Wednesday, September 28, 2011

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ के २३.०० बजे फरियादी शेलेन्द्र पिता चंदनसिंह भण्डारी (४०) निवासी ३९ शेषाद्री कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर भारत पिता नारायण सुनहरे के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ के रात्री २२.०० बजे फरियादी के ३९ शेषाद्री कॉलोनी स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी भारत पिता नारायण सुनहरे ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस सदरबाजार द्वारा आरोपी भारत पिता नारायण सुनहरे निवासी गणेष मंदिर के पास जूनारिसाला इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इसाक कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले युनुस, चांदखॉ, शब्बीर तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को ११.३० बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेन्द्र, पिन्टू, राजेष तथा राघव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १२.१५ बजे मालवीय नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रवि तथा सिकन्दर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रवि पिता मदनलाल गौड़ (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे ग्राम बलगारा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले आत्माराम पिता कालू ढोली (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लैन्टर्न चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजनगर इंदौर निवासी श्याम पिता नारायण प्रसाद (३३) तथा तिलकपथ इंदौर निवासी राहुल पिता अषोक जोषी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १२.४५ बजे टेलीफोन नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजयबाग इंदौर निवासी आनंद उर्फ टिक्का पिता कमल मालवीय (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे किला मैदान इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आड़ाबाजार इंदौर निवासी गौरव पिता मोहन दुबे (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे हवाबंगला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुखनिवास रोड़ इंदौर निवासी मोहन पिता देवीलाल (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे ग्राम बलगारा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता रामप्रसाद ढोली (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे ०७ मील असरावद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद पिता शंकर (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।