इन्दौर -दिनांक ०४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, September 4, 2010
१ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल १८ प्रकरण कायम किये गये, करीब २५ हजार २३० रूपये किमत की शराब जप्त
इन्दौर -दिनांक ०४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत् कुल १८ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीब २५ हजार २३० रूपये किमत की ४८५ क्वाटर तथा ६० लीटर देशी शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त नौ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को ११.०० बजे कब्रस्तान गेट के पास आजाद नगर इंदौर से जुऑ खेलते नौशाद,फारूख,गब्बर को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को १५.२५ बजे सिटी बस स्टॉप के पास रामबाग से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ३२४ सावरिया नगर छोटा बांगडदा निवासी शीतल पिता रामस्वरूप (२२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६५ रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को २१.५५ बजे चंदननगर रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त गंगानगर निवासी गौरव पिता सुभाष सोलंकी (१८), ३४३ आमवालारोड चंदननगर निवासी अलतु पिता जावेद (२२), ई सेक्टर चंदननगर निवासी मोहन पिता मांगीलाल परमार (४५) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६३० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
इसी प्रकार पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को १२.३० बजे अम्बा माता चौक सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले अजय पिता नानूराम (२०) तथा ग्राम चोरल निवासी रामचंद्र पिता नारायण सुतार (३३) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को १६.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीएससी चौराहा रेसीडेंसी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११/२ छत्रीपुरा इंदौर निवासी सुनिल पिता मनोहरलाल सोनी (२४) तथा २१ जोशी मोहल्ला इंदौर निवासी गणेश पिता मुकेश सिंदे (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ रिवाल्वर मय ३ जिंदा कारतूस के तथा १ छुरा बरामद किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०३ सितम्बर २०१० को १०.२५ बजे फूटी कोठी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ९४१ द्वारकापुरी इंदौर निवासी आदेश पिता कमलप्रसाद विश्वकर्मा (३२) तथा १२८/१ नेहरूनगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण श्रीवास्तव (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)