Thursday, March 10, 2011

देहात परमिट की ७ टाटा मैजिक जप्त ६३७ वाहनों पर ५३,८०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर- दिनांक १० मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में ७ टाटा मैजिक जिनका परमिट ग्रामीण क्षेत्र  का होकर चोरी छिपे शहर के आन्तरिक मार्गो से चलती पायी जाने पर यातायात विभाग व्दारा एैसे ७ टाटा मैजिक वाहनों को यातायात में जप्त कर इनके विरूध्द कार्यवाही की गयी । इन वाहनों को यातायात अभिरक्षा में ही ग्रामीण क्षेत्र परिवहन सेवा के लिये निर्धारित लाल रंग का पट्टा डालने की कार्यवाही की गयी ।
                आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ६३७ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ५३,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १२८ रॉग पार्क होने पर, ४०३  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ६२ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ३७ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही ।
                 आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग की कार्यवाही मालवीय पैट्रोल पम्प चौराहा,बंगाली चौराहा,तीन ईमली चौराहे पर यातायात बल व्दारा की गयी है । पष्चिम क्षेत्र में यह कार्यवाही फुटी कोठी प्वाईन्ट पर की गयी ।

०५ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, ४० गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १० मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को ०८ स्थायी, ४० गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ११ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० मार्च २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुभाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, बन्टी, राजू तथा मंगल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार ८० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को २१.३० बजे मालगंज चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले मुकेष पिता सूरजमल अग्रवाल, राजेष पिता कांतीलाल जैन तथा दिलीप पिता मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०७ हजार ३६० रूपये, तीन मोबाईल फोन एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १७.१० बजे चितावद काकड इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता मांगीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५३० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १७.०० बजे विष्वास नगर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गंगाराम पिता रघुनाथ ठाकुर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १४.१० बजे कोपल ग्राम डकाच्या से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम डागली निवासी अषोक पिता मूलचंद्र परिहार (३५), संतोष पिता बद्रीलाल तथा सुभाष पिता देवराम माली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० मार्च २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार राम मंदिर गली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले रामनगर बडी भमोरी निवासी प्रदीप पिता मुकेष वाणी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९००० रूपए कीमत की ३०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को २१.३० बजे बाराभाई स्कूल के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर निवासी रवि पिता दीपक मराठा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १६.०० बजे अहिरवास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रतनसिंह पिता मांगूसिंह राजपूत (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १० मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को ११.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आगर नाका उज्जैन निवासी अमजद पिता अहमद हुसैन तथा कोट मोहल्ला गली नं. ५ उज्जैन निवासी इरफान पिता फजल रहमान (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०९ मार्च २०११ को १२.१५ बजे बजरंग नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अरविंद पिता विरेन्द्र (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।