Saturday, August 6, 2016

भारी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन करते दोनों आरोपी लोडिग बुलेरो सहित थाना बेटमा की गिरफ्त में


इंदौर दिनांक 06 अगस्त 2016 :- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह  द्वारा शहर में हो रही आपराधिक कृत्यों एवम् वारदातो की रोकथाम हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना बेटमा की टीम को वाहन चेकिग  के दौरान अवैध रूप से लोडिग बुलेरो गाडी मे भारी मात्रा मे शराब ले जाते दो व्यक्तियो को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।

       पुलिस थाना बेटमा को थाना क्षेत्र के घाटाबिल्लोद महू नीमच रोड पर चेकिग पाईट लगाया गया था चेकिग के दौरान सउनि सी एस मालवीय व प्रआर श्रवणसिंह परिहार को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धार की ओर से एक लोडिग बुलेरो एमपी-41 /जीए /1114 मे अवैध शराब लेकर आने वाली है।  जिस पर रात्रि गस्त मे लगे जवान आर. संदीप वर्मा, आर. नरेन्द्र शर्मा व आर मुकेष शर्मा को हमराह लेकर बेरिगेट लगाकर घेराबंदी की गई  और उक्त लोडिग बुलेरो को रोककर चेक करते उसमे 70 पेटी देशी दुबारा शराब कीमती 175000 रूपये होना पाई गई। जिससे दो आरोपियो रामपाल पिता नन्दु रघुवंषी व ओमप्रकाष पिता रामेष्वर रघुवंषी नि0 बरदरी थाना पीथमपुर धार को गिरफ्तार किया गया तथा ज्ञात हुआ है कि आरोपी रामपाल रघुवंषी पूर्व मे भी अवैध शराब का परिवहन करते पकडाया जा चुका है जो करीब 15 दिन पूर्व ही जेल से छूटा है । आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि उक्त अवैध शराब कहां से लेकर आये थे और कहां ले जा रहे थे।

  उक्त आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है ।

No comments:

Post a Comment