इन्दौर-दिनांक
07 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 121 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
12
आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12
आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 135
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 07 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 फरवरी 2019 को 02
गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 फरवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
06 फरवरी 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोरधन नाथ मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
श्रीजी
अपार्टमेंट रामबाग पेट्रोल पंप के सामनें सदर बाजार निवासी नवीन पिता ईश्वरलाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नाहरशाह वाली गली दरगाह मैदान खजराना ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, इस्लाम पिता बास, मो इमरान पिता
मोजमील, अकबर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया पीठ आंगनवाडी के पीछें
मैदान से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो
आरिफ पिता अब्दुल रसीद, मो मोहसीन पिता शेरखान और मो समीर पिता मो सलीम,
सादिक
पिता हबीब खान, जुबेर पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
06 फरवरी 2019 कों 14.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जूना रिसाला गली न 3 बड के झाड के
नीचें से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाकीर
पिता अब्बास हुसैन, अब्दुल नवाब पिता अब्दुल माजिद, मो
आसिफ पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 कों 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खजराया पेट्रोल पंप के सामनें किराना गुमटी के पास से ताश पत्तें के द्वारा हार
जीत काजुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित पिता जगदीश निनौरिया, रवि
पिता लाखन चौधरी, रामप्रसाद पिता बाबूलाल, मनीष पिता लखन
पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 09
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप
टाकीज के पास गली में से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 168/12
छोटी भमौरी निवासी शकंर पिता मुलचंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जिबराईल पिता
रज्जाक मंसुरी, सादिक पिता मकसुद अली, मजहर अब्बासी,
मो
साहिब पिता साबिर, सादिक पिता अहमद नुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
06 फरवरी 2019 कों 16.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1167 जनता क्वाटर निवासी सोनू पिता येहन
मसीह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 बोतल अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
06 फरवरी 2019 कों 17.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी चौराहा के पास इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 89 बक्शीबाग कालोनी सदर बाजार निवासी मोहित पिता
कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के सामनें ग्राम बरदरी पढाव इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, ग्राम बरदरी पढाव निवासी भारत पिता इंदरसिंह मिनावा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 फरवरी 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गांधीहाल गेट के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 67
नार्थतोडा निवासी मो हसन पिता मो सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 को 16.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद
पार्क भूसा मंडी रोड मालवीय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तीन
ईमली चौराहें के पास निवासी ज्वाला पिता रतन भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06
फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, विक्रम पिता
बापू परमार, बबलू पिता राधारमण तिवारी, बंटी
पिता हरीनारायण विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 06 फरवरी 2019 को 19.10 बजें, मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, वीरा पिता स्व गंगाप्रसाद माथूर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।