Tuesday, March 9, 2021

इन्दौर पुलिस के विवेचना अधिकारियों ने जाना, महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक अपराध में फोरेंसिक साक्ष्यों का महत्व

 विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में उपरोक्त विषय पर बनाई, एक पुस्तक का भी किया गया विमोचन

 

इन्दौर - दिनांक 09 मार्च 2021- महिला अपराधों में त्वरित कार्यवाही व इन प्रकरणों में वैज्ञानिक साक्ष्यों का उपयोग कर, विवेचना को और बेहतर व गुणात्मक तरीके के कर, अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.03.21 को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला इन्दौर के सहयोग से इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक अपराध में फोरेंसिक साक्ष्यों का महत्व विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

            उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला इन्दौर के प्रभारी श्री विनोद लोकरे, वैज्ञानिक अधिकारी श्री इन्द्रपाल सिंह ठाकुर, वैज्ञानिक अधिकारी श्री अविनाश पुरी, वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री अनुभा गंग, वैज्ञानिक अधिकारी श्री विवेक, श्री पवन द्वारा जिला पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक स्तर के विवेचना अधिकारियों को महिला अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्यों के महत्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

            उक्त सेमिनार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो एवं क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी विवेचना अधिकारियों को बताया कि, महिला अपराधों को गंभीरता अत्यंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हर स्तर पर बारीकी से जांच होनी चाहिए, इसमें थोड़ी सी चूक भी अपराधी के बचाव में सहायक हो सकती है। सभी प्रकार के अपराधों एवं महिला अपराधों में फोरेंसिक साक्ष्य अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है अतः इन्हें सहेजने व अपराधों की विवेचना में इनका प्रयोग करने में पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए तथा जांच के दौरान सभी वैज्ञानिक पहलुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिये।   महिलाओं/बालिकाओं से हुए यौन अपराधों की जांच में लोगों के कथन, नक्शा मौका, जब्ती पंचनामा, पीड़ित महिला के कपड़े, रक्त व उससे संबंधित अन्य सामान, संदेही/आरोपी के कपड़े, रक्त, बाल व अन्य सामान आदि साक्ष्यों का संकलन, घटना स्थल के निरीक्षण के समय की बारीकियों के बारे में बताया। साथ ही इन प्रकरणों में डीएनए परीक्षण किस प्रकार सहायक हो सकता है, आदि के संबंध में भी विस्तृत रूप से समझाया गया।

            अधिकारियों ने सभी विवेचना अधिकारियों से कहा कि, वे जांच करते समय पीड़ित महिला से व्यवहार व मौका पंचनामा बनाने में सावधानी बरतें। पीड़िता से पूछताछ करते समय मानवीय पहलुओं का भी ध्यान में रखें।

            इस अवसर पर महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक अपराध में फोरेंसिक साक्ष्यों का महत्व, विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालती, विशेषज्ञों द्वारा बनाई गयी एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सउनि (एम) श्री हरेन्द्र साटम द्वारा किया गया तथा सउनि (एम) श्री महेंद्र बैंडवल का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार वैज्ञानिक अधिकारी श्री अविनाश पुरी द्वारा व्यक्त किया गया।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 266 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 266 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

32 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 132 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 05 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 132 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती तबेला मस्जिद पानी की टंकी के के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें मेहबूब ,जावेद ,जाहिद, सईद ,सैय्यद , मोसिन याकुब को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

 किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोहराब कालोनी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें ममृताज ,नाजिम, फिरोज, को पकडा गया। इसके कब्जे संे 870नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

 किये गये।

पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 8 मार्च 2021 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कानूनगो बाखल गली इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,मनोज, निखील,विशाल,लखन,आनंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थान छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टैण्ड इन्दौर से सटटे की गतिविधियोे मे लिप्त मिलें, चंनदनगर निवासी वसीम पिता अवरार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 700 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थान पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पास कनाडिया इन्दौर से सटटे की गतिविधियोे मे लिप्त मिलें, कनाडिया इन्दौर निवासी राहुल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 120 रुप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थान बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश धाम कालोनी के पास इन्दौर से सटटे की गतिविधियोे मे लिप्त मिलें, गणेश धाम कालोनी इन्दौर निवासी इंशान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 105 रुप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनोबा चैराहा निवासी अरुण अज्ञैर अभि डोगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयेे कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  228 लालापरुा इन्दौर निवासी लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर 1500 अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 51/02 स्कीम चैराहे पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मेघदूत नगर निवासी विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुप्यें कीमत की 22 थेली अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 0.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी मकान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 233 जनता क्वाटर नितिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोेहल्ला असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,चमार मोेहल्ला असरावद खुर्द इन्दौर कृष्णा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 17.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  लसल बाउन्ड्री के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले /बेचतें हुए मिलें, 469/170 ़ऋषि कालोनी निवासी दीपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाव दरगाह इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 217 गोवर्धन पैलेस निवासी सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 23000 रुपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होली चैक विनोबा नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विनोबा नगर कालोनी इन्दौर निवासी  संजय पाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  विकाश नगर बगीचा के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 170 सोमनाथ के पास इन्दौर निवासी सूरज को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  बापट चैराहा सुखलिया और चन्द्रगुप्त मोर्य इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, दिनेश, तुषाल को पकडा गया। इनके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया ।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें 1.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जी.पी ओ. चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रामबाग बक्सी निवासी पवन डागर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजयनगर और भुसामण्डी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मोहनलाल सांवले और रोहन उर्फ गोलू को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार मिल के पास और भण्डारी ब्रिज इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सचिन ओैर विनोद को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकाश नगर और नगीन नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  सन्नी और राहुल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर और दशहरा मैदान इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले ंआशीष और रितिक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध पृथकः- पृथक हथियार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें 12.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजनगर पुलिस चैकी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले पंचमुर्ति नगर निवासी सन्तोष को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई ब्लक और देशी कलाली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले  रिंकु और अजय को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।