Friday, August 31, 2012

पारदी गिरोह के सदस्य से पूर्व की नकबजनी का 5 लाख से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इंदौर शहर में बढ़ रही लूट, डकैती, मर्डर, नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर ने क्राइम ब्रांच एवं इंदौर जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस बात के लिये निर्देशित किया कि सम्पत्ती अपराधों एवं जिले में होने वाली घटनाओं मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की पतारसी कर अपराधियों की धरपकड़कर कर सम्पत्ती अपराधों का पता लगाया जाकर सम्पत्ती बरामद की जावे।
          इस क्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी पलासिया अजय जैन को निर्देशित किया कि पूर्व में पारदियों द्वारा घटित की गयी कैलाश पार्क स्थित राजीव गुप्ता एवं शीतल नगर व बैकुण्ठ धाम में भी हुई नकबजनी की बड़ी घटनाओं में गिरफ्तार पारदियों की गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे प्रकरण कर शेष मश्रुका बरामद किया जावे। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय जैन द्वारा एक पुलिस दल उपनिरीक्षक के एन शर्मा के साथ लगाया गया जो थाना जूनी इंदौर के डकैती के अपराध में गिरफ्तार आरोपी काडा उर्फ करणपिता दूधसिंह पारदी (25) निवासी छोटी कनेरी खेजराचक थाना धानरावदा जिला गुना को पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने सोने की 08 चूड़ी, 01 मंगलसूत्र, 01 पेण्डल, 01 ब्रेसलेट, कान के लटकन चुराना स्वीकार किया, उक्त मश्रुका बरामदगी हेतु पुलिस दल को भेजा गया। जो आरोपी काडा उर्फ करण ने अपने मकान के पीछे जमीन में पॉलीथिन मे रखकर गाड रखा था। पुलिस दल ने उक्त मश्रुका करीब 19 तोला सोना कीमती 5 लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया गया। आरोपी काडा से क्षेत्र की अन्य वारदातों के संबंध मे व इसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

34 आदतन तथा 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 76 गरफ्तारी, 214जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 04 स्थाई, 76 गिरफ्तारी व 214 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे चाय की दुकान से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नरेन्द्र, पिता लल्लू सिंह जाट, बसंतीलाल पिता कन्हैयालाल, महेद्गा पिता कडवासिंह, विजय पिता मोतीराम तथा माजिद खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 11 हजार रूपये तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 23.00 बजे राज मोहल्ला से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑखेलते हुये मिले राकेद्गा पिता चंदूलाल तथा  बच्छराम पिता सज्जनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनद्गयाम दास नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले संजय पिता दुर्गाचन्द्र (35) तथा सदर निवासी अनिल पिता गणेद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 हजार 400 रूपये कीमत की 90 क्वाटर व 25 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 21.10 बजे तेजु की दुकान के आगे फुटपाथ डायकान सिटी दतोदा से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले लाला घाट दतोदा निवासी कमलेद्गा पिता राधेद्गयाम पाटीदार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 हजार 500 रूपये कीमत की 72क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30अगस्त 2012 को 21.00 बजे रामानंद नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धमेन्द्र पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 20.15 बजे चौईथराम चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 27/2 महारान रोड निवासी संजू पिता प्रभूलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 25 पाव  देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले लसूडिया फांटा कम्पेल रोड निवासी भारत पिता जगन भील (27) तथा दुधिया गांधी नगर निासी जितेन्द्र पिता गणपत भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 720 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 अगस्त 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथद्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सी पी नगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी राजा उर्फ राजू पिता अर्जुन मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया। 
            पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को तुकोगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 745 पंचम की फैल निवासी विज्जू उर्फ विजय पिता किद्गाोर (30), 99 नई जीवन की फैल निवासी पपिया उर्फ विपिन पिता लक्ष्मण मराठा (34) तथा 19/11 काजी की चाल निवासी विक्रम पिता रोधलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू  तथा 01 धारदार बका जप्त किये गये। 
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 30 अगस्त 2012 को अन्नपूर्णां थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपडपट्‌टी निवासी संतोष पिता शंकरलाल साहू (24) तथा 54 घनद्गयामदास नगर निवासी रमेद्गा उर्फ सागर पिता कन्हैयाला (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।