Thursday, February 28, 2019

· भीड़भाड़ वाले स्थलों से मोबाईल लूटने वाले आरोपी को, रंगे हाथ क्राईम ब्रांच इंदौर के आरक्षक ने पकड़ा।



·        घण्टाघर चौराहे से, मोबाईल छीनकर भाग रहा था आरोपी, जिसे लम्बी दौड़ के बाद आरक्षक ने धरदबोचा।

·        मेरठ का रहने वाला है आरोपी इंदौर में कर रहा था वारदात।

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- मोबाईल स्नैचिंग अथवा छीनाझपटी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच द्वारा मोबाईल लूट करनें वालें एक आरोपी को पकडा गया है।
            दिनांक 27.02.2019 को शाम करीब 08 बजे अपोलो टॉवर के पास इन्द्रप्रस्थ चौराहे पर सिग्नल पर लाल बत्ती होने से आमजन खड़े होकर सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे। इसी दरमियान फरियादी विनय वियाणी पिता रामदयाल वियाणी उम्र 41 साल पता डी 25 एमआईजी कालोनी इंदौर रीगल चौराहे से पलासिया की तरफ जाने के लिये घण्टाघर चौराहे पर अपनी इनोवा कार से खड़े थे तथा अपनी कार में ही बैठकर मोबाईल से बात कर रहे थे जिनके कार की विण्डो खुली हुई थी, फरियादी की कार के समीप एक अज्ञात व्यक्ति आया जिसने कार में बैठकर मोबाईल फोन से बात कर रहे फरियादी विनय वियाणी के हाथ पर झपट्‌टा मारा तथा मोबाईल छीनकर अज्ञात आरोपी भाग खड़ा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त वारदात को देखकर शोर मचाना शुरू किया तत्समय वहां मौजूद क्राईम ब्रांच इंदौर के आरक्षक अंकित राय ने आरोपी को भागता हुआ देखकर, स्वयं तत्परतापूर्वक सक्रियता से कार्यवाही करते हुये बैरिकेड को पार करने के लिये छलांग लगाकर आरोपी को पकड़ने के लिये उसके पीछे दौड़ लगा दी, और लगभग 200 मीटर तक पीछा करने के उपरांत उक्त आरक्षक ने उस बदमाश को धरदबोचा। आरोपी को पकड़कर आरक्षक ने तुरंत कण्ट्रोल रूम इंदौर तथा संबंधित थाना तुकोगंज के थाना प्रभारी को सूचित किया बाद आरोपी को थाना तुकोगंज पुलिस के सुपुर्द किया, जिसने पूछताछ में स्वयं का नाम जब्बार पिता यासीन कस्सार उम्र 30 साल निवासी मेरठ उ0प्र0 का  होना बताया।  
आरोपी के विरूद्ध थाना तुकोगंज में अपराध क्र 110/19 धारा 382 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह उ0प्र0 के मेरठ जिले का रहने वाला है जो कि घर से भाग कर आया था। आरोपी से अन्य साथियों तथा वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य घटनाओं के भी खुलासा होने की संभावना है।




✓ क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।



आरोपियो से 02 देशी कट्टे जिन्दा कारतूस सहित हुये बरामद।

सिकलीगरों से खरीदे थे आरेापियों ने हथियार, पूर्व में कजलीगढ़ में कर चुके थे फायरिंग।

इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ हेतु, प्रभावी कार्यवाही के किये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में  क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अवैध हथियार रखनें वालें दो आरोपियों मय अवैध हथियारों के पकडनें मे सफलता प्राप्त की है। 
        क्राईम ब्रांच इन्दौर को मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर थाना कनाड़िया क्षेत्र में किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है प्राप्त सूचना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी मोहसिन पिता अब्दुल अजीज निवासी- 88 खजरानी काकड़ अनूप नगर को पतासाजी कर धरदबोचा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्‌टा जिन्दा कारतूस सहित बरामद हुआ। आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने एक्त हथियार खरगौन के किसी सिकलीगर से खरीदकर लाना बताया है जिस पर थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 90/19 धारा  25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी मोहसिन से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई जिसने एक अन्य आरोपी  समीर उर्फ बाबर पिता पप्पु उर्फ अली मोहम्मद निवासी 193-बी हिना पेलेस खजराना के बारे में बताया कि वह भी आरोपी मोहसिन के साथ खरगौन के सिकलीगर से अवैध देशी कट्‌टा खरीदकर लाया है। बाद क्राईम बं्राच की टीम ने आरोपी समीर उर्फ बाबर पिता पप्पु उर्फ अली मोहम्मद को भी पतासाजी उपरांत पकड़ा जिससे एक 315 बोर का देशी कट्‌टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी समीर उर्फ बाबर के विरूद्ध थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 91/19 धारा  25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। 
            आरोपी मोहसिन ऑटो चलाने का काम करता है एवं उसे अपने साथ हथियार रखने का शौक इसलिये है ताकि सभी ऑटो चालकों के मध्य वह अपनी धाक जमा सके तथा उसका अपने समाज के लोगों में खौफ रहे। 
            आरोपी समीर उर्फ बाबर लोहे की प्लेट बनाने के कारखाने में काम करता है। जिसने खरगौन के सिकलीगर से 17 हजार  रूपये में में कट्‌टा व कारतूस खरीदना स्वीकार किया है। दोनों आरोपीगण समीर एवं मोहसीन परस्पर घनिष्ठ मित्र हैं जोकि पूर्व में साथ में कजलीगढ़ घूमने गये थेएवं समीर उर्फ बाबर ने वहां कजलीगढ़ में दो कारतूस भी फायर करना स्वीकार किया। 
      विगत कुछ वर्षों में हुई आपराधिक वारदातो में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों में ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे़ अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 02 अवैध हथियार एवं 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही में थाना कनाडिया के द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने में योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार अवैध हथियारों के विरूद्ध के लगातार की जा रही कार्यवाहियों से शहर में कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग करने से होने वाली घटनाओं में कमी की संभावना है।




फर्जी मार्कशीट व दस्तावेज तैयार कर,लायसेंस बनानें वाले गिरोह का पर्दाफाश। गिरोह के 6 आरोपी, बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट, दस्तावेज व सीलों सहित, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में।




इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- पुलिस थाना तेजाजी नगर पर थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित आरटीओ कार्यालय में फर्जी अंकसुची के आधार पर हैवी लायसेंस बनायें जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 
पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना की बारीकी से पतारसी करनें पर यह ज्ञात हुआ कि हैवी व्हीकल के लायसेंस बनवाये जाने हेतु मार्कशीट की आवश्कता होती है जो उपलब्ध नही होने पर आरटीओ एजेंट बडी रकम लेकर उपलब्ध करा देते है। इसके आधार पर पुलिस टीम नें एजेंट अर्पित, विकास, प्रेमसागर, नजीर को हिरासत मे लेकर पूछताछ करनें पर उक्त फर्जी मार्कशीट बनाना स्वीकार किया है। आरोपियों ने पूछताछ करनें पर बताया कि हैवी लायसेंस दो कैटगरी मे अलग-अलग रेट मे बनाते थे तथा मार्कशीट ना होनें पर अतिरिक्त रूपयें लेकर रहीस एवं भोला से मार्कशीट बनवाना बताया। पुलिस टीम द्वारा भोला एवं रहीस को हिरासत में लेकर पूछताछ करनें पर लगभग तीन साल से बडी संख्या में फर्जी मार्कशीट बनाकर फर्जीवाडा करना बताया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त मामलें में आरोपियों - 1.अर्पित पिता रमेश अग्रवाल उम्र 29 साल निवासी मयूर नगर मुसाखेडी इन्दौर, 2. विकास पिता रामेश्वर गौंड़ उम्र 28 साल निवासी गवली पलासिया इन्दौर, 3. प्रेमसागर पिता धनश्याम शर्मा उम्र 31 साल निवासी 78 स्कीम इन्दौर, 4. नजीर पिता शब्बीर उम्र 38 साल निवासी 94 स्वर्णबाग कालोनी खजराना, 5. रहीस पिता कल्लु खान उम्र 26 साल निवासी मस्जिद के पास सिमरोल, 6. भोला उर्फ मनोज पिता लालचंद राजोले उम्र 46 निवासी ग्राम दुधिया खुडैल इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जें से फर्जी मार्कशीट लगभग 100 (बनी हुई एवं कोरी सील गली हुई), विभिन्न स्कुलो की सीलें और विभिन्न थानों की उपयोग की गई सील जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में बनाये गये सभी फर्जी दस्तावेज संबंधी लायसेंस की जांच की जावेगी। जांच के दौरान आरोपियों की संखया मे भी इजाफा होने की संभावना है।
            उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीरज कुमार मेढा, उनि सचिन त्रिपाठी, सउनि दिनेश कुमार, आर देवेद्र परिहार, नितीन और बिजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही। उक्त पुलिस टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रूपयें नगद इनाम की घोषणा की है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 173 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 173 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

42 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 11 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 03.05 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऊट खाना मस्जिद के सामनें मोती तबेंला में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता बद्रीलाल, भुपेंद्र पिता रामनारायण, लतीफ पिता रफीक, रईस पिता फक्कु मोहम्मद, आरीफ पिता मो सलीम, रफीक पिता बाबू खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5130 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 20.35 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर नवरत्नबाग प्रशांत रेस्टोंरेंट पान की गुमठी के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, इंदिरा एकता नगर मुसाखेडी निवासी केलाश पिता मारोती प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 670 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बल्ला खजराना इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लेदुका मकान बंगाली कालोनी खजराना निवासी गौर पिता अश्विनी मडंल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बियाबानी मैन रौड निवासी बंटी पिता प्रभुदयाल शर्मा और 54 इंदिरा नगर निवासी गुरूदयाल पिता करणंिसंह कालरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11160 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रीजी अपार्टमेंट रामबाग पेट्रोल पंप के सामनें निवासी नवीन पिता ईश्वरलाल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी चौक 60 फिट रोड द्वारकापुरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 9बी द्वारकापुरी निवासी प्रदीप पिता अशोक कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 22.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोहल्ला सब्जी मंडी के सामनें गली में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजय पिता त्रिलोक जायसवाल, गुड्‌डु पिता बास्या खांन, राहुल पिता कन्हैय्यालाल कहार, रवि पिता बालकिशन, राजू पिता मुलचंद्र यादव, राहूल पिता मुन्नालाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे गुरूशकंर नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिलीप पिता खुबचंद्र झलारिया, संतोष पिता भोपाली मनावरें, उमेश पिता बाबूराव गबई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर भट्‌टा रोड भागीरथपुरा और इशार अलाय फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 59 बादल का भट्‌टा बाणगंगा निवासी रामेश्वर पिता रामचंद्र और योगेंद्र पिता गोवर्धन सिंह और दिलीप पिता सिताराम लोहातें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली पुलिया के पास आजाद नगरसे अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 66 आजाद नगर निवासी इमरान पिता मो ईस्माईल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर निवासी जगदीश पिता काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैशाली ढाबें के पास एबी रोड राऊखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम राऊखेडी निवासी गब्बर पिता देवीसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहें के पास आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 26 अमर टेकरी इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता बाबूलाल हरित को पकडा गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क रोड मालविय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आर 3 रेसिडेंसी एरिया निवासी गौरव पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पों स्टेंड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुर्गी केंद्र तंजीम नगर निवासी नुर मो सैय्यद पिता आसिफ अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।   
     पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परअंग्रेजी शराब के दुकान के पास कनाडिया और पाटीदार पेट्रौल पंप के पास कनाडिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 88 खजरानी काकड थाना एमआईजी निवासी मोहसीन पिता अब्दुल अजीज और 193 बी हीना पैलेस खजराना निवासी समीर पिता अली मो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गये।
     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 110 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी विनोद पिता अली मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।