Thursday, February 7, 2019

वर्ष 2003 से फरार स्थाई वारंटी, पुलिस थाना बेंटमा द्वारा गिरफ्तार।



इंदौर- 07 फरवरी 2019-शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा स्थाई/फरारी वारंटियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा व अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री राजकुमार वर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्र सिंहसिसोदिया व उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही के लिए आज दिनांक 07.02.19 को थाना प्रभारी बेटमा द्वारा स्थायी वारंटो की तामिली हेतू पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बेटमा का फरार वारंटी शेरू उर्फ श्रीकिशन कही बाहर जानें के लिए गोहान चौराहे पर खडा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर बताये हूए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। पुछताछ करनें पर अपना नाम शेरू उर्फ श्रीकिशन पिता काशीराम सुतार उम्र 50 साल निवासी ग्राम गोहान का रहना बताया। पुलिस टीम द्वारा श्रीमान जेएमएफसी न्यायालय देपालपुर से फौमुन.917/03 का जारी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी की सूचना देकर, स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वर्ष 2003 से फरार चल रहा था।
                उक्त कार्यवाही मे ंवरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेंद्रसिंह सिसोदिया, पीएसआई मनीष माहौर, सउनि अजीत सिंह पंवार, प्रआर 1291 शैलेंद्र खत्री, आर 3785 कमलेश, आर 3000 ज्ञानेंद्र की सराहनीयभूमिका रही।

बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर '' '' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह '' (सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)



                                                                                                   
इन्दौर- दिनांक- 07 फरवरी 2019- आज दिनांक 07 फरवरी 2019 को यातायात पुलिस व्दारा 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, के मार्ग दर्शन में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गये।
·         यातायात सप्ताह के अर्न्तगत आज मिनी हा.से. स्कूल गुरूकुल आकाश बोर्डिंग बिजलपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया एंव स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की सपथ दिलाई गई ।
·         पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन एंव यातायात के अधिकारियों की उपस्थिति में एन.सी.सी. 01 एम.पी.कैडेड एवं 9एम.पी.कैडेड को पैदल मार्च रवाना किया जो एस.पी.ऑफिस से रवाना होकर हुकुमचंद घण्टाघर से वापस एस.पी.ऑफिस तक यातायात नियमों के तखती बेनर लेकर चले।
·         सड़क सुरक्षा सप्ताह मे आज उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. ठाकुर की उपस्थिति में स्काउड एंव गाइड के 102 बच्चों द्वारा राजबाडा एंव शहर के विभिन्न 10 चौराहो पर यातायात नियमों का प्रसार प्रचार एंव यातायात व्यवस्था की गई।
·         प्रीतमलाल दुआ सभागृह में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन,उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चौधरी उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय, निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार ,आरक्षक रंजीत सिंह एंव सार्थक एडवर्डटाजिंग के सहयोग से यातायात पुलिस व्दारा जुनियर स्कूली बच्चों का वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 स्कूलों के 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका संचालन श्री केलाशचन्द शर्मा डायरेक्टर स्टडी सेन्टर एवं निर्णायक मण्डल में डॉ.शेलबाला गौर एवं सुश्री रूपिन्दर कौर सिनियर ट्रेनर स्टडी सेन्टर शामील थे।
प्रतिभागियों में विजेता निम्नानुसार रहे।
पक्ष में 1.            पार्थ ठोंगे-चमेलीदेवी स्कूल- प्रथम
                2.            आदिती गुप्ता - सत्यसाई स्कूल - द्वितीय
                                3.            वैभव करमचंदानी -एनडीपीएस स्कूल- तृतीय
                         4.       साभाशी शर्मा- क्रिश्चियन ऐमीनेन्ट स्कूल- सांत्वना
                                5.            आंचल सेठिया - क्लाथ मार्केट स्कूल- सांत्वना
विपक्ष में       1.            निकिता मोटवानी -एनडीपीएस स्कूल- प्रथम
                                2.            दिशी जैन- सत्यसाई स्कूल- द्वितीय
                                3.            हिमान्शी सतवानी- चमेली देवी स्कूल- तृतीय
                                4.            पलक राठौर - क्लाथ मार्केट स्कूल - सांत्वना
                                5.            अवधेश दुवे- सेन्टपॉल स्कूल- सांत्वना


·         यातायात पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात से संबंधित साहित्य वितरण किये गये
·         यातायात थाना पूर्व में रोटरी कल्ब के माध्यम से नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जिसमे यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
·         रीगल चौराहा एवं पलासिया चौराहा पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी,अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन,निरीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार, सूबेदार प्रेमसिंह ठाकुर एवं रचना जौहरी व सिक्का कॉलेज के श्री अभिषेक सिसोदिया व्दारा रीगल चौराहे पर हेलमेट नही पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को स्माईली बैच लगाकरउनसे हेलमेट पहनने का आश्वासन लिया गया ।
·         कल दिनांक 06.02.19 को यातायात पार्क में यातायात पुलिस व्दारा आयसर गु्रप एवं आरआई. गु्रप के सहयोग से स्कूली बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 08.02.2019 को किये जाने वाले कार्यक्रम
·         .यातायात विषय पर स्कूली छात्र छात्राओं की डिवेट( सीनियर) प्रीतमलालदुआ सभागृह  10 से 14 बजे
·         हेलमेट रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ 11:30 बजे से
·         शहर के विभिन्न चौराहों पर साहित्य वितरण,नुक्कड नाटक, विडियो वेन द्वारा यातायात फिल्म प्रदर्शन।









थाना रावजी बाजार क्षेत्र स्थित उर्दू स्कूल में हुए युवक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश। चारों आरोपीगण, घटना में प्रयुक्त हथियार सहित पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार।



इंदौर- 07 फरवरी 2019- पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत मोती तबेला स्थित उर्दू स्कूल में अज्ञात लोगों द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर नृंशस हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिलनें पर थाना रावजी बाजार पर अप. क्रं. 35/19 धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात मृतक की शिनाखतगी एवं आरोपियों की पतारसी कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश मालवीय द्वारा थाना प्रभारी रावजी बाजार उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर, उसे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिये आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
            पुलिसटीम द्वारा अज्ञात मृतक के बारें में पतारसी की गयी तो उसकी शिनाखत करन उर्फ भय्‌यू पिता सुनीलराव पारखे उम्र 27 वर्ष निवासी डॉक्टर कालोनी नंदा नगर इंदौर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने जब उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों के बारें में पतासाजी की गयी तो, घटना स्थल व उसके आस-पास स्थित सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखे, जिनकी पहचान 1. विकास उर्फ गोलू सुगंधी पिता नीलेश सुगंधी उम्र 20 साल निवासी आर्ट्‌स एंड कामर्स कॉलेज इन्दौर, 2. सैय्‌यद अरबाज हुसैन उर्फ पहलवान पिता सैय्‌यद इकरार हुसैन उम्र 20 साल निवासी 14 साउथ तोड़ा ऊपर वाली मस्जिद के पास इंदौर, 3. मो. साजिद उर्फ मो. सलमान पिता मो. इजहार उम्र 18 साल निवासी मोती तबेला, कल्लू पहलवान का मकान इंदौर तथा 4. फैजान पिता अय्‌यूब खान उम्र 18 साल निवासी 74/1 मोती तबेला इन्दौर के रूप में हुई और इनका अपराध में संलिप्त होना पाया गया, जिसकी पुष्टी टेक्निकली की गयी जांच में मृतक के मोबाइल नंबर पर, आरोपीगणों द्वारा बातचीत होना भी प्रमाणित पायी गयी। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस थाना रावजी बाजार की टीम द्वारा उक्त चारों आरोपियों की तलाश कर, इन्हे गिरफ्तारकिया गया। पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि, करन उर्फ भय्‌यू की हत्या, अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने के लिये पैसे को लेकर हुए विवाद में कर दी थी। आरोपीगणों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खून आलूदा दो चाकू, दो डण्डे, एक फर्शी का टुकड़ा एंव आरोपीगणों द्वारा हत्या करते समय पहने हुए खून से सने हुए कपड़े, जूते तथा मृतक की एक्टिवा व आरोपी पहलवान की मोटर सायकल जप्त की गयी है।
            उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार उनि. सुरेन्द्र सिंह बघेल, परि.उनि. सिद्धार्थ शर्मा, सउनि राकेश मिश्रा, आर. 395 विजय तिवारी, आर. 676 धर्मेन्द्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



· दो पहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग, पुलिस थाना भंरवकुआं की गिरफ्त में। · सातों आरोपियों के कब्जे से 07 दो पहिया वाहन कीमती 4 लाख रू के बरामद। · सभी आरोपीगण थाना बाग जिला धार के है रहने वाले, जो इन्दौर में रहकर कर रहे है पढ़ाई व मजदूरी। · गिरफ्तार आरोपियो मे धार जिले मे पेट्रोल पंप की लूट का फरार ईनामी आरोपी भी धराया।



इंदौर- 07 फरवरी 2019- शहर में वाहन चोरी व नकबजनी आदि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश मालवीय द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआँ को टीम बनाकर इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना भँवरकुआँ पुलिस की टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों केसंबंध में छानबीन की गई तो, कल दिनांक 06.02.19 को भँवरकुआँ के थाने के उप निरी. शिवराम तरोले को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नौलखा चौराहे से तीन इमली की ओर मामा भोजनालय के सामने दो व्यक्ति जिसमे से एक चेक्स शर्ट, ब्लू जींस तथा दूसरा सफेद टीशर्ट व ब्लू जींस पहने होकर काले रंग की एक स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकल बेचने के लिए लेकर खड़े हैं, जो संदिग्ध लग रहे है और उक्त गाड़ी चोरी की लग रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री संजय शुक्ल के निर्देश पर उनि. तरोले द्वारा हमराही स्टॉफ आर.1690 राहुल ,आर.1719 सुधीर राय, आर. 3068 प्रदीप सिंगारे, आर. 1360 किशोर सोनगरा के साथ तत्काल मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर  घेराबंदी की गयी,  तो दोनों संदेही मोटर साईकल लेकर तीन इमली चौराहे तरफ भागे जिनका पीछा कर तीन इमली ब्रिज के नीचे पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मो.सा. के संबंध मे दोनों संदेहियों से पूछताछ करने पर उक्त मो.सा. दिनांक 31.01.2019 को तीन इमली बस स्टेण्ड से चोरी करना बताया। दोनों संदेहियों को थाना भँवरकुआँ लाकर पूछताछ करने पर इन्होने अपना नाम 1-पंकज उर्फ बघेल पिता समरत बघेल उम्र 18साल, निवासी बाग जिला धार, 2- प्रकाश पिता भेरू सिंह निगवाल उम्र 19 साल निवासी बेकलिया बाग जिला धार का होना बताया।
दोनों आरोपियों से पूर्व मे थाना भँवरकुआँ क्षेत्र से चोरी गए अन्य दो पहिया वाहनों व अन्य वारदातों के संबंध मे पूछताछ करने पर अलग अलग समय मे अपने अन्य साथियों 3. राजू पिता धरमसिंह मालवीय उम्र 19 साल निवासी बेकलिया जिला धार, 4. संतोष पिता ज्ञान सिंह भूरिया उम्र 22 साल निवासी माली चिकापोटी थाना बाग जिला धार। 5. कृष्णा पिता ज्ञान सिंह जमरा उम्र 22 साल, निवासी भत्यारी थाना बाग जिला धार, 6. माधव उर्फ माधू पिता भावसिंह मण्डलोई उम्र 23 साल, निवासी चितावरा थाना बाग जिला धार, 7. हीरासिंह पिता गोपाल बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी डोही थाना बाग जिला धार के साथ मिलकर कई अन्य दो पहिया वाहनों की चोरी करना बताए। संदेहियों के मैमोरैण्डम के आधार पर उक्त आरोपियों से अलग अलग स्थानों से कुल 07 दो पहिया वाहन कीमती करीब 4 लाख रू के बरामद किए जाकर जप्त किए गए तथा उक्त सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों मे से आरोपी पंकज बघेल शासकीय महाविद्यालय राऊ मे बीए.प्रथम वर्ष का नियमित छात्रहोकर देवीअहिल्या विश्वविद्यालय के नेहरू छात्रावास मे रह रहा है। आरोपी राजू मालवीय पिपल्याहाना चौराहा स्थित कोठारी कॉलेज से बी.एस.डब्ल्यू का कोर्स कर रहा है तथा पवनपुरी पालदा मे किराए के मकान मे रहता है। प्रकाश निंगवाल संस्कृत महाविद्यालय राजवाड़ा इंदौर से बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र है व खाती मोहल्ला मूसाखेड़ी मे किराए के मकान मे रहता है। माधव मण्डलोई अरिहन्त कॉलेज इंदौर से बी.एड का कोर्स कर रहा है व गड़बड़ी पुलिया के पास किराए का कमरा लेकर रहता है।  संतोष भूरिया व कृष्णा जमरा खजराना क्षेत्र मे किराए के मकान लेकर रहते है व मजदूरी करते है। हीरासिंह बघेल मजदूरी का कार्य करता है व गड़बड़ी पुलिया के पास रहता है। उक्त आरोपी गण मूलतः थाना बाग जिला धार के निवासी है जो इंदौर आकर पढ़ाई व मजदूरी करते हुए लगातार दो पहियावाहनों की चोरी कर रहे थे । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी माधव उर्फ माधू मण्डलोई पर थाना बाग मे लूट के 03 प्रकरण, कृष्णा जमरा के विरूद्ध पेट्रोल पंप लूट एक प्रकरण जिसमे वह आज दिनांक तक उक्त प्रकरण में फरार चल रहा था तथा संतोष भूरिया के विरूद्ध भी एक चोरी का प्रकरण होना पाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

12 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 135 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 02 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 फरवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोरधन नाथ मंदिर के पास  इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रीजी अपार्टमेंट रामबाग पेट्रोल पंप के सामनें सदर बाजार निवासी नवीन पिता ईश्वरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली गली दरगाह मैदान खजराना ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इस्लाम पिता बास, मो इमरान पिता मोजमील, अकबर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया पीठ आंगनवाडी के पीछें मैदान से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो आरिफ पिता अब्दुल रसीद, मो मोहसीन पिता शेरखान और मो समीर पिता मो सलीम, सादिक पिता हबीब खान, जुबेर पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूना रिसाला गली न 3 बड के झाड के नीचें से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाकीर पिता अब्बास हुसैन, अब्दुल नवाब पिता अब्दुल माजिद, मो आसिफ पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराया पेट्रोल पंप के सामनें किराना गुमटी के पास से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत काजुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित पिता जगदीश निनौरिया, रवि पिता लाखन चौधरी, रामप्रसाद पिता बाबूलाल, मनीष पिता लखन पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकीज के पास गली में से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 168/12 छोटी भमौरी निवासी शकंर पिता मुलचंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जिबराईल पिता रज्जाक मंसुरी, सादिक पिता मकसुद अली, मजहर अब्बासी, मो साहिब पिता साबिर, सादिक पिता अहमद नुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1167 जनता क्वाटर निवासी सोनू पिता येहन मसीह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी चौराहा के पास इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 89 बक्शीबाग कालोनी सदर बाजार निवासी मोहित पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम बरदरी पढाव इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बरदरी पढाव निवासी भारत पिता इंदरसिंह मिनावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 फरवरी 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीहाल गेट के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 67 नार्थतोडा निवासी मो हसन पिता मो सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 16.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क भूसा मंडी रोड मालवीय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तीन ईमली चौराहें के पास निवासी ज्वाला पिता रतन भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, विक्रम पिता बापू परमार, बबलू पिता राधारमण तिवारी, बंटी पिता हरीनारायण विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, वीरा पिता स्व गंगाप्रसाद माथूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।