Sunday, August 7, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05  गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साकेत गार्डन के सामने, पलासिया इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर भरत पिता भागचंद को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल स्कूल परदेशीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें नंदा नगर इंदौर निवासी अभिजीत उर्फ रबडी पिता नारायण सिंह झाला को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 3700 रूपये कीमत की 06 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 07 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्नथाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, प्रजापत नगर इंदौर निवासी रणजीत पिता लल्लू पाल तथा प्रजापत नगर इंदौर निवासी अशोक पिता चिरजीव पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2016 को 19.55 बजे, चोइथराम सब्जी मण्डी फलमण्डी, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भीम नगर मल्टी राजेन्द्रनगर निवासी दिनेश पिता प्रहलाद खिची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।









No comments:

Post a Comment