Friday, July 29, 2011

जवाहर मार्ग पर का आवागमन सुगम हुआ, रहवासी एवं व्यापारियों व्दारा यातायात पुलिस एवं नगरपालिक निगम की संयुक्त कार्यवाही की प्रषंसा की

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग एवं नगर पालिक निगम का संयुक्त अमला आज प्रातः १२ बजे से २ बजे तक यषवन्त रोड चौराहे से लेकर राजमोहल्ला चौराहे के बीच जहॉ यातायात का दबाव अत्यधिक बना रहता है, इस सम्पूर्ण हिस्से में मार्ग के दोनों ओर मार्ग अतिक्रमण करने वाले दुकान दारों के विरूध्द कार्यवाही जारी करते हुए २ ट्रक व्यवसायिक सामान जप्त किया गया, कई दुकानदारों व्दारा यातायात विभाग एवं नगरनिगम की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने हुए स्वेच्छा पूर्वक अपने सामान दुकान सीमा में रख लिया । वही यातायात पुलिस व्दारा ६९ चार पहिया वाहनों तथा १९ दुपहिया वाहनों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए जवाहर मार्ग को सामान्य आवागमन के लिए सुविधाजनक बनाये जाने की कार्यवाही की गयी ।
           यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के साथ ही साथ थाना सराफा के थाना प्रभारी एस.के.एस.तोमर पूरे समय थाना बल के साथ रहकर यातायात सुधार की इस कार्यवाही में सहयोग प्रदान करते रहे जिससे यातायात पुलिस एवं निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाना बल का भी सहयोग प्राप्त रहा । यातायात विभाग,नगरपालिक निगम तथा थाना बल व्दारा आज सम्पादित कार्यवाही के जवाहर मार्ग के व्यापारिक वर्ग,आम रहवासियों ने सराहना की और इस प्रकार की कार्यवाही से जवाहर मार्ग का आवागमन सुगम एवं सुव्यवस्थित होने पर प्रसन्नता जाहिर की ।

१ वेन बिना परमिट, स्कूली बच्चों को लाते ले जाते पकड़ी गयी ५ बस वाहनों में ओव्हर लोड संख्या में स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा  प्रातः सेन्ट रेफिल स्कूल,व्हाईट चर्च के पास कार्यवाही की गयी जिसमें वाहन क्रमाक एमपी-०९/एस/५०३५, एमपी-०९/१७३०, एमपी-०९/एस/५१०७, एमपी-०९/एस/७०२६ तथा एमपी टीए-२३५९ सभी वेन एवं आटो बिना परमिट के पकड़ी गयी दोपहर बाद सेन्ट लॉरेन्स इन्टर नेषनल स्कूल  चॉदा तलावली की बस वाहनों को चेक किया गया  जिसमें बस क्र. एमपी-०९/वायसी/८७७६, एमपी-०९/एफए/२०८१ में ५३ बच्चे, एमपी-०९/एफए/०९८२ में ४६ बच्चे, ,एमपी-०९/एस/८०२८ में ३६ बच्च, एमपी-०९/एफए/२७१४,जिसमें ५४ बच्चे, बैठे पाये गये। सिटी वेन एमपी-०९/वी/५०९ बिना परमिट पायी गयी, जो क्षमता से अधिक होने से उपरान्त सभी वाहनों को जप्त करउनके चालान पेष न्यायालय किये जावेगें ।

०१ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२० स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को २० स्थाई, ८७ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को १५.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खुड़ैल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामेष्वर, शेलेन्द्र, वासुदेव, नवाब, मांगीलाल, रषीद, हाफिज, हैदर शाह, केदार तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को २०.०० बजे कुम्हारखाड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुनिल, सन्नी, रामेष्वर तथा ओम शर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को २०.०० बजे रंजीत हनुमान मंदिर के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी विजय पिता प्रेमकुमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन इमली पालदा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मांगीलाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आषिक पिता शाबिर मंसूरी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।