Saturday, August 6, 2016

भारी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन करते दोनों आरोपी लोडिग बुलेरो सहित थाना बेटमा की गिरफ्त में


इंदौर दिनांक 06 अगस्त 2016 :- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह  द्वारा शहर में हो रही आपराधिक कृत्यों एवम् वारदातो की रोकथाम हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना बेटमा की टीम को वाहन चेकिग  के दौरान अवैध रूप से लोडिग बुलेरो गाडी मे भारी मात्रा मे शराब ले जाते दो व्यक्तियो को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।

       पुलिस थाना बेटमा को थाना क्षेत्र के घाटाबिल्लोद महू नीमच रोड पर चेकिग पाईट लगाया गया था चेकिग के दौरान सउनि सी एस मालवीय व प्रआर श्रवणसिंह परिहार को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धार की ओर से एक लोडिग बुलेरो एमपी-41 /जीए /1114 मे अवैध शराब लेकर आने वाली है।  जिस पर रात्रि गस्त मे लगे जवान आर. संदीप वर्मा, आर. नरेन्द्र शर्मा व आर मुकेष शर्मा को हमराह लेकर बेरिगेट लगाकर घेराबंदी की गई  और उक्त लोडिग बुलेरो को रोककर चेक करते उसमे 70 पेटी देशी दुबारा शराब कीमती 175000 रूपये होना पाई गई। जिससे दो आरोपियो रामपाल पिता नन्दु रघुवंषी व ओमप्रकाष पिता रामेष्वर रघुवंषी नि0 बरदरी थाना पीथमपुर धार को गिरफ्तार किया गया तथा ज्ञात हुआ है कि आरोपी रामपाल रघुवंषी पूर्व मे भी अवैध शराब का परिवहन करते पकडाया जा चुका है जो करीब 15 दिन पूर्व ही जेल से छूटा है । आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि उक्त अवैध शराब कहां से लेकर आये थे और कहां ले जा रहे थे।

  उक्त आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है ।

नाबालिक वाहन चोर गिरोह, पुलिस थाना एमजीरोड की गिरफ्त में,

तीन नाबालिक आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख रूपए कीमत की 10 मोटर सायकल बरामद

इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016- उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा इन्दौर शहर में हो वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा नाबालिक वाहन चोर गिरोह के तीन नाबालिक आरोपियों 10 मोटर सायकल सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना एमजी रोड की टीम को मुखविर से सूचना मिली की तीन नाबालिक उम्र के लड़के नगर निगम शारदा कुंज पर हीरो पेशन गाड़ी लेकर आये हे और बेचने की फ़िराक में है । उक्त सुचना पर इंचार्ज थाना प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी व उनकी  टीम के साथ मोके पर पहचें, तो तीन नाबालिक उम्र के लड़के नगर निगम गेट पर चाय पीते हुए दिखे तो इंचार्ज थाना प्रभारी श्री रघुवंशी ने एक टीम को सादी ड्रेस में उन नाबलिको के पास गाड़ी के ग्राहक बनाकर पहुचाया तो टीम केसदस्य आपस में चर्चा करने लगे की बाइक खरीदनी है कोई सस्ती बाइक कहा मिलेगी पता करेगे। तीनो पुलिस कर्मी की बात उन नाबलिको ने सुनी तो उन तीनो में से एक नाबालिक आकर सुरेश कुशवाह से पूछने लगा की भैया आपको कौन सी बाइक खरीदनी है पुलिस कर्मी कुशवाह ने पूछा तुम कौन हो तो उस नाबालिक ने बोला बाइक खरीदनी हो तो बोलो सस्ते में दिलवा दूॅगा तो कुशवाहा ने कहा कि मुझे हीरो पेशन या पल्सर भी चलेगी नाबालिक चोर ने कहा कि तुम कोई सी वाईक कहो वह बाइक मिल जायेगी वह भी आधे भाव पर, लेकिन उसके कागज नहीं मिलेगें। गाडी के कागज तुमको ही बनवाने पड़ेगे, तो सुरेश कुशवाह ने हामी कर ली और उस चोर से कहा कि तुम बाइक मंगवालो उस चोर ने अपने अन्य साथीयो को बाइक समेत नगर निगम शारदा कुॅज पर ही बुलाया। जिस पर पुलिस टीम ने उन तीनो चोरो को गाड़ी के साथ मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उक्त चोरो से सखती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह तीनो निरंजनपुर व रुस्तम के बगीचे के रहने वाले है तथा लम्बे समय से वाहन चोरी के कार्य को अंजाम देते आ रहे है व इन्दौर शहर से चुराई गई गाडिया को इन्दौर शहर से बाहरी क्षेत्रोमें सस्ते दामो पर बेच देते थे लेकिन शहर में पुलिस द्वारा की जा रही सखती के कारण, गाड़िया नही बेच पा रहे थे इसी कारण वे जहॉ आम जनता की भीड़ जादा रहती है उस क्षेत्रो में लोगों को गाड़ी बेचने का प्रयास कर रहे थे और इसी प्रयास के दौरान व पुलिस के हाथ लग गए।
     
     पुलिस द्वारा तीनो नाबालिक आरोपियों के कब्जे से इन्दौर के अन्य थाना क्षेत्रो से चुराई गई 10 मोटर सायकल बरामद की गई है जिनकी कीमत लगभग करीब 6 लाख से अधिक है।
       उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज एमजी रोड़ श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि दिनेश त्रिपाठी सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन आरक्षक जव्हार सिंह जादौन आरक्षक सुरेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 91 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 06 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06  गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली चौक, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 505 विनोबा नगर निवासी योगेश पिता मनोहर लाल धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 06 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्धकार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 44 गिरफ्तारी तथा 139 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी तथा 139 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को 00.30 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर राजाशाही ढाबा दुधिया पावन हाउस के पास, खुडैल, इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर 215 आलोक नगर कनाडिया इंदौर निवासी यश शर्मा पिता जयदेव शर्मा को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2016 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होली चौक गूजरखेडा महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, जेजे स्कूल के सामने पीठ रोड महू निवासी राजू उर्फ राजेश पिता राधेश्याम यादव तथा जेजे स्कूल के सामने पीठ रोड महू निवासी राजेश उर्फ राका तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार रूपये कीमत की 90 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 


14 किलो 950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा साहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा कलदिनांक 05 अगस्त 2016 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोसायटी के सामने ग्राम कांकरिया से अवैध रूप से मोटर साइकिल से मादक पदार्थ डोंडा चूरा ले जाते हुये मिले ग्राम बसान्द्रा निवासी बनेसिंह पिता विश्रात सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 हजार रूपये कीमत का 14 किलो 950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।