Saturday, July 30, 2011

वाहन चोरी के मामले में ०३ आरोपी गिरफ्तार, ०३ मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी लसूड़िया संतोषसिंह भदौरिया व उनकी टीम के उपनिरीक्षक टी.आर. धुर्वे, आरक्षक गोरखनाथ तथा मनोज हिरवे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ०३ वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की ०३ मोटरसायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ०३ संदिग्ध युवक मिथुन, राकेष तथा अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियो का नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. मिथुन पिता अंतरसिंह (२५) निवासी रविदास नगर इंदौर, २. राकेष पिता रमेष (२०) निवासी सदर तथा अर्जुन पिता राधेष्याम (२१) निवासी सदर बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियो की निषादेही पर चोरी की ०३ मोटरसायकल कीमती करीबन ६५ हजार की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपियो के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वाहन चोरी की वारदातो का पता चलने की संभावना है।

०१ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१८ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १८ स्थाई, ७३ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किषनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम हरसोला आम्बाचंदन रोड़ निवासी शोभाराम पिता जानकीलाल (३०) तथा न्यू गोराड़िया निवासी कोमल बाई पति महेन्द्र कोरिया (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २३ क्वाटर तथा ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १२.०० बजे मार्डन तिराहा सांवेर रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २६६ ऋषि नगर इंदौर निवासी मोनू पिता विद्यासागर मोर्य (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०११ को १९.०० बजे ग्राम राजोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली संगीता बाई पति रामसिंग (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०२ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।