Monday, November 27, 2017

नकबजनी व चोरी की नीयत से घूमने वाली चोरों की टोली, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में, तीनों आरोपियों के कब्जे से सोने-चादी के जेवरात, मोबाइल, घड़ी व कीमती कागजात एंव नगदी सहित करीब 3 लाख रू. से अधिक का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतुमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे गिरोह के 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.11.17 को फरियादी शिवाजी भोगे पिता बाबूराव भोगे (58) निवासी 379 बी सूर्यदेव नगर इन्दौर ने थाने आकर रिपोर्ट की कि, उनके घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात बदमाश उनके घर में रखेसोने-चांदी के जेवरात, दुकान की रजिस्ट्रिी कीमती करीब 200000 रू. व नगदी 102000 रू. सहित कुल मश्रुका तीन लाख से अधिक का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 402/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमर को निर्देशित किया जाकर, चोरी की घटना की पतारसी हेतु टीम का गठन कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। इसी दौरान  दिनांक 26.11.17 2017 की रात्रि में मुखबिर तंत्र से सूचना मिलीं कि, तीन व्यक्ति टोली बनाकर चोरी करने की नीयत से दिग्विजय नगर में घूम रहे है, जिन्हे चोरी की योजना बनाते हुए सुना गया है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम द्वारा तीनों संदिग्धो 1. सोनू पिता राधेश्याम जोशी (29) निवासी प्रजापत नगर इंदौर, 2. अंकित पिता सुरेश राजोरे (22) निवासी 1376-बी सूर्यदेव नगर इंदौर तथा 3. राहुल मराठा पिता माधवराव मराठा (28) निवासी 135-बी सूर्यदेव नगर को पकड़ा गया, जिन्होने पूछताछ पर चोरी की नीयत से घूमना बताया। तीनों को टोलीबनाकर चोरी की नीयत से घूमने के अपराध में गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की गयी तो, उन्होने उक्त सूर्यदेव नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया, जिस पर आरोपियों के कब्जे से उक्त अप.कं्र. 402/17 के प्रकरण में चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, घड़ी, दुकान की रजिस्ट्री व 102000 रू. नगदी सहित करीब कुल 3 लाख रू. से ज्यादा का मश्रुका बरामद किया गया है।.आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने थाना द्वारकापुरी, राजेन्द्र नगर, छ़त्रीपुरा, अन्नपूर्णा आदि क्षेत्रो से और भी चोरी कर कई गैस की टंकीया चोरी करना बताया है, जिसकी जानकारी व बरामदगी की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम के उनि राजाराम वास्कले, सउनि अमरसिंह गोलकर, प्रआर. महेन्द्र सिंह, आर. देवकुमार, आर. उवेश, आर. चंद्रशेखर तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।




56 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2017



इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017- 56 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2017 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसके तहत आज खेली गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार है-


पत्नी का मोबाईल छीन कर रिश्तेदारों व दोस्तों को कॉल कर, पत्नी के चरित्र के संबंध अनर्गल बातें करने वाला पति, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि मैं एक प्रायवेट स्कूल में टीचर का जॉब करती हूं और इंदौर में अकेले ही निवास करती हूं। मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज सें आरिफ मोहम्मद काजी उज्जैन सें वर्ष 2016 में हुई थी। शादी के शुरूआत सें आरिफ मुझे परेद्गाान करने लगा, उसका व्यवहार बहुत ही बुरा था इसलिए मैं वापसइंदौर में आ कर जॉब करने लगी और फिर वापस नही गई। इसके बाद दिनांक 12.11.2017 को शाम को आरिफ अचानक मेरे घर आया औश्र मुझसें मारपीट, गालीगलौज की व मेरा फोन छीनकर चला गया। इसके बाद वह, मेरे मोबाईल सें मेरे रिश्तेदारों व स्कूल के दोस्तों आदि के नंबर निकाल कर, उनसे मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरिफ मोहम्मद काजी पिता आशिक मोहम्मद काजी उम्र 40 साल निवासी आदर्द्गा नगर ग्राम कायथा उज्जैन को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कनाडिया के सुपुर्द किया गया है। आरिफ ने बताया की मैंने माधव कॉलेज उज्जैन सें एमए किया है और वर्तमान में केबल ऑपरेटर कायथा उज्जैन में काम करता हूं। मेरी शादी 2008 में सायरा बी खजराना इंदौर सें हुई थी जिससे मेरा एक बेटा है जिसकी उम्र 10 साल है। मेरी पत्नि का वर्ष 2013 में एक एक्सीडेंट में देहांत हो गया था। इसके बाद हमारे समाज की विवाह पत्रिका सें आवेदिका सें संपर्क किया गया, जिस पर आवेदिक ने बताया की मेरा तलाक हो चुका है और इसके बाद हमारी शादी दि 29/10/2016 कोमुस्लिम रिति रिवाज सें इंदौर में हुई थी। आवेदिका जो कि, स्कूल में टीचर का प्राईवेट जॉब करती है, जिससे शादी के पहले ही हमारी बात हो चुकी थी कि नौकरी छोड कर मेरे साथ रहेगी, फिर भी शादी के बाद सें आवेदिका नें नौकरी नही छोडी इसी बात को लेकर हमारा अक्सर झगडा होता रहता था।



इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 27 नवम्बर 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 27.11.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा भूतपूर्व राज्यपाल (हिमाचल प्रदेश) श्री व्ही.एस. कोकजे के साथ संवाद किया गया। श्री व्ही.एस. कोकजे पूर्व में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदस्थ रहे है तथा राजस्थान उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस के पद पर भी आसीन रहे हैं।

       श्री व्ही.एस. कोकजे के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          यातायात की बढ़ती हुई चुनौती एवं अनियत्रित यातायात को दृष्टिगत रखते हुए, वाहन चालकों के लायसेंस जारी किये जाते समय कुछ राशि फिक्स डिपॉजिटके रूप में जमा कराई जावें और जब वाहन चालक नियमों का उल्लघंन करें, उस समय उक्त डिपॉजिट राशि में से जुर्माना राशि तत्काल वसूल की जाकर वाहन चालक का सूचित किया जावें, जिससे निश्चित ही सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेगें एवं पुलिस की कार्यप्रणाली भी पारदर्शी होगी।
02.          इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''सीनीयर सिटीजन'' एक अच्छी पहल है, जिसमें सीनीयर सिटीजनों के ईलाज हेतु, उन्हे 10.40% तक की छूट जैसी रियायती दरों पर ईलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है, जो कि सराहनीय है। इन्दौर पुलिस की उक्त पहल के संबंध में शासन स्तर पर एक बिल लाया जाना चाहिये और उक्त पहल को पूरे प्रदेश में एकसमान रूप से लागू किया जाना चाहिये।
03.          इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''संवाद'' कार्यक्रम के अतिरिक्त थानों एवं कार्यालयों में सुझाव पेटी लगायी जानी चाहिये, जिससे अनेक लोगों के सुझाव पुलिस को प्राप्त होगें, जिनके आधार पर भविष्य में निश्चित ही पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर की जा सकेगी।
04.          वर्तमान समय में ज्यादातर लोग मोबाईल, इंटरनेट, सोशल मीडिया से जुड़े़ है, ऐसे में  इंदौर पुलिस द्वारा पहले से संचालित सीटिजन कॉप, क्राईम वॉच आदि सोशलमीडिया की सेवाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिये, जिससे ज्यादा से ज्यादा आम नागरिक पुलिस से जुड़ सके।
05.          श्री व्ही.एस. कोकजे जी ने कहा कि, वे लगातार पुलिस के संपर्क में रहेगें और जनहित के कार्यो के लिये हर प्रकार की सहायता को तैयार है।


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री व्ही.एस. कोकजे के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री कोकजे जी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
      
04 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को 04 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 कों 16.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जनता टोल नाके के पीछे देवास नाका इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, राजु पिता भगवान यादव, पंडरी पिता संतोष राठौर, गोपाल पिता नैनसिंह राठौर, शिवराम पिता कालुराम चौहान, शाहिल मखान पिता जान मोहम्मद, मदन पिता हीरालाल राठौर, मदन पिता हीरालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

इन्दौर- दिनांक 27 नवंबर 2017- पुलिसउप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 नवंबर 2017 का 08 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 कों  मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कैलामाता मंदिर के पास और कैलामाता मंदिर के पीछे बियाबनी धार रोड और लोकनायक नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, कैलाश पिता छोटेलाल जादम, मोहन पिता नंदकिशोर, दरियाव पिता गंगाराम, नंदलाल पिता रामधार भाटी, जितेंद्र पिता अशोक, संजु पिता सुखलाल राजपुत और नवीन पिता लक्ष्मण, संतोष पिता इंदरसिंह, सततु पिता पन्नालाल, अरूण पिता रतनलाल राठौर, पवन पिता रमेश और सानु पिता मुलचंद, विनोद पिता नत्थुलाल, बंटी पिता मोहनलाल, चेतन पिता अंबाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 कों 21.05 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गुरूशंकर नगर बिजली के खंबे के नीचे इन्दौर सेताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गणेश पिता जगदीश राठौर, अजय पिता भारत राठौर, धनपाल पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017- पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंकल होटल के पास हाट मैदान और हाट मैदान महु इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हाट मैदान इन्दौर निवासी दुलानाथ पिता नाथुलाल नाथ और 173 दामपुरा ग्राम हरसोला किशनगंज हाल मुकाम हाट मैदान इन्दौर निवासी मदनलाल पिता अमीरनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिडोलिया और ग्राम कायस्थखेडी काकड सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हिडोलिया सांवेर इन्दौर निवासी गुलजार पिता अमरसिंह औरसंतोष पिता नरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 नवंबर 2017-पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बंशीधाम कालोनी पिपलियापाला इन्दौर निवासी नितिन पिता मांगीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हिडोलिया और ग्राम कायस्थखेडी काकड सांवेर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम हिडोलिया इन्दौर निवासी गुलजार पिता अमरसिंह और संतोष उर्फ कान्हा पिता नरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 नवंबर 2017 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर चांदनी गेट के सामनें चोरल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, चोरल इन्दौर निवासी गब्बर उर्फ अजय पिता प्रेमचंद जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।