Wednesday, May 5, 2021

• -रेमडेसिवीर इंजेक्शन की ब्लेक मार्केटिंग करने वाले क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।


-थाना क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना सांवेर की संयुक्त कार्यवाही मे कुल 3 आरोपी मौके से गिरफ्तार।

-तीनों आरोपीगणों से मौके से कुल 2 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन , एक कार, तीन मोबाईल एवं नगदी रूपए जप्त।

-जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतू उक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक मे थे ।

o -जप्तशुदा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत करीब 10,000 रूपए ।

-गिरफ्तारशुदा आरोपी मे से एक है प्रायवेट पैथौलोजी लेब मे काम करने वाला लेब टैक्नीशियन।


इन्दौर दिनांक 05 मई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इन्दौर (शहर) मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री के संबध मे पतारसी एवं निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं अवैध बिक्री की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाही हेतू इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था । 

            इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सांवेर क्षैत्र मे कुडाना फाटा वाईन शाप चौराहे के आसपास एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार मे तीन लडके घूम-घूम कर उनके पास रखे रेमडेसिवीर इंजेक्शनों को विक्रय करने हेतू ग्राहकों एवं मरीजों की तलाश मे है । 

              उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना सांवेर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते मुखबिर के बताए स्थान कुडाना फाटा वाईन शाप चौराहे थाना सांवेर जिला इन्दौर पर पहुंचे तो एक बिना नंबर की सफेद रंग की होंडा कंपनी की एक्सेंट कार दिखी जिसे घेरा बंदी कर पकडा जिसमे ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हैदर अली पिता मशकूर अली उम्र 21 साल निवासी गिरवर रोड तालाब के पास शाजापुर (म.प्र.) होना बताया इसके अतिरिक्त उसके साथ बैठे दो अन्य व्यक्ति ने अपने नाम क्रमशः वसीम पिता यूसूफ खान उम्र 38 साल निवासी दरगाह के सामने ग्राम सांवेर जिला इन्दौर एवं अशरद पिता ईशाक खान उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 ग्राम सांवेर जिला इन्दौर होना बताया एवं उक्त तीनो व्यक्तियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से कुल 2 नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन वायल की कीमत करीब 10,000 रूपए एवं तीन नग मोबाईल हैंडसेट एवं नगदी रूपए कुल 1100 रूपए बरामद हुए । 

         उक्त संबध मे तीनो आरोपीगणों से मौके पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन को अपने आधिप्तय मे रखने संबधी वैध लायसेंस, दस्तावेज, क्रय करने का बिल, कोविड पासिटीव मरीज संबधी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र के बारे मे पूछते इनमे से कोई भी दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का बिल या रिकार्ड होना नही पाया गया । 

          इसी क्रम मे तीनों आरोपीगणों मे से वसीम ने पूछताछ मे बताया कि उसने किसी कछालिया वाले से 10 नग रेमडीसिवर इंजेक्शन कुल 2,50,000/-  मे खरीदे से जिसमे से 6 नग इंजेक्शन परिजन को लगवा दिया था बचे 4 रेमडीसिवर इंजेक्शन मे से 2 नग हैदर अली को 30,000/- रूपए प्रति नग के हिसाब से ब्लेक मे बेच दिया था एवं 2 नग रेमडीसिवर इंजेक्शन गांव के ही अशरद खान (कंपाउडर लेब टैक्नीशियन) के माध्यम से विक्रय करने हेतू वाटसएप पर कई लोगों को भेज दिया था जिनसे रूपयों का मोल भाव का सौदा चल रहा था हैदर अली ने पूछताछ मे बताया कि वह वसीम से 2 रेमडीसिवर इंजेक्शन लेकर 40,000/- रूपए प्रति नग के हिसाब से अन्य कोविड पासिटीव मरीज ग्राहकों को विक्रय करना स्वीकार किया । सभी ने पूछताछ मे आपस मे मिलकर आज दिनांक तक 30 से अधिक रेमडीसीवर इंजेक्शन बेच कर रूपए कमाना स्वीकार किया है । 

            तत्पश्चात उक्च तीनो आरोपीगण (1) हैदर अली पिता मशकूर अली उम्र 21 साल निवासी गिरवर रोड तालाब के पास शाजापुर (म.प्र.) (2) वसीम पिता यूसूफ खान उम्र 38 साल निवासी दरगाह के सामने ग्राम सांवेर जिला इन्दौर एवं (3) अशरद पिता ईशाक खान उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 ग्राम सांवेर जिला इन्दौर* का कृत्य गंभीर अपराध से दंडनीय पाए जाने से उपरोक्त तीनो आरोपीगणों के विरूध्द थाना सांवेर जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 214/21 धारा 188 भादवि व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व म.प्र. राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956-57 की धारा 24 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । 

        आरोपीगणों व्दारा उक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन मूल रूप से किनसे लिए एवं किन-किन को सप्लाय किए तथा प्रकरण मे सांवेर पैथालाजी लेब व अन्य किसी अस्पताल की भुमिका के संबध मे पूछताछ एवं विवेचना की जाना शेष है जिसमे अन्य आरोपीगणों के नाम सामने आने की संभावना है ।  

         उक्त तीनो आरोपीगणों को रंगे हाथों पकडकर रेमडेसिवीर इंजेक्शन बरामद करने मे थाना प्रभारी सावेंर निरीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान ,उनि मनोज कटारिया थाना सावेंर , सउनि गोविंद सिंह थाना सांवेर एवं थान CRIME BRANCH INDORE की टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 292 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 05 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 292 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 272 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 272 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार आश्रम मैदान के पास खेत में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, निलेश, रूपेश, दिलीप, कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 580 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कासलीवाल गोदाम के पास संजय नगर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 476 अंजनी नगर इन्दौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 07.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चैक सुलभ शौचालय के पास लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 67 संविद नगर थाना तिलक नगर इन्दौर निवासी राकेश पिता फुलकिशोर जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5680 रूपये कीमत की 5.25 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव बोरिंग के पास न्याय नगर सी सेक्टर खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 233 तपेश्वरी बाग खजराना निवासी धनजंय कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास टिगरिया राव कांकड कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, टिगरिया राव कांकड कनाडिया रोड इन्दौर निवासी मनोज परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रार्थना तोल कांटा के पीछे पालदा और तीन ईमली चैराहा ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 83 मयुर नगर गली न 6 मुसाखेडी निवासी इंद्रजीत उर्फ इंदर पिता मानसिंह राजपुत और 413 ए आनंद वेली चितावद इन्दौर निवासी रमेश पिता गुलाबराय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4000 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रेजर टाउन के सामनें और महादेव नगर छापरी आरोपी के टापरे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 207 महादेव नगर निवासी राजा और सुनील दा का खेत महादेव नगर छापरी इन्दौर निवासी शिवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3770 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चित्रकुट नगर मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जे 64 दिग्विजय मल्टी इन्दौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3500 रूपयें कीमत की 35 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जितेंद्रसिंह, राजा, अखिलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2021 कों 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड गवली पलासिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अर्पित, ऋषभ, आदित्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7800 रूपयें कीमत की 2 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।