इंदौर-
07 फरवरी 2019- पुलिस
थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत मोती तबेला स्थित उर्दू स्कूल में अज्ञात लोगों
द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर नृंशस हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना
पुलिस को मिलनें पर थाना रावजी बाजार पर अप. क्रं. 35/19
धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल अज्ञात मृतक
की शिनाखतगी एवं आरोपियों की पतारसी कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त
निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज वर्मा के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1
श्री गुरूप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश मालवीय द्वारा थाना
प्रभारी रावजी बाजार उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर, उसे
योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिये आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
पुलिसटीम
द्वारा अज्ञात मृतक के बारें में पतारसी की गयी तो उसकी शिनाखत करन उर्फ भय्यू
पिता सुनीलराव पारखे उम्र 27 वर्ष निवासी डॉक्टर कालोनी नंदा नगर
इंदौर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने जब उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात
आरोपियों के बारें में पतासाजी की गयी तो, घटना
स्थल व उसके आस-पास स्थित सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखे, जिनकी
पहचान 1. विकास उर्फ गोलू सुगंधी पिता नीलेश
सुगंधी उम्र 20 साल निवासी आर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज
इन्दौर, 2. सैय्यद अरबाज हुसैन उर्फ पहलवान पिता
सैय्यद इकरार हुसैन उम्र 20 साल निवासी 14
साउथ तोड़ा ऊपर वाली मस्जिद के पास इंदौर, 3. मो.
साजिद उर्फ मो. सलमान पिता मो. इजहार उम्र 18
साल निवासी मोती तबेला, कल्लू पहलवान का मकान इंदौर तथा 4. फैजान
पिता अय्यूब खान उम्र 18 साल निवासी 74/1
मोती तबेला इन्दौर के रूप में हुई और इनका अपराध में संलिप्त होना पाया गया, जिसकी
पुष्टी टेक्निकली की गयी जांच में मृतक के मोबाइल नंबर पर, आरोपीगणों
द्वारा बातचीत होना भी प्रमाणित पायी गयी। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस थाना
रावजी बाजार की टीम द्वारा उक्त चारों आरोपियों की तलाश कर, इन्हे
गिरफ्तारकिया गया। पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उन्होने
बताया कि, करन उर्फ भय्यू की हत्या, अप्राकृतिक
शारीरिक संबंध बनाने के लिये पैसे को लेकर हुए विवाद में कर दी थी। आरोपीगणों के
कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खून आलूदा दो चाकू, दो
डण्डे, एक फर्शी का टुकड़ा एंव आरोपीगणों द्वारा हत्या
करते समय पहने हुए खून से सने हुए कपड़े, जूते
तथा मृतक की एक्टिवा व आरोपी पहलवान की मोटर सायकल जप्त की गयी है।
उक्त
अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी रावजी बाजार उनि. सुरेन्द्र सिंह बघेल, परि.उनि.
सिद्धार्थ शर्मा, सउनि राकेश मिश्रा, आर.
395 विजय तिवारी, आर.
676 धर्मेन्द्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर द्वारा
पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment