Sunday, March 18, 2012

चैन स्नेचिंग में लिप्त शातिर फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि श्री मान्‌ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर शहर में बढ़ती चैनस्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देद्गिात किया था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र का बदमाश बबलू उर्फ साकिर चैन स्नेचिंग की वारदात में लिप्त है जो कि पूर्व में थाना जूनी इंदौर तथा पलासिया में चैन स्नेचिंग में बंद हो चुका है। आरोपी को पकड़ने के लिये उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. दीपक पवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, आर. श्याम पटेल, रमेश, योगेशवर, सुनील तथा धमेन्द्र को लगाया। उक्त टीम द्वारा थाना पलासिया के तीन अपराधों, अन्नपूर्णां के एक अपराध का फरार बदमाश बबलू उर्फ साकिर निवासी ईदगाह रोड देवास को घेराबंदी कर पकड़ा तथा पूछतांछ की गई तो उसने थाना एआईजी क्षेत्र से दो चैन लूटना कबूल किया जो बरामद कर ली गई है। आरोपी बबलू उर्फ साकिर से पूछतांछ जारी है इससे अभी और भी कईवारदातों का पता चलने की प्रबल संभावना है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है।

04 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 32 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2012 को 08 स्थाई, 32 गिरफ्तारी व 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक17 मार्च 2012 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई सड़क खजराना आबिद किराना स्टोर के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शेख शहनवाज, फजल मंसूरी, इस्माईल, सलीम, अब्दुल खलील, इसरार तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2012 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शोभाराम पिता बद्रीलाल, अर्जुन पिता खुमान, आसिफ पिता गफूर, पंकज पिता प्रदीप, गोलू पिता दिनेद्गा, कल्लू पिता खलील तथा बाबूलाल पिता नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार  रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
   पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2012 को 11.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबूतर खाना पुलिस चौकी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलेउज्जैन रोड इटावा कॉलोनी निवासी दीपक पिता रामचन्द्र (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 हजार रूपये कीमत की 80 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2011- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2012 को  14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवासनाका सीकेडी ढाबा से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 11/11 परदेद्गाीपुरा निवासी अविनाद्गा पिता श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
     पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2012 को 18.05 बजे हाट मैदान पानी की टंकी के नीचे महूं से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शराब गोदाम के सामने सिमरोल महूं निवासी शेरू पिता अहमद (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।