Thursday, August 18, 2011

१० किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १८ अगस्त २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को २०.३० बजे लाल भट्टी नदी पार खरगोन निवासी कल्लू उर्फ नरेन्द्र पिता दयाराम (२८) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा स्टैट बैंक के सामने इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से १० किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती ५० हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त आरोपी कल्लू उर्फ नरेन्द्र पिता दयाराम (२८) निवासी लाल भट्टी नदी पार खरगोन हाल मूसाखेड़ी राजा का मकान इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को ०५ स्थाई, ३४ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोलंकी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कुदंन, गोलू उर्फ पवन, श्रीकांत तथा गिरजा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेकरी गली इंदौर निवासी नीरज उर्फ पप्पू पिता लक्ष्मण (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को ११.४० बजे कन्नू पटेल की चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोलू उर्फ सुनिल पिता सुरेष (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया ।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १७ अगस्त २०११ को ११.३० बजे बगोदा ग्राम आम रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले धन्नड़ निवासी लालसिंह पिता मानसिंह बलाई (४५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।