय तत्पर रहना होगा। पुलिस आप सभी की सुरक्षा के कर्तव्य को पूरे प्रयासो के साथ निभा रही है, लेकिन वह आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। शहर को अपराध मुक्त व सुरक्षित रखने हेतु उन्होंने रहवासी संघों को निम्नलिखित निर्देश भी दिये गये-

 

·         अपराधों की रोकथाम व अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, अतः सभी रहवासी संघों को प्राथमिकता के आधार पर अपनी कालोनियों में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अच्छे क्वालिटी के कैमरे लगवाने चाहियें तथा उनकी रिकार्डिंग भी रखने की व्यवस्था करें। साथ ही इन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी करें।

 

·         कालोनियों/टाउनशिपों में सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में गार्ड्स की व्यवस्था रखी जावें और उन्हें कालोनी की सुरक्षा हेतु निरंतर गश्त व संदिग्ध लोगों व गतिविधियों पर नजर रखने के लिये पाबंद किया जावें। इन गाडर््स की जानकारी संबंधित पुलिस थाने पर भी दी जावें तथा इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जावें।

 

·         कालोनियों की सुरक्षा हेतु समिति गठित की जावें जो समय-समय पर कालोनी की सुरक्षा मापदंडों का आकलन करें साथ ही सदस्यगण स्वयं भी रात्रि में कालोनी में गश्त करने के लिये प्रेरित हो इसका भी प्रयास किया जावें तथा वे इसमें क्षेत्र की पुलिस को जानकारी देकर उनका भी सहयोग लें।

 

·         कालोनियों में बर्गलर अलार्म सिस्टम भी लगवाया जावें जिससें किसी भी अप्रिय स्थिति में सतर्क रहकर, पुलिस का सहयोग लिया जा सके।

 

·         सभी रहवासी संघ अपने अपने थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियो/बीट प्रभारियों के फोन नंबर लेकर सभी रहवासियों को प्रदाय करें तथा सभी को सूचित करें की किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी होने पर वे तत्काल उक्त नंबरों या पुलिस के डायल-100 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दें, जिससे समय पर पुलिस सहायता मिल सके।

 

·         संबंधित कालोनियों के क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया कि, वे अपने क्षेत्र की कालोनियों में निरंतर जीवंत संपर्क रख कर, समय-समय पर रहवासियों की समस्याओं का समाधान करेगें और उन्हें जरूरी नंबर व जानकारियां प्रदाय करेंगें।

 

·         पुलिस द्वारा एक सुरक्षा आॅडिट फार्म भी बनवाया जा रहा है, जिसके आधार पर समय-समय पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारीगण, कालोनियों के रहवासी संघों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगें।

 

·         संबंधित थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में निंरतर रूप से गश्त व पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जावें तथा संबंधित बीट प्रभारियों को भी अपने क्षेत्र के रहवासियों से जीवंत संपर्क रखने हेतु निर्देशित करें।

 

                इस दौरान उपस्थित रहवासी संघों के पदाधिकारियों द्वारा कालोनी की सुरक्षा को लेकर अपनी समस्याएं बतायी गयी और कई सुझाव भी दिये गये। जिस पर डीआईजी इंदौर द्वारा सभी की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही रहवासियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल लाने का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया गया।

                उन्होनें सभी से कहा कि आप सभी लोगों की सुरक्षा के लिये इन्दौर पुलिस पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ आपके सहायोग के लिये हर समय तत्पर है, लेकिन आपकों भी अपना उत्तरदायित्व निभाना होगा साथ ही कहा कि ये हमारे और आपके बीच के जीवंत संपर्क व आपसी समन्वय की शुरूआत है, जिसे हम आगे भी निरंतर रूप से जारी रख, इस स्वच्छ शहर को और सुरक्षित करने के लिये इसी तरह आपसी सहयोग के साथ प्रयास करते रहेगें।

                उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री प्रशांत चौबे द्वारा किया गया तथा उन्होंने उपस्थित सभी रहवासी संघ के पदाधिकारियों को सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों एवं संसाधनों के संबंध में आवश्यक  जानकारियां भी दी गई





अवैध हथियारों के सौदागर व अवैध पिस्टल खरीदने वाले तीन आरोपी सहित, 4 आरोपी पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त मे

आरोपीगण के कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस किए बरामद ।


इंदौर -दिनांक 14 मार्च 2021-   शहर मे अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियो की धरपकङ व उनके  विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर इन्दौर ) श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी के के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस व उनकी टीम द्वारा चार बदमाशों को अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी पलासिया द्वारा अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियो की धरपकङ हेतु थाने की एक टीम गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु लगाया गया था।  टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर से दिनांक 14/03/2021 को अलंकार पाईंट के पीछे  गीता भवन चौराहे  इन्दौर के पास से  मनीष पाण्डे पिता दुर्गा प्रसाद पाण्डे उम्र 25 साल निवासी 9/1 अयोध्या अपार्मेन्ट रसगुल्ला हाउस के पास मनोरंमा गंज इन्दौर स्थाई पता ग्राम तन्दुई थाना कोदियारा जिला प्रयागराज (उ.प्र.) को पकडा जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया गया। जब मनीष पाण्डेय से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने प्रदीप पिता संतोष यादव उम्र 22 साल पता प्रशांत अपार्टमेंट गीताभवन इंदौर स्थाई पता सेलदा थाना भिकनगाँव जिला खरगोन से उक्त पिस्टल खरीदना बताया। जिस पर तत्काल जाकर आरोपी प्रदीप यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। 

जब आरोपी प्रदीप यादव से सघनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने करीब डेढ़ माह पूर्व आकाश पाल पिता अंतर सिह पाल उम्र 24 साल निवासी 18/2 विनोवा नगर इन्दौर स्थाई पता ग्राम इटोदा थाना सोडवा जिला दतिया तथा संजय यादव  पिता छगन लाल यादव उम्र 29 साल निवासी 171 /1 जानकी नगर डाक्टर बंसल के पास इन्दौर स्थाई ग्राम ककड गाँव थाना गौगाँवा जिला खरगोन को भी पिस्टल अवैध रूप से बेची है। आरोपी प्रदीप यादव के पास से पिस्टल के कारतूस बरामद किये गये। 

आरोपी प्रदीप यादव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आकाश पाल तथा संजय यादव को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक- एक पिस्टल बरामद की गई। 

इस प्रकार उक्त आरोपीगण के कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस कीमती करीबन 45400 रुपये के बरामद किये गये। आरोपी प्रदीप यादव, उक्त पिस्टल कहाँ से लेकर आया तथा शहर में और किस किस को बेचा है, इस संबंध में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी।


 उक्त कार्यावाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस, सउनि सुरेन्द्र रघुवंशी, प्र.आर.1749 देवेन्द्र, आर.465 सतीष, आर.2210 गोवर्धन, आर.1220 श्रवण की विशेष सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 182 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 15 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती 25 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्च 2021 को 05 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर चैराहा लसुडिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16/4 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी कमल पिता धनसिंह सोलंकी को पकडा गया। इसके कब्जे संे 100 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जबरन कालोनी मरीमाता बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक, आनंद, शंकर, गोलु उर्फ योगेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 155 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु 4 खाली मैदान विजय नगर और मेघदुत गार्डन सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 232 स्लाईस ई अरंय नगर स्कीम न 78 लसुडिया इन्दौर निवासी रितिक पिता संजय गोहदिया और एफ 2 श्रमिक निवास कालोनी विजय नगर निवासी आशीष पिता शिव रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1980 रूपयें कीमत की 4050 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केलोद काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, केलोद काकड निवासी दीपक पिता प्रेमसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लालु उर्फ राहुल, शुभम, नितिन उर्फ गोलु, सन्नी उर्फ आकाश, महेंद्र, रोहित राजलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राुहल पिता गिरधारी चैहान, दिनेश पिता हरिप्रसाद, नितिन पिता राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्सीकर पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गौरव सिकरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार फोरलेन रोड प्रिंस ढाबे के पास चैपाटी और मालविय नगर रेल्वे पटरी के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, करोदिंया चैपाटी इन्दौर निवासी घनश्याम पिता मुन्नालाल और ग्राम उमरिया निवासी विरेंद्र उर्फ विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हसनाबाद फाटा देपालपुर इन्दौर रोड और बेटमा नाका इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोतीराम, नानु उर्फ जालमसिंह, इकाराम, करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा आम रोड गांधीनगर और गोमटगिरी आम रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, विकास और अखिलेश को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के सामने वाय एन रोड और बाल विनय मंदिर चैराहा आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सत्यम पिता अशोक वर्मा और संतोष सिंह पिता त्रिलोक सिंह राजपुत को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक- पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट सरवटे बस स्टेंड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पानी की टंकी के पास गणेश नगर इन्दौर निवासी महेंद्र उर्फ मयंक पिता पांडुरंग को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगीचे के पास लाला का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 199/2 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी राजु उर्फ विरेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग बली मंदिर के पास स्कीम न 78 इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 27 सुपर सिंटी ज्ञानशिला इन्दौर निवासी महेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका मेन रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का भट्टा निवासी मयंक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आलिमार बंगलो के सामनें रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ओ 4 आदर्श मौलिक नगर इन्दौर निवासी निकेश यादव को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सिंदोडा धार रोड इन्दौर निवासी मुकश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास सैफी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 61/9 नेहरू नगर निवासी आशीष परिहार को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी रितिक वर्मा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2021 कांें 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाग के पास केशरबाग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 32 नयापीठ इन्दौर निवासी मो अनस शेख को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।