इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ
कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक
तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 173 अपराधियों
एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
42 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे
आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 11 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 03.05 मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ऊट खाना मस्जिद के सामनें मोती तबेंला में से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता
बद्रीलाल, भुपेंद्र पिता रामनारायण, लतीफ पिता
रफीक, रईस पिता फक्कु मोहम्मद, आरीफ पिता मो
सलीम, रफीक पिता बाबू खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 5130 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 20.35 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर नवरत्नबाग
प्रशांत रेस्टोंरेंट पान की गुमठी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, इंदिरा एकता नगर मुसाखेडी निवासी केलाश पिता मारोती
प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 670 रूपयें नगदी
व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर
बल्ला खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लेदुका मकान बंगाली कालोनी खजराना निवासी गौर पिता अश्विनी मडंल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चौराहा इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
बियाबानी मैन रौड निवासी बंटी पिता
प्रभुदयाल शर्मा और 54 इंदिरा नगर
निवासी गुरूदयाल पिता करणंिसंह कालरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11160 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर लाल
अस्पताल के पीछे सब्जी मंडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रीजी अपार्टमेंट रामबाग पेट्रोल पंप के सामनें निवासी नवीन पिता ईश्वरलाल
जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना
द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी चौक 60 फिट रोड द्वारकापुरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 9बी द्वारकापुरी निवासी प्रदीप पिता अशोक कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 320 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज
द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 22.40 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोहल्ला सब्जी मंडी के सामनें गली
में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजय पिता त्रिलोक जायसवाल, गुड्डु पिता बास्या खांन, राहुल पिता कन्हैय्यालाल कहार, रवि पिता बालकिशन, राजू पिता
मुलचंद्र यादव, राहूल पिता मुन्नालाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई
मंदिर के पीछे गुरूशकंर नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, दिलीप पिता खुबचंद्र झलारिया, संतोष पिता
भोपाली मनावरें, उमेश पिता बाबूराव गबई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 1450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्
प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता
मंदिर भट्टा रोड भागीरथपुरा और इशार अलाय फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें,
59 बादल का भट्टा बाणगंगा निवासी रामेश्वर
पिता रामचंद्र और योगेंद्र पिता गोवर्धन सिंह और दिलीप पिता सिताराम लोहातें को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर
द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली पुलिया के पास
आजाद नगरसे अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 66 आजाद नगर निवासी
इमरान पिता मो ईस्माईल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र
नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला
बिजलपुर निवासी जगदीश पिता काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा
द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैशाली ढाबें के पास
एबी रोड राऊखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम राऊखेडी निवासी गब्बर पिता देवीसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को
गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 कों 20.30 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहें के पास आम रोड पर
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 26 अमर टेकरी
इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता बाबूलाल हरित को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को
गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की
गयी है।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क रोड
मालविय नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आर 3 रेसिडेंसी एरिया निवासी गौरव पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना
द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पों स्टेंड खजराना
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुर्गी केंद्र
तंजीम नगर निवासी नुर मो सैय्यद पिता आसिफ अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया
द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार परअंग्रेजी शराब के दुकान के पास कनाडिया और पाटीदार पेट्रौल पंप के
पास कनाडिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 88 खजरानी काकड
थाना एमआईजी निवासी मोहसीन पिता अब्दुल अजीज और 193 बी हीना
पैलेस खजराना निवासी समीर पिता अली मो को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त कियें गये।
पुलिस थाना आजाद नगर
द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी चौराहा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 110 भील कालोनी मुसाखेडी
निवासी विनोद पिता अली मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्
प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment